ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई ये टॉप 10 सेडान कार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जनवरी 23, 2025 11:29 am । सोनू । मारुति डिजायर
- 279 Views
- Write a कमेंट
ऑटो एक्सपो 2025 का समापन हो चुका है। एक्सपो में सेडान कार के फैंस के लिए लिए भी कई प्रोडक्ट थे, जिनमें ना केवल मास-मार्केट बल्कि मर्सिडीज और पोर्श जैसे लग्जरी ब्रांड की सेडान कार शामिल थी। यहां हमनें 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस हुई टॉप 10 सेडान कार की लिस्ट बनाई है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
मारुति डिजायर अर्बन लक्स एडिशन
मारुति सुज़ुकी ने डिजायर अर्बन लक्स एडिशन से पर्दा उठाया है। इसमें रेगुलर मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। इसके एक्सटीरियर डिजाइन में सबसे ज्यादा बदलाव किए गए हैं, जिनमें ग्रिल के चारों ओर क्रोम सराउंडिंग, क्रोम फिनिश बॉडी साइड मोल्डिंग, और रियर बंपर पर क्रोम गार्निश शामिल है। इसकी फीचर लिस्ट और पावरट्रेन ऑप्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
नई स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस
ऑटो एक्सपो में स्कोडा के पवेलियन में नई ऑक्टाविया वीआरएस को शोकेस किया गया। भारत में इसे 2025 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। स्कोडा ऑक्टाविया वीआरएस में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 18-इंच अलॉय व्हील और बाहर की तरफ बूट लिप स्पॉइलर व केबिन में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है।
नई स्कोडा सुपर्ब
स्कोडा ने चौथी जनरेशन सुपर्ब को पहली बार भारत में शोकेस किया। मौजूदा मॉडल के मुकाबले न्यू जनरेशन सुपर्ब सेडान के एक्सटीरियर में कुछ अपडेट हुए हैं जबकि केबिन में सबसे ज्यादा बदलाव किए गए हैं जिससे यह ज्यादा प्रीमियम कार लग रही है। हालांकि इसके लॉन्च से जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, अगर इसे भारत में पेश किया जाता है तो यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है। 2025 सुपर्ब में 204 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है।
एमजी 7 ट्रॉफी
साइबरस्टर के अलावा एमजी 7 ट्रॉफी ने भी कंपनी के पवेलियन में अपनी ओर ध्यान खींचा। इसमें पतले एलईडी हेडलाइट के साथ शार्प बॉडी स्टाइल दी गई है। इसमें मल्टी-स्पोक 19-इंच अलॉय व्हील और एक्टिव बॉडी स्पॉइलर दिया गया है। एमजी 7 ट्रॉफी में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 265 पीएस की पावर और 405 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
एमजी आईएम 5 इलेक्ट्रिक सेडान
ऑटो एक्सपो 2025 में एमजी के बूथ पर आईएम 5 इलेक्ट्रिक सेडान को भी डिस्प्ले किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईएम मोटर्स सियाक ग्रुप की सहायक कंपनी है। एमजी आईएम 5 ईवी में मॉडर्न डिजाइन, सिंपल इंटीरियर, यॉक टाइप स्टीयरिंग व्हील, और डैशबोर्ड पर ट्रिपल डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी सर्टिफाइड रेंज 850 किलोमीटर तक है।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस और लॉन्च हुई टॉप एसयूवी कारों पर डालिए एक नजर
न्यू जनरेशन पोर्श पैनामेरा
अब बात करते हैं जर्मनी कार कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में.. ऑटो एक्सपो में पोर्श ने न्यू जनरेशन पैनामेरा लग्जरी सेडान से पर्दा उठाया। यह भारत में स्टैंडर्ड और जीटीएस वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 1.7 करोड रुपये और 2.33 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। जीटीएस वेरिएंट में 500 पीएस/600 एनएम 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इसके टॉप फीचर में 14-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड व पावर्ड सीटें शामिल है।
नई पोर्श टायकन
ऑटो एक्सपो में पोर्श ने फेसलिफ्ट टायकन इलेक्ट्रिक सेडान से भी पर्दा उठाया, जो भारत में दो वेरिएंट 4एस और टर्बो में उपलब्ध है। इसमें 89 केडब्ल्यूएच और 105 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 642 किलोमीटर तक है। 2025 टायकन में एम्बिएंट लाइटिंग, हेड्स-अप डिस्प्ले, 4-जोन ऑटोमैटिक एसी, वेंटिलेशन के साथ 14 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट और ट्रिपल स्क्रीन सेटअप शामिल है।
मर्सिडीज-बेंज सीएलए कॉन्सेप्ट
2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में मर्सिडीज-बेंज ने इलेक्ट्रिक सीएलए कॉन्सेप्ट को शोकेस किया। यह न्यू जनरेशन सीएलए सेडान पर बेस्ड होगी, जिसमें शानदार एक्सटीरियर और अपमार्केट इंटीरियर के साथ एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन सेटअप मिलेगा। इसके प्रोडक्शन वर्जन में सिंगल और ड्यूल-इलेक्ट्रिक मोटर ऑप्शन मिलेंगे, और इस कॉन्सेप्ट मॉडल की सर्टिफाइड रेंज 750 किलोमीटर बताई गई है।
मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी एएमजी लाइन
एक्सपो में हमें छठवीं जनरेशन ई-क्लास के एएमजी लाइन वेरिएंट को भी नजदीक से देखने का मौका मिला। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में स्पोर्टी डिजाइन टच, और 3-लीटर 6-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो 381 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी फीचर लिस्ट में 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट पैसेंजर के लिए 12.3-इंच डिस्प्ले, 4-जोन एसी, 17-स्पीकर बर्मस्टर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल है।
मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस
एक्सपो में मर्सिडीज-एएमजी एस 63 ई परफॉर्मेंस को भी शोकेस किया गया, जिसे स्पोर्टी डिजाइन और 4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ प्लग-इन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी में पेश किया गया है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 802 पीएस और 1430 एनएम है। यह प्योर ईवी मोड में भी चल सकती है और इसकी इलेक्ट्रिक रेंज केवल 33 किलोमीटर है। एस 63 एएमटी की कीमत 3.34 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
आपको इनमें से कौनसी कार ज्यादा पसंद आई? हमें कमेंट में बताएं।
यह भी पढ़ें: एमजी मैजेस्टर vs एमजी ग्लोस्टर: फोटो में देखिए दोनों एसयूवी कार के एक्सटीरियर डिजाइन में कितना है अंतर