• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई भारत में होगी लॉन्च, कुछ डीलरशिप्स पर बुकिंग भी हुई शुरू

प्रकाशित: फरवरी 05, 2025 06:38 pm । भानुफॉक्सवेगन गोल्फ जीटीआई

  • 131 Views
  • Write a कमेंट

Volkswagen Golf GTI

  • चुनिंदा डीलरशिप्स पर चल रही है गोल्फ जीटीआई की बुकिंग 
  • सूत्रों के अनुसार गोल्फ जीटीआई की केवल 250 यूनिट्स ही की जा सकती है पेश
  • मेट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स के साथ अग्रेसिव और बोल्ड है इसका एक्सटीरियर डिजाइन,18 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स और ड्युअल एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है इसमें
  • मैटेलिक पैडल्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम और जीटीआई लोगो के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है इसमें 
  • 245 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क देने वाला 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें
  • 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी शुुरूआती कीमत

फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी जो कि फोक्सवैगन की कारें पसंद करने वालों का एक सपना होता है। गोल्फ जीटीआई को पूरी तरह से इंपोर्ट करके यहां बेचा जाएगा और सूत्रों के अनुसार इसकी केवल 250 यूनिट्स ही उपलब्ध रह सकती है। इसके अलावा फोक्सवैगन की कुछ डीलरशिप्स पर गोल्फ जीटीआई की बुकिंग शुरू हो चुकी है। 

गोल्फ जीटीआई डिजाइन 

Volkswagen Golf GTi Front View

गोल्फ जीटीआई एक स्पोर्टी हैचबैक है जिसको पहली बार देखने पर ही एक दमदार सी वाइब आती है और इसका सिग्नेचर फोक्सवैगन डिजाइन भी मेंटेन हुआ है। इसमें मेट्रिक्स ​एलईडी हेडलाइट्स, सेंटर में फोक्सवैगन के लोगो के साथ स्लीक ग्रिल और हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ अग्रेसिव फ्रंट बंपर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 18 इंच के 'रिचमंड' अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिनके साथ 19 इंच के अलॉय व्हील्स का भी ऑप्शन रखा गया है। साथ ही इसमें स्पोर्टी डिफ्यूजर और रियर में ड्युअल एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है। एक स्पोर्टी हैचबैक होने के नाते इसकी ग्रिल ,फेंडर और टेलगेट पर 'जीटीआई' की बैजिंग दी गई है। 

केबिन और फीचर्स

Volkswagen Golf GTi DashBoard

गोल्फ जीटीआई स्पोर्ट्स में ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है जिसमें लेयर्ड डिजाइन वाला डैशबोर्ड और टार्टन क्लैड स्पोर्ट्स सीट्स दी गई है। इसके अलावा इसमें मैटेलिक पैडल और 'जीटीआई' की बैजिंग के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ ही इसमें जीटीआई स्पेसिफिक फुल डि​जिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर और 12.9 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन्स,ऑटो एसी,वायरलेस फोन चार्जर और एंबिएंट लाइटिंग दी गई है। 

245 पीएस पावरफुल इंजन मिलेगा इस हैचबैक में 

Volkswagen Golf GTi Exterior Image

गोल्फ जीटीआई में 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 245 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन के साथ 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 5.9 सेकंड्स का समय लगेगा और इसकी टॉप स्पीडइ 250 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

संभावित कीमत और कंपेरिजन

गोल्फ जीटीआई करे पूरी तरह से इंपोर्ट करके यहां बेचा जाएगा और इसकी शुरूआती कीमत 52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पैन इंडिया रखी जा सकती है। भारत में गोल्फ जीटीआई का मुकाबला मिनी कूपर एस से रहेगा। 

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन गोल्फ जीटीआई पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience