• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2025 में विनफास्ट की शोकेस हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जनवरी 21, 2025 01:59 pm । स्तुतिविनफास्ट वीएफ6

  • 801 Views
  • Write a कमेंट

विनफास्ट ने कंफर्म किया है कि वह वीएफ 6 और वीएफ 7 कार को दिवाली 2025 पर लॉन्च करेगी

VinFast At Auto Expo 2025: 6 Electric SUVs And 1 Electric Pickup Truck Concept Showcased

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई सारी नई कारों को शोकेस होते देखा गया। इस दौरान वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने भी अपनी कई सारी नई गाड़ियों से पर्दा उठाया है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी सात कारों को डिस्प्ले किया है जिनमें से दो मॉडल्स को दिवाली 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। यदि आप ऑटो एक्सपो 2025 में जा रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि विनफास्ट ने अपनी कौनसी कारें शोकेस की हैं तो यहां देख सकते हैं :- 

विनफास्ट वीएफ 3

VinFast VF 3

विनफास्ट वीएफ 3 कंपनी के ग्लोबल लाइनअप की सबसे छोटी कार है जिसका भारत में मुकाबला एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा। इस स्मॉल 2-डोर इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन बॉक्सी है। इस गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, 10-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं। वीएफ3 अंतरराष्ट्रीय वर्जन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 43.5 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देती है। अनुमान है कि वीएफ3 भारत की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।   

विनफास्ट वीएफ 6

VinFast VF 6

वीएफ 6 विनफास्ट के लाइनअप की भारत आने वाली पहली कार होगी जिसे दिवाली 2025 पर लॉन्च किया जाएगा। वीएफ6 एक इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसकी स्लीक बॉडी स्टाइल है। यह गाड़ी 5-सीटर लेआउट में आएगी। इसमें 12.9-इंच टचस्क्रीन, हेडअप डिस्प्ले (एचयूडी), और हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इस एसयूवी कार में सिंगल बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 410 किलोमीटर तक की सर्टिफाइड रेंज देगी। 

विनफास्ट वीएफ 7

VinFast VF 7

विनफास्ट वीएफ 7 कंपनी की दूसरी कार है जिसे दिवाली 2025 पर लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी में दो बैटरी पैक ऑप्शन और ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) सेटअप ऑप्शनल दिया गया है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर है। विनफास्ट वीएफ 7 कार में 15-इंच की टचस्क्रीन, पैनोरमिक ग्लास रूफ और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किआ ईवी 6 से रहेगा। 

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस और लॉन्च हुई टॉप एसयूवी कारों पर डालिए एक नजर

विनफास्ट वीएफ 8

VinFast VF 8

विनफास्ट वीएफ 8 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। वीएफ 8 अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 87.7 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 457 किलोमीटर की रेंज देती है। इस इलेक्ट्रिक कार में पैनोरमिक सनरूफ, 15.6-इंच टचस्क्रीन, 11 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। अनुमान है कि विनफास्ट वीएफ 8 इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 60 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।  

विनफास्ट वीएफ 9

VinFast VF 9

विनफास्ट वीएफ 9 कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 123 केडब्लूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 531 किलोमीटर है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 408 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देती है। इस गाड़ी में 11 एयरबैग, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 15.6 इंच का टचस्क्रीन और 14 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। सेगमेंट में वीएफ 9 कार का मुकाबला किआ ईवी9 और बीएमडब्ल्यू आईएक्स से रहेगा। 

विनफास्ट वीएफ ई34

VinFast VF e34 Front Left Side

विनफास्ट वीएफ ई34 को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। कंपनी ने फिलहाल इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। इस गाड़ी में 41.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 319 किलोमीटर की रेंज तय करती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस की पावर जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 10-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। 

विनफास्ट वीएफ वाइल्ड कॉन्सेप्ट

VinFast VF  Wild Concept

विनफास्ट ने वीएफ वाइल्ड इलेक्ट्रिक पिकअप कॉन्सेप्ट को भी शोकेस किया है जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में जनवरी 2024 में पर्दा उठा था। वीएफ वाइल्ड का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर यह है कि इसके ट्रक बेड को रियर सीटों को फोल्ड करके पांच से आठ फीट में एक्सपेंड किया जा सकता है। ऑटो एक्सपो 2025 में यह गाड़ी पैनोरमिक सनरूफ और डिजिटल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) जैसे फीचर के साथ नजर आई है। 

was this article helpful ?

विनफास्ट वीएफ6 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience