ऑटो एक्सपो 2025 में कई इलेक्ट्रिक कारें शोकेस करेगी विनफास्ट
प्रकाशित: जनवरी 14, 2025 01:50 pm । भानु । विनफास्ट vf3
- 776 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में डेब्यू करने का ऐलान किया है। ये वियतनामी कारमेकर इस ऑटो शो में कई तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को शोकेस करेगी जिसमें वीएफ3 और वीएफ9 जैसी कारें भी शामिल है। इसके अलावा इस शो में वीएफ7 से भी पर्दा उठाया जा सकता है जिसका हाल ही में टीजर जारी हुआ है। विनफास्ट के शोकेस होने वाले हर मॉडल पर डालिए एक नजर:
विनफास्ट वीएफ3
वीएफ3 एक छोटी 3 डोर एसयूवी है जिसकी लंबाई 3190 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2075 मिलीमीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 191 मिलीमीटर है। इसमें 18.64 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसकी दावाकृत रेंज 215 किलोमीटर है। इसमें सिंगल रियर एक्सल माउंटेड 43.5 पीएस/110 एनएम इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। फास्ट चार्जिंग की मदद से ये 36 मिनट में 10 से 70 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है।
विनफास्ट वीएफ9
विनफास्ट इस ऑटो इवेंट में अपनी बड़ी 7 सीटर वीएफ9 एसयूवी को भी शोकेस करेगी। इसकी लंबाई 5.1 मीटर है और इसका व्हीलबेस 3.1 मीटर है। साथ ही इसमें 183.5 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इस कार में 123 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसकी दावाकृत रेंज 531 किलोमीटर है। विनफास्ट ने इसमें ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया है और इसमें दिया गया ड्युअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप 408 पीएस की पावर और 620 एनएम का कंबाइंड आउटपुट देता है। डीसी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 35 मिनट में 10 से 70 प्रतिशत चार्ज की जा सकती है।
विनफास्ट वीएफ वाइल्ड
विनफास्ट ने वीएफ वाइल्ड कार को भी इस शो में शोकेस करने का ऐलान किया है। ये एक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक कॉन्सेप्ट है जो 5.3 मीटर लंबा और 1,997 मिलीमीटर चौड़ा है। इसके बेड को 5 से 8 फीट तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इसके कॉन्सेप्ट में फिक्सड पैनोरमिक ग्लास रूफ और डिजिटल ओआरवीएम दिए गए हैंं
विनफास्ट वीएफ7
हमारा मानना है कि वीएफ7 एसयूवी भी विनफास्ट के पवेलियन में नजर आ सकती है। ये एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी लंबाई 4,545 मिलीमीटर है और इसका व्हीलबेस 2480 मिलीमीटर लंबा है। इसमें 59.6 केडब्ल्यूएच और 75.3 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में ये फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शंस में उपलब्ध है।