पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (3 से 7 फरवरी): मारुति एरीना कार और होंडा अमेज की प्राइस में इजाफा, विनफास्ट वीएफ 3 की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, और बहुत कुछ
संशोधित: फरवरी 10, 2025 11:41 am | सोनू | महिंद्रा बीई 6
- 203 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी, वहीं कुछ मारुति कार की कीमत में इजाफा हुआ। उसी दौरान वियतनामी कंपनी ने अपने नए प्रोडक्ट की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की, और दो बड़ी कंपनियों के बीच पार्टनरशिप हुई। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए बीते सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई के सभी वेरिएंट की प्राइस से उठा पर्दा, टेस्ट ड्राइव हुई शुरू
पिछले सप्ताह महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार: बीई6 और एक्सईवी 9 के सभी वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी कर दी और कंपनी ने बीई 6 के दो नए वेरिएंट व एक्सईवी 9ई का एक नया वेरिएंट भी पेश किया। इसके अलावा इन दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी की अब देशभर में टेस्ट ड्राइव भी शुरू हो चुकी है, और इनकी बुकिंग जल्द ही शुरू होगी।
निसान मैग्नाइट का अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक्सपोर्ट शुरू
हाल ही में निसान ने लेफ्ट-हैंड ड्राइव मैग्नाइट एसयूवी का अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एक्सपोर्ट शुरू किया है, जिसका डिजाइन, फीचर, और इंजन ऑप्शन भारतीय मॉडल वाले ही हैं। इसके अलावा कंपनी ने भारत में नई मैग्नाइट की कीमत में भी इजाफा किया है।
रेनो शोरूम में बड़े बदलाव
रेनो ने भारत में अपनी नई पहचान के साथ पहला शोरूम खोला है। यह शोरूम चेन्नई में खोला गया है, जिसमें मॉडर्न डिजाइन के साथ बेहतर कस्टमर एक्सटीरियंस को हाइलाइट किया गया है। आने वाले सालों में यह नया लुक सभी मौजूदा रेनो शोरूम में भी देखने को मिलेगा।
जापान में मेड-इन-इंडिया जिम्नी की बुकिंग हुई बंद
हाल ही में मेड-इन-इंडिया मारुति सुज़ुकी जिम्नी को जापान में ‘जिम्नी नोमेड’ नाम से लॉन्च किया गया था, जिसे 2 दो नए कलर, दो अतिरिक्त फीचर, और कुछ डिजाइन अपडेट के साथ पेश किया गया। अब ज्यादा डिमांड के चलते सुजुकी ने इसकी बुकिंग बंद कर दी है और कंपनी का पूरा फोकस ग्राहकों को इसकी डिलीवरी देने पर है।
भारत में टेस्ट ड्राइव के लिए स्कोडा ने जेप्टो के साथ की पार्टनरशिप
कायलाक एसयूवी कार की टेस्ट ड्राइव के लिए स्कोडा ने जेप्टो के साथ पार्टनरशिप की है। जेप्टो के 10 मिनट डिलीवरी मॉडल के साथ ग्राहक घर बैठे ही टेस्ट ड्राइव बुक कर सकेंगे।
फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई प्री-बुकिंग शुरू
जल्द फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई को भारत में पेश किया जाएगा और अब कुछ डीलरशिप ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस स्पोर्टी हैचबैक कार में अग्रेसिव डिजाइन, मॉडर्न फीचर, और पावरफुल टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, और इसकी केवल कुछ ही यूनिट उपलब्ध होंगी।
होंडा अमेज की कीमत में इजाफा
होंडा ने नई अमेज की लॉन्च के बाद पहली बार कीमत बढ़ाई है।
रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II भारत में लॉन्च
रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी शुरूआती कीमत 8.95 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए हैं, जबकि पहले की तरह वी12 इंजन को बरकरार रखा गया है। नई रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है।
विनफास्ट वीएफ 3 का भारत में लॉन्च कंफर्म
वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी विनफास्ट आने वाले वर्षों में अपनी छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी वीएफ 3 को भारत में पेश करेगी। इससे पहले कंपनी ने घोषणा की थी कि वह भारत में इस फेस्टिवल सीजन पर वीएफ 6 और वीएफ 7 को उतारेगी।
मारुति एरीना कार की प्राइस में इजाफा
मारुति सुजुकी ने अपनी कुछ एरीना कार की प्राइस में इजाफा किया है, जिसमें सेलेरियो, ऑल्टो के10, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, और ईको शामिल है, जिसमें वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग कीमत बढ़ाई गई है। वहीं वैगनआर, एस-प्रेसो, और अर्टिगा जैसे कुछ मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
होंडा की कारें ई20 फ्यूल सपोर्ट करेंगी
होंडा ने कहा है कि मौजूदा होंडा अमेज, होंडा एलिवेट, और सेकंड जनरेशन अमेज समेत उसकी सभी कारें ई20 नॉर्म्स के अनुकुल हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 जनवरी 2009 के बाद बनी सभी होंडा कार ई20 फ्यूल सपोर्ट करती हैं।
हुंडई क्रेटा की बिक्री में इजाफा
पिछले सप्ताह हुंडई क्रेटा की बिक्री में इजाफा हुआ, हालांकि क्रेटा की कुल सेल्स में आईसीई, एन-लाइन, और इलेक्ट्रिक वर्जन सभी की बिक्री शामिल है। हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ने सालाना आधार पर बिक्री में 40 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है, जबकि मंथली सेल्स 50 प्रतिशत तक बढ़ी है।
एमजी एस्टर का 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बंद
हाल ही में एमजी ने एस्टर का 2025 मॉडल उतारा है, और इसकी प्राइस लिस्ट को भी अपडेट किया है। इसके अलावा कंपनी ने अब इस एसयूवी कार में 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन देना बंद कर दिया है। 2025 एस्टर के मिड वेरिएंट शाइन और सिलेक्ट में कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। वहीं इसका पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट भी पहले से काफी सस्ता हो गया है, जबकि सेफ्टी भी बेहतर हुई है।