• English
    • Login / Register

    अप्रैल 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: मार्च 31, 2025 03:00 pm । स्तुति

    • 167 Views
    • Write a कमेंट

    Upcoming cars in April 2025

    मार्च के महीने में लग्जरी ब्रांड की कई सारी नई गाड़ियां लॉन्च की गई, अब आने वाले अप्रैल महीने में मास-मार्केट ब्रांड की कई सारी एसयूवी कारें उतारी जा सकती हैं जिनमें मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार शामिल होगी और इसी महीने किआ की नई एमपीवी कार से भी पर्दा उठेगा। यहां हमनें अप्रैल 2025 में लॉन्च होने वाली कारों की लिस्ट तैयार की है जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है :- 

    मारुति ई विटारा  

    Maruti e Vitara

    अनुमानित लॉन्च : मिड-अप्रैल 2025

    अनुमानित कीमत : 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    मारुति ई विटारा को मार्च 2025 में लॉन्च किया जाना था, लेकिन इस गाड़ी की लॉन्चिंग में थोड़ी देरी हो गई है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार कुछ डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गई है, लेकिन इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट फिलहाल सामने आनी बाकी है। अनुमान है कि भारत में इसे अप्रैल 2025 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से रहेगा। 

    इसमें मस्क्युलर डिजाइन के साथ कई मॉडर्न एलिमेंट दिए गए हैं जिनमें थ्री-पीस एलईडी डीआरएल्स, एरो फ्रेंडली 18-इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट शामिल हैं। ई विटारा एसयूवी में 48.8 केडब्ल्यूएच और 61.1 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन दिए जाएंगे जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। 

    2025 किआ कैरेंस 

    2025 Kia Carens facelift

    अनुमानित शोकेस डेट :  25 अप्रैल 2025

    अनुमानित कीमत : 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

    2025 किआ कैरेंस फेसलिफ्ट से अप्रैल के आखिर में पर्दा उठेगा। नया अपडेट मिलने के चलते कैरेंस के एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें नए डिजाइन की डीआरएल्स, नया फ्रंट बंपर, अपडेटेड अलॉय व्हील्स और नई एलईडी टेललाइट शामिल होंगी। इस गाड़ी के इंटीरियर की झलक फिलहाल सामने नहीं आई है, अनुमान है कि इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल लेआउट के साथ कई एडवांस फीचर दिए जा सकते हैं। 

    2025 किआ कैरेंस में मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं जिनमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है। नई किआ कैरेंस का मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयोटा रुमियन से रहेगा। यह गाड़ी मारुति इन्विक्टो, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले में भी अच्छा ऑप्शन है। 

    फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन 

    Volkswagen Tiguan R-Line side profile

    कंफर्म लॉन्च डेट : 14 अप्रैल 2025

    अनुमानित कीमत : 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) 

    फोक्सवैगन न्यू जनरेशन टिग्वान के स्पोर्टी वर्जन 'आर-लाइन' को भारत में 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च करेगी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में बेची जाने वाली पिछली जनरेशन टिग्वान के मुकाबले टिग्वान आर-लाइन में ब्लैक एक्सेंट और 'आर' बैजिंग के साथ नई डिजाइन मिलेगी।

    केबिन के अंदर इसमें ऑल-ब्लैक कलर थीम के साथ रेड एक्सेंट दिए जाएंगे जो इसे स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाएंगे। टिग्वान आर-लाइन एसयूवी में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) के साथ 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। 

    2025 स्कोडा कोडिएक

    2025 Skoda Kodiaq

    अनुमानित लॉन्च डेट : 16 अप्रैल 2025

    अनुमानित कीमत : 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    स्कोडा ने कंफर्म किया है कि 2025 कोडिएक को भारत में अप्रैल के अंत में लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह गाड़ी दो वेरिएंट में लॉन्च की जा सकती है। न्यू जनरेशन कोडिएक की डिजाइन में कई हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं और इसका केबिन भी पहले से एकदम नया होगा। इस गाड़ी में कई नए फीचर भी दिए जाएंगे जिनमें 13-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, अपडेटेड एसी कंट्रोल डायल और नई सीट अपहोल्स्ट्री शामिल है। 2025 स्कोडा कोडिएक कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन मिल सकता है। 

    2025 बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज  

    2025 BMW 2 Series

    अनुमानित लॉन्च डेट : 20 अप्रैल 2025

    अनुमानित कीमत : 46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    बीएमडब्ल्यू ने न्यू जनरेशन 2 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय बाजार में अक्टूबर 2024 में पर्दा उठाया था और अब कंपनी इस नई एंट्री-लेवल सेडान कार को अप्रैल में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस गाड़ी में कई डिजाइन अपडेट दिए गए हैं जिनमें मॉडिफाइड किडनी ग्रिल, अपडेटेड 18-इंच अलॉय व्हील्स और नया एलईडी टेललाइट सिस्टम शामिल है। नई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज की लंबाई और चौड़ाई को भी क्रमशः 20 मिलीमीटर और 25 मिलीमीटर बढ़ा दिया गया है। 

    केबिन के अंदर इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग और पावर्ड फ्रंट रो सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं। 2025 बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज अंतरराष्ट्रीय वर्जन में कई सारे इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, अनुमान है कि भारत आने वाले मॉडल में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

    आप इनमें से कौनसी कार के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है, हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

    was this article helpful ?

    मारुति इ विटारा पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience