किआ सायरोस डीलरशिप्स पर पहुंचना हुई शुरू, 1 फरवरी 2025 को होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 21, 2025 06:44 pm । भानु । किया सिरोस
- 369 Views
- Write a कमेंट
किआ सायरोस को पहली बार जनता के सामने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। अब इस प्रीमियम सब 4 मीटर एसयूवी को आप अपने नजदीकी किआ डीलरशिप्स पर जाकर भी देख सकते हैं जो कि 1 फरवरी 2025 को लॉन्च होने से पहले यहां पहुंचना शुरू हो चुकी है। हमनें हमारे डीलरशिप सोर्सेज से इस कार की कुछ तस्वीरें हासिल की है जो आप आगे देख सकते हैं।
क्या कुछ आया नजर?
डिस्प्ले किया गया मॉडल फ्रॉस्ट ब्लू कलर में नजर आया है और इसी कलर में इसे डेब्यू के बाद से शोकेस किया जाता रहा है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, ओआरवीएम्स पर टर्न इंडिकेटर्स और एलईडी टेललाइट्स स्पॉट किए गए हैं मगर 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए राडार की हाउसिंग नहीं देखी गई है।
इसके टेलगेट पर 'टी-जीडीआई’ की बैजिंग नजर आई है जिससे ये पता चल रहा है कि डिस्प्ले की गई सायरोस में टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी देखा गया है।
इसके अलावा इसमें 12.3 इंच की टचस्क्रीन और इसी साइज की ड्राइवर डिस्प्ले भी देखी गई है मगर डिजिटल एसी कंट्रोल्स के लिए 5 इंच की स्क्रीन नजर नहीं आई है। इसमें फ्रंट सेंटर एसी वेंट्स के नीचे एसी कंट्रोल्स के लिए फिजिकल बटंस दिए गए हैं।
सायरोस के केबिन में लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ड्युअल टोन ब्लू और ग्रे केबिन थीम दी गई है। इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट्स के लिए बटन डोर पर दिए गए हैं और रियर विंडोज पर रीट्रेक्टेबल सनशेड्स दिए गए हैं। हालांकि,इसमें वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर नहीं देखे गए हैं।
इन सब चीजों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि शोकेस किया गया मॉडल इसका एचटीएक्स वेरिएंट हो सकता है जिसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बता दें कि यदि आपको इसके टॉप वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन चाहिए तो फिर यही वो वेरिएंट है। सायरोस एचटीएक्स प्लस और एचटीएक्स प्लस(ओ) वेरिएंट में भी उपलब्ध रहेगी जिन्हें इसके लाइनअप में एचटीएक्स वेरिएंट से उपर पोजिशन किया जाएगा। मगर इन वेरिएंट्स में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलेगा।
किआ सायरोस: पावरट्रेन ऑप्शंस
किआ सायरोस में किआ सोनेट की तरह 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
डीसीटी - ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
सोनेट और सेल्टोस की तरह इसमें 1.2-लीटर और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
किआ सिरोस की कीमत 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसके मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, और किआ सेल्टोस से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा इसकी टक्कर टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ और हुंडई वेन्यू जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार से भी रहेगी।
यह भी पढ़ें: हुंडई स्टारिया एमपीवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस