• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2025 में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के साथ हुंडई आयनिक 9 और स्टारिया एमपीवी भी होगी शोकेस

प्रकाशित: जनवरी 15, 2025 01:47 pm । सोनूहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 271 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई आयनिक 9 और स्टारिया को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है

Hyundai Ioniq 9 And Hyundai Staria MPV To Be Showcased Alongside The Hyundai Creta Electric At The Bharat Mobility Global Expo 2025

हुंडई ने कुछ समय पहले कंफर्म किया था कि क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जाएगा। अब इस कोरियन कार कंपनी ने कहा है कि वह ऑटो एक्सपो 2025 में अपने ग्लोबल मॉडल हुंडई आयनिक 9 और हुंडई स्टारिया एमपीवी को भी शोकेस करेगी। हालांकि इन ग्लोबल मॉडल को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

जैसा कि हम पहले बता चुके हैं हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान 17 जनवरी को लॉन्च होगी। यह भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।

हुंडई क्रेटा ईवी का डिजाइन रेगुलर क्रेटा जैसा है, हालांकि इसमें कुछ अपडेट किए हैं जिनमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, एक्टिव एयर फ्लेप, नए एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील, और नए बंपर शामिल हैं।

केबिन में रेगुलर क्रेटा जैसा डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा, हालांकि इसमें नेवी ब्लू और ग्रे थीम के साथ नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग के पीछे ड्राइव सिलेक्टर स्टॉक मिलेगी। इसके सेंटर कंसोल का डिजाइन भी काफी साफ-सुथरा है।

फीचर लिस्ट की बात करें तो इसमें आईसीई पावर्ड क्रेटा की तरह 10.25-इंच टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई जाएगी। इनके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलेगा। इसकी आगे वाली दोनों सीट इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल है और वेंटिलेशन फंक्शन भी दिया गया है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए क्रेटा इलेक्ट्रिक में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलेंगे।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

42 केडब्ल्यूएच

51.4 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

390 किलोमीटर

470 किलोमीटर

पावर

135 पीएस

171 पीएस

टॉर्क

घोषणा होनी बाकी

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा बीई 6 और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2025 में कई इलेक्ट्रिक कारें शोकेस करेगी विनफास्ट

हुंडई आयनिक 9

एक्सटीरियर

Hyundai Ioniq 9 Breaks Cover, Offers A Claimed Range Of Up To 620 Km

हुंडई आयनिक 9 कंपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नवंबर 2024 में पर्दा उठा था। यह एक बड़ी 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। आयनिक 9 का डिजाइन किआ ईवी 9 से इंस्पायर्ड है, यह ईवी9 वाले ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिसे भारत में पिछले साल लॉन्च किया गया।

आगे की तरफ इसमें एक एलईडी लाइट बार दी गई है जिसमें कई पिक्सल जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं और दरवाजों पर एक ब्लैक स्ट्रिप दी गई है जो इसकी पूरी लंबाई तक फैली है। इसकी टेल लाइट में भी पिक्सल डिजाइन दी गई है जिन्हें एक-दूसरे के ऊपर वर्टिकल पोजिशन में रखा गया है। इसकी टेल लाइट भी कनेक्टेड है, हालांकि ये टेलगेट के ऊपर तक जा रही है।

इंटीरियर, फीचर और सेफ्टी

Hyundai Ioniq 9 Breaks Cover, Offers A Claimed Range Of Up To 620 Km

इसका केबिन ड्यूल-टोन कलर थीम में है और इसमें दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन और दूसरी इंस्ट्रूमेंट) दी गई है। इसमें पतले एसी वेंट्स और 6 व 7 सीटर ऑप्शन भी दिया गया है। 6 सीटर वर्जन में फर्स्ट और सेकंड रो में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट दी गई है, जिन्हें पूरी तरह से रिक्लाइन किया जा सकता है और एक मसाज फंक्शन भी दिया गया है।

Hyundai Ioniq 9 Breaks Cover, Offers A Claimed Range Of Up To 620 Km

फीचर लिस्ट की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 12.3-इंच डिस्प्ले, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल एंटीना दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और लेन कीप असिस्ट व कोलिशन मिटिगेशन असिस्ट जैसे कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं।

बैटरी पैक और रेंज

Hyundai Ioniq 9 Breaks Cover, Offers A Claimed Range Of Up To 620 Km

हुंडई आयनिक 9 को परफॉर्मेंस और लॉन्ग-रेंज दो वर्जन में पेश किया गया है, जिनमें पहले वर्जन के साथ दो ड्राइवट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। यहां देखिए इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के स्पेसिफिकेशन:

वेरिएंट

परफॉर्मेंस

लॉन्ग-रेंज

ऑल-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

बैटरी पैक

110.3 केडब्ल्यूएच

110.3 केडब्ल्यूएच

110.3 केडब्ल्यूएच

पावर

218 पीएस तक (फ्रंट/रियर एक्सल)

218 पीएस

95 पीएस (फ्रंट-एक्सल) / 218 पीएस (रियर-एक्सल)

टॉर्क

350 एनएम

350 एनएम

255 एनएम (रियर-एक्सल) / 350 एनएम (रियर-एक्सल)

डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज

घोषणा होनी बाकी

620 किलोमीटर

घोषणा होनी बाकी

आयनिक 9 350 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: टोयोटा, लेक्सस और बीवाईडी की ये कारें होंगी शोकेस

हुंडई स्टारिया एमपीवी

एक्सटीरियर

आयनिक 9 की तरह हुंडई स्टारिया एमपीवी में भी कई पिक्सल-डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें पतली एलईडी स्ट्रिप दी गई है जो एलईडी डीआरएल का काम करती है। इसके नीचे ब्राउन कलर फिनिश में हुंडई लोगो दिया गया है और ग्रिल में हनीकॉम्ब मैश डिजाइन दी गई है। ग्रिल के दोनों तरफ वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी हेडलाइट दी गई है जिन्हें पिक्सलेटेड डिजाइन दी गई है। स्टारिया में कार्निवल एमपीवी की तरह इलेक्ट्रिक स्लाइडिंग रियर डोर और 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें लंबी और वर्टिकल एलईडी टेल लाइट के साथ वर्टिकल एलिमेंट्स और टेलगेट पर बड़ा ग्लास दिया गया है, जो इसे टॉल-बॉय लुक देते हैं।

केबिन, फीचर और सेफ्टी

इसके केबिन मे 9 और 11 सीटर का ऑप्शन दिया गया है, और इसका डैशबोर्ड डिजाइन हुंडई क्रेटा जैसा है जिस पर पतले एसी वेंट्स और 10.25-इंच फ्री-स्टेंडिंग डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है, जिसका इंटरफेस क्रेटा जैसा जैसा ही है। हालांकि स्टारिया में नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 8-इंच टचस्क्रीन, और ऑटो एसी के लिए फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, बोस ऑडियो सिस्टम, और सभी सीट के लिए यूएसबी टाइप-ए चार्जिंग पोर्ट्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट, और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए गए हैं। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

पावरट्रेन

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में हुंडई स्टारिया एमपीवी कार में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

3.5-लीटर पेट्रोल इंजन

2.2-लीटर डीजल इंजन

पावर

272 पीएस

177 पीएस

टॉर्क

331 एनएम

431 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 8-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 8-स्पीड एटी

अगर हुंडई स्टारिया एमपीवी यहां लॉन्च होती है तो ये भारत में कंपनी की पहली एमपीवी कार होगी।

प्राइस और कंपेरिजन

अभी तक यह कंफर्म नहीं हुआ है कि हुंडई आयनिक 9 और स्टारिया भारत में लॉन्च होगी या नहीं। हालांकि अगर इन्हें यहां पर लॉन्च किया जाता है तो आयनिक 9 का मुकाबला किआ ईवी9 से रहेगा और इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं हुंडई स्टारिया की कीमत 35 लाख रुपये रखी जा सकती है और इसे किआ कार्निवल से सस्ती कार के तौर पर चुना जा सकेगा।

सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience