• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (3 से 7 फरवरी): मारुति एरीना कार और होंडा अमेज की प्राइस में इजाफा, विनफास्ट वीएफ 3 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, और बहुत कुछ

संशोधित: फरवरी 10, 2025 11:41 am | सोनू | महिंद्रा बीई 6

  • 203 Views
  • Write a कमेंट

Weekly Wrap-Up

पिछले सप्ताह महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी, वहीं कुछ मारुति कार की कीमत में इजाफा हुआ। उसी दौरान वियतनामी कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की, और दो बड़ी कंपनियों के बीच पार्टनरशिप हुई। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए बीते सप्ताह की टॉप कार न्यूज:

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई के सभी वेरिएंट की प्राइस से उठा पर्दा, टेस्ट ड्राइव हुई शुरू

Mahindra BE 6 and XEV 9e full prices out

पिछले सप्ताह महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार: बीई6 और एक्सईवी 9 के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी कर दी और कंपनी ने बीई 6 के दो नए वेरिएंट व एक्सईवी 9ई का एक नया वेरिएंट भी पेश किया। इसके अलावा इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी की अब देशभर में टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो चुकी है, और इनकी बुकिंग जल्द ही शुरू होगी।

निसान मैग्नाइट का अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक्सपोर्ट शुरू

Nissan Magnite facelift front

हाल ही में निसान ने लेफ्ट-हैंड ड्राइव मैग्नाइट एसयूवी का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट शुरू किया है, जिसका डिजाइन, फीचर, और इंजन ऑप्शन भारतीय मॉडल वाले ही हैं। इसके अलावा कंपनी ने भारत में नई मैग्नाइट की कीमत में भी इजाफा किया है।

रेनो शोरूम में बड़े बदलाव

Renault India's new’R store in Ambattur, Chennai

रेनो ने भारत में अपनी नई पहचान के साथ पहला शोरूम खोला है। यह शोरूम चेन्नई में खोला गया है, जिसमें मॉडर्न डिजाइन के साथ बेहतर कस्टमर एक्सटीरियंस को हाइलाइट किया गया है। आने वाले सालों में यह नया लुक सभी मौजूदा रेनो शोरूम में भी देखने को मिलेगा।

जापान में मेड-इन-इंडिया जिम्नी की बुकिंग हुई बंद

Maruti Jimny

हाल ही में मेड-इन-इंडिया मारुति सुज़ुकी जिम्नी को जापान में ‘जिम्नी नोमेड’ नाम से लॉन्च किया गया था, जिसे 2 दो नए कलर, दो अतिरिक्त फीचर, और कुछ डिजाइन अपडेट के साथ पेश किया गया। अब ज्यादा डिमांड के चलते सुजुकी ने इसकी बुकिंग बंद कर दी है और कंपनी का पूरा फोकस ग्राहकों को इसकी डिलीवरी देने पर है।

भारत में टेस्ट ड्राइव के लिए स्कोडा ने जेप्टो के साथ की पार्टनरशिप

Skoda Kylaq to be delivered by Zepto from February 8

कायलाक एसयूवी कार की टेस्ट ड्राइव के लिए स्कोडा ने जेप्टो के साथ पार्टनरशिप की है। जेप्टो के 10 मिनट डिलीवरी मॉडल के साथ ग्राहक घर बैठे ही टेस्ट ड्राइव बुक कर सकेंगे।

फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई प्री-बुकिंग शुरू

Volkswagen Golf GTI

जल्द फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में पेश किया जाएगा और अब कुछ डीलरशिप ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस स्पोर्टी हैचबैक कार में अग्रेसिव डिजाइन, मॉडर्न फीचर, और पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, और इसकी केवल कुछ ही यूनिट उपलब्ध होंगी।

होंडा अमेज की कीमत में इजाफा

Honda Amaze prices hiked for the first time

होंडा ने नई अमेज की लॉन्च के बाद पहली बार कीमत बढ़ाई है।

रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II भारत में लॉन्च

Rolls Royce Ghost Series II

रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी शुरूआती कीमत 8.95 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं, जबकि पहले की तरह वी12 इंजन को बरकरार रखा गया है। नई रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है।

विनफास्ट वीएफ 3 का भारत में लॉन्च कंफर्म

VinFast VF 3 India Launch Confirmed In 2026

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी विनफास्ट आने वाले वर्षों में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी वीएफ 3 को भारत में पेश करेगी। इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि वह भारत में इस फेस्टिवल सीजन पर वीएफ 6 और वीएफ 7 को उतारेगी।

मारुति एरीना कार की प्राइस में इजाफा

Prices Of Maruti Celerio, Alto K10, Dzire, Swift, Brezza, And Eeco Hiked By Up To Rs 32,500

मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ एरीना कार की प्राइस में इजाफा किया है, जिसमें सेलेरियो, ऑल्टो के10, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, और ईको शामिल है, जिसमें वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग कीमत बढ़ाई गई है। वहीं वैगनआर, एस-प्रेसो, और अर्टिगा जैसे कुछ मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

होंडा की कारें ई20 फ्यूल सपोर्ट करेंगी

All Honda Cars Are Now e20 Compliant

होंडा ने कहा है कि मौजूदा होंडा अमेज, होंडा एलिवेट, और सेकंड जनरेशन अमेज समेत उसकी सभी कारें ई20 नॉर्म्स के अनुकुल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 जनवरी 2009 के बाद बनी सभी होंडा कार ई20 फ्यूल सपोर्ट करती हैं।

हुंडई क्रेटा की बिक्री में इजाफा

Creta All time high sales

पिछले सप्ताह हुंडई क्रेटा की बिक्री में इजाफा हुआ, हालांकि क्रेटा की कुल सेल्स में आईसीई, एन-लाइन, और इलेक्ट्रिक वर्जन सभी की बिक्री शामिल है। हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ने सालाना आधार पर बिक्री में 40 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, जबकि मंथली सेल्स 50 प्रतिशत तक बढ़ी है।

एमजी एस्टर का 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद

MG Astor's 1.3-litre turbo-petrol engine discontinued

हाल ही में एमजी ने एस्टर का 2025 मॉडल उतारा है, और इसकी प्राइस लिस्ट को भी अपडेट किया है। इसके अलावा कंपनी ने अब इस एसयूवी कार में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देना बंद कर दिया है। 2025 एस्टर के मिड वेरिएंट शाइन और सिलेक्ट में कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। वहीं इसका पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट भी पहले से काफी सस्ता हो गया है, जबकि सेफ्टी भी बेहतर हुई है।

was this article helpful ?

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience