• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा ने जनवरी 2025 में तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, पहली बार 18,500 यूनिट से ज्यादा रही सेल्स

प्रकाशित: फरवरी 07, 2025 06:38 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

  • 59 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा की मासिक ग्रोथ करीब 50 प्रतिशत दर्ज रही है

Creta All time high sales

हुंडई क्रेटा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और जनवरी 2025 में इसने अब तक की सबसे ज्यादा 18,522 यूनिट बिक्री का आंकड़ा हासिल किया। पिछले साल के मुकाबले इस एसयूवी कार की बिक्री 40 प्रतिशत बढ़ी है। हालांकि इस सेल्स में आईसीई पावर्ड क्रेटा, क्रेटा एन-लाइन और हाल ही में लॉन्च हुई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बिक्री शामिल है।

हुंडई क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक डिजाइन

Hyundai Creta Electric Front

हुंडई ने इन दोनों एसयूवी कार के आगे और पीछे के डिजाइन को एक-दूसरे से काफी अलग रखा है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में क्रेटा एन लाइन की तरह पिक्सलेटेड ग्रिल के साथ एक्टिव एयर फ्लेप दिए गए हैं, जबकि रेगुलर क्रेटा कार में बड़ी ब्लैक ग्रिल दी गई है। क्रेटा के सभी मॉडल के लाइटिंग एलिमेंट्स एक जैसे हैं।

साइड से देखने पर ईवी और रेगुलर आईसीई पावर्ड क्रेटा की पहचान करना थोड़ा मुश्किल है, हालांकि यहां पर ईवी वर्जन में ब्लैक रूफ रेल्स और ओआरवीएम दिए गए हैं, जबकि स्टैंडर्ड क्रेटा में सिल्वर रूफ रेल्स के साथ बॉडी कलर में ओआरवीएम दिए गए हैं।

पीछे वाले हिस्से की बात करें तो यहां पर भी रेगुलर क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक दोनों में एक जैसे ही लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं, हालांकि यहां पर इनके बंपर और स्किड प्लेट में बदलाव किए गए हैं।

Hyundai Creta Electric Cabin

क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक दोनों का केबिन डिजाइन एक जैसा है और इनमें ड्यूल-टोन केबिन थीम दी गई है। इनके स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन अलग-अलग है, क्रेटा इलेक्ट्रिक में थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

हुंडई क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक: फीचर और सेफ्टी

Hyundai Creta

क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक दोनों में ही अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं, जिनमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले (एक ड्राइवर और एक इंफोटेनमेंट), रियर वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन ऑटो एसी, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में को-ड्राइवर सीट के लिए बोस मोड और व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शन भी दिया गया है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों हुंडई कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए गए हैं, और इनमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है, जिसके तहत क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

हुंडई क्रेटा और क्रेटा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

आईसीई पावर्ड क्रेटा कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड सीवीटी

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल/एटी

माइलेज 

17.4 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 17.7 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

18.4 किलोमीटर प्रति लीटर

21.8 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 19.1 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी)

क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी

42 केडब्ल्यूएच

51.4 केडब्ल्यूएच

पावर

135 पीएस

171 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

200 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

390 किलोमीटर

473 किलोमीटर

हुंडई क्रेटा ईवी की दोनों बैटरी डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 58 मिनट लगते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs महिंद्रा बीई 6: कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Creta rear

हुंडई क्रेटा की कीमत 11.11 लाख रुपये से 20.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, और मारुति ग्रैंड विटारा से है।

हुंडई क्रेटा एन लाइन की प्राइस 16.93 लाख रुपये से 20.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 18 लाख रुपये से 24.38 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी, और महिंद्रा बीई 6 से है।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience