30 लाख रुपये से कम कीमत वाली ये 10 एसयूवी कार ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस, साल के आखिर तक होंगी लॉन्च
संशोधित: जनवरी 25, 2025 10:51 am | स्तुति | किया सिरोस
- 831 Views
- Write a कमेंट
इसमें महिंद्रा और मारुति की इलेक्ट्रिक कार समेत टाटा की पॉपुलर एसयूवी कारों के स्पेशल एडिशन मॉडल शामिल हैं
2025 ऑटो एक्सपो में कई सारी नई गाड़ियों को शोकेस होते देखा गया जिसमें कई एसयूवी कारें भी शामिल रहीं जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। यहां हमनें 30 लाख रुपये से कम बजट वाली एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है जिसे ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया तो चलिए इन पर नजर डालते हैं आगे :-
किआ सिरोस
संभावित शुरूआती कीमत : 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
किआ ने अपनी दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कार सिरोस से पर्दा उठा दिया है। यह गाड़ी कई सारे डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है। सिरोस को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। भारत में इस गाड़ी को 1 फरवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। सिरोस एसयूवी में यूनीक बॉक्सी स्टाइलिंग दी गई है। इस गाड़ी का केबिन फीचर लोडेड है जो इसे सेगमेंट की दूसरी कारों से हट कर दिखाता है। इसमें 1.5-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसकी सर्टिफाइड माइलेज 17.65 किमी/लीटर से लेकर 20.75 किमी/लीटर के बीच होगी।
मारुति सुजुकी ई विटारा
संभावित शुरूआती कीमत : 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया था। कंपनी ने फिलहाल इसकी लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। अनुमान है कि भारत में ई विटारा को मार्च 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी में 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्लूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। मारुति की इंटरनल टेस्टिंग के अनुसार, ई विटारा कार 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है।
यह भी पढ़ें : मारुति ई विटारा vs मारुति ग्रैंड विटारा: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन
टोयोटा अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट
संभावित शुरूआती कीमत : 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टोयोटा, ई विटारा कार का रिबैज्ड वर्जन अर्बन इलेक्ट्रिक बीईवी कॉन्सेप्ट भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। मारुति ई विटारा के मुकाबले इसकी डिजाइन में बदलाव किया गया है, हालांकि इन दोनों कार का इंटीरियर एक जैसा है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, फिक्सड ग्लास रूफ, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। अर्बन क्रूजर बीईवी कॉन्सेप्ट में ई विटारा वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन और फ्रंट-व्हील ड्राइवट्रेन सेटअप शामिल हैं।
टाटा सिएरा
संभावित शुरूआती कीमत : 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा मोटर्स ने सिएरा आईसीई वर्जन को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया था। इस गाड़ी की डिजाइन सिएरा ईवी के मुकाबले थोड़ी अलग है। अनुमान है कि टाटा सिएरा एसयूवी को 2025 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। अनुमान है कि इसमें हैरियर और सफारी वाला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस/280 एनएम) और 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया जा सकता है।
टाटा हैरियर बांदीपुर एडिशन और हैरियर ईवी
हैरियर बांदीपुर एडिशन संभावित कीमत : 19.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
हैरियर ईवी संभावित कीमत : 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा ने ऑटो एक्सपो 2025 में हैरियर इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन वर्जन और स्टील्थ एडिशन के साथ हैरियर बांदीपुर एडिशन से भी पर्दा उठाया है। टाटा हैरियर बांदीपुर एडिशन की प्राइस आने वाले हफ्तों में साझा की जा सकती है, जबकि हैरियर ईवी को मार्च के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। हैरियर बांदीपुर एडिशन को कर्नाटक में स्थित बांदीपुर नेशनल पार्क को ट्रिब्यूट देते हुए पेश किया गया है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।
जबकि, हैरियर ईवी स्टील्थ एडिशन में मैट ब्लैक शेड के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इस गाड़ी में स्टैंडर्ड हैरियर ईवी वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जाएंगे। हैरियर ईवी में ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप (500 एनएम) दिया जाएगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
टाटा सफारी बांदीपुर व स्टील्थ एडिशन
सफारी बांदीपुर एडिशन संभावित कीमत : 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
सफारी स्टील्थ एडिशन संभावित कीमत : 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
ऑटो एक्सपो 2025 में हैरियर के साथ टाटा सफारी के बांदीपुर और स्टील्थ एडिशन भी शोकेस किए गए। सफारी के इन दोनों एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, लेकिन इनकी फीचर लिस्ट और पावरट्रेन ऑप्शन को अपडेट नहीं किया गया है। वर्तमान में सफारी कार में 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) दिया गया है। इस गाड़ी में ड्यूल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। सफारी बांदीपुर एडिशन और सफारी स्टील्थ एडिशन की प्राइस से आने वाले हफ्तों में पर्दा उठ सकता है।
टाटा नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन
संभावित कीमत : 16.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
टाटा नेक्सन ईवी का बांदीपुर एडिशन भी ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया। इसमें ब्रॉन्ज एक्सटीरियर शेड के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं, साथ ही इसमें फ्रंट फेंडर पर 'एलिफेंट' बैजेज मिलते हैं। नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन में केबिन के अंदर खाकी कलर्ड सीट अपहोल्स्ट्री के साथ सीट हेडरेस्ट और फ्लोर मैट पर एलिफेंट मैस्कॉट एम्बॉसिंग की हुई है। नेक्सन ईवी बांदीपुर एडिशन में 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर (150 पीएस/215 एनएम) दी जाएगी जिसके जरिए यह गाड़ी 489 किलोमीटर की रेंज देगी।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई व बीई 6
महिंद्रा एक्सईवी 9ई कीमत : 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
महिंद्रा बीई 6 कीमत : 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
ऑटो एक्सपो 2025 में महिंद्रा ने अपनी दो नई कारों एक्सईवी 9ई और बीई 6 को शोकेस किया था। इस गाड़ी की फेज अनुसार टेस्ट ड्राइव शुरू हो गई है। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के टॉप वेरिएंट की बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी, जबकि इनकी डिलीवरी मार्च के आखिर में शुरू होगी। एक्सईवी 9ई और बीई 6 में दो बैटरी पैक ऑप्शन 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्लूएच दिए गए हैं जिसके जरिए यह गाड़ी 682 किलोमीटर की रेंज देगी।
यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई ये टॉप 10 सेडान कार, देखिए पूरी लिस्ट