• English
  • Login / Register

एमजी मैजेस्टर vs एमजी ग्लोस्टर: फोटो में देखिए दोनों एसयूवी कार के एक्सटीरियर डिजाइन में कितना है अंतर

प्रकाशित: जनवरी 22, 2025 11:22 am । सोनूएमजी ग्लॉस्टर

  • 122 Views
  • Write a कमेंट

मैजेस्टर में आगे और पीछे कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन साइड से ये ग्लोस्टर जैसी ही नजर आती है

एमजी मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी साइबरस्टर और आईएम5 जैसी शानदार कार को शोकेस किया है। इन्हीं के साथ एमजी की एक नई एसयूवी मैजेस्टर ने भी एक्सपो में सबका ध्यान खींचा है, जो इस सेगमेंट में एमजी की फ्लैगशिप कार होने वाली है। ऐसे में यहां हमनें एमजी मैजेस्टर और एमजी ग्लोस्टर का फोटो गैलरी के जरिए एक्सटीरियर डिजाइन का कंपेरिजन किया है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

आगे का डिजाइन

ग्लोस्टर में ज्यादा पारंपरिक हेडलाइट दी गई है जबकि मैजेस्टर में वर्टिकल स्टैक्ड 3-पोड प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है। दोनों एसयूवी कार की ग्रिल काफी बड़ी है लेकिन मैजेस्टर की ग्रिल ज्यादा चौड़ी और ज्यादा बड़ी है। इसमें ‘एमजी’ लोगो को सेंटर में रखा गया है, जिसमें आपको एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए रडार फीचर भी नजर आएगा।

साइड

साइड से देखने पर दोनों एमजी कार एक जैसी नजर आती है। मैजेस्टर और ग्लोस्टर दोनों में साइड में भारी क्लेडिंग, टेपर्ड रूफलाइन, और रियर विंडोलाइन पर शार्प अपस्टिक और मिलते-जुलते साइड फेंडर दिए गए हैं। 

दोनों एसयूवी कार में 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, लेकिन इनका डिजाइन अलग-अलग है। मैजेस्टर के अलॉय व्हील का डिजाइन ज्यादा स्पोर्टी है।

यह भी पढ़ें: किआ सिरोस डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू, 1 फरवरी 2025 को होगी लॉन्च

पीछे का डिजाइन

दोनों एसयूवी में वाइपर के साथ रियर विंडो और रूफ स्पॉइलर दिया गया है। इन दोनों में ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, लेकिन इनका डिजाइन अलग-अलग है।

मैजेस्टर में कनेक्टेड रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं, जबकि ग्लोस्टर में स्प्लिट टेललैंप्स दिए गए हैं जो एक क्रोम स्ट्रिप से आपस में कनेक्टेड है।

दोनों एसयूवी में एमजी ब्रांडिंग भी अलग-अलग है। मैजेस्टर में लाइट बार के ऊपर कंपनी का पूरा नाम लिखा हुआ है, जबकि ग्लोस्टर में ‘एमजी’ लोगो दिया गया है। ग्लोस्टर में मॉडल का नाम भी लिखा हुआ है, जो मैजेस्टर में मौजूद नहीं है।

इंजन

एमजी मैजेस्टर के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें एमजी ग्लोस्टर वाले इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं:

इंजन

2-लीटर डीजल

2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल

पावर

161 पीएस

215.5 पीएस

टॉर्क

373.5 एनएम

478.5 एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड एटी* 

8-स्पीड एटी*

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

प्राइस और कंपेरिजन

एमजी ग्लोस्टर की कीमत 39.56 लाख रुपये से 44.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है, वहीं एमजी मैजेस्टर की प्राइस 46 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

एमजी ग्लोस्टर का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, और जीप मेरेडियन से है, जबकि मैजेस्टर की टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर और स्कोडा कोडिएक से रहेगी।

यह भी पढ़ें: टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक वर्जन और पेट्रोल/डीजल वर्जन में कितना है अंतर? जानिए यहां

was this article helpful ?

एमजी ग्लॉस्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience