हुंडई स्टारिया एमपीवी ऑटो एक्सपो 2025 में हुई शोकेस
प्रकाशित: जनवरी 17, 2025 12:32 pm । shreyash । हुंडई स्टारिया
- 58 Views
- Write a कमेंट
- 7,9, और 11 सीटर लेआउट में उपलब्ध रहेगी हुंडई स्टारिया, 10.25 इंच टचस्क्रीन,64 कलर एंबिएंट लाइटिंग और एडीएएस जैसे मिलेंगे फीचर्स
- कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स स्ट्रिप,पिक्सलेटेड हेडलाइट्स और स्लाइडिंग डोर जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं इसके एक्सटीरियर में
- मिनिमल्स्टिक डैशबोर्ड दिया गया है इसके इंटीरियर में और 11 लोग बैठ सकते हैं इसमें
- मल्टीपल एयरबैग्स,रियर पार्किंग सेंसर और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 3.5 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें
- भारत में लॉन्च होने का कंफर्मेशन अभी बाकी
किआ कार्निवल के साइज की कार हुंडई स्टारिया को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया गया है। इस कार में 11 लोग आराम से बैठ सकते हैं जिसमें 4 रो सीटिंग कॉन्फिग्रेशन दिया गया है। कैसी दिखती है स्टारिया एमपीवी और क्या कुछ दिया गया है इसमें खास? जानिए आगे:
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन
हुंडई स्टारिया का डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है जिसमें बोनट की चौड़ाई तक फैली एलईडी स्ट्रिप के साथ बड़ी ग्रिल और बंपर पर पिक्सलेटेड पैटर्न वाली हेडलाइट्स दी गई है। इसके विंडोज पैनल कार्निवल की तरह काफी बड़े हैं और इसमें स्लाइडिंग डोर भी दिए गए हैं। इसके बैक पोर्शन में वर्टिकल पोजिशन वाली टेेललाइट्स दी गई है।
मिनिमल्स्टिक इंटीरियर
इसके डैशबोर्ड का डिजाइन काफी मिनिमल्टिक है और इसमें हुंडई क्रेटा जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। स्टारिया की चारों रो में 11 पैसेंजर्स बैठ सकते हैं। हुंडई इसे 7 और 9 सीटर कॉन्फिग्रेशन में भी पेश करेगी। इसके 7 सीटर वर्जन में दो 'रिलेक्सेशन' सीट्स दी गई है जो इलेक्ट्रॉनिकली रिक्लाइन हो जाती है और कार्गो स्पेस को फ्री रखने के लिए इन्हें आगे भी खिसकाया जा सकता है। इसके 9 सीटर वर्जन में सेकंड रो में स्वाइवल फंक्शन दिया गया है।
स्टारिया एमपीवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-कलर एंबिएंट लाइटिंग सेटअप और एक बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, एक रिवर्सिंग कैमरा और कई एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
स्टारिया एमपीवी में दो इंजन ऑप्शंस : 6-सिलेंडर 3.5-लीटर पेट्रोल (272 पीएस/331 एनएम) और 2.2-लीटर डीजल (177 पीएस/431 एनएम) दिए गए हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन भी मिलता है।
संभावित लॉन्च,कीमत और मुकाबला
हुंडई की ओर से भारत में स्टारिया एमपीवी को लॉन्च किया जाना कंफर्म करना बाकी है। यदि इसे भारत में लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 65 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रखी जा सकती है। भारत में इसका मुकाबला किआ कार्निवल से रहेगा।