• English
  • Login / Register

रेनो अपने शोरूम्स की बदलेगी रूपरेखा, चेन्नई में पहला नया आर आउटलेट भी किया शुरू

प्रकाशित: फरवरी 05, 2025 02:08 pm । भानु

  • 40 Views
  • Write a कमेंट

Renault India's new’R store in Ambattur, Chennai

  • भारत में पहला शोरूम है कंपनी का जिसके साथ ब्रांड की नई पहचान की गई है पेश
  • नया ब्लैक एक्सटीरियर डिजाइन और व्हाइट 2डी रेनो लोगो दिया गया है यहां 
  • ड्युअल टोन थीम और मॉर्डन लाइटिंग और सीटिंग एलिमेंट्स भी ​है मौजूद
  • नए आउटलेट के दायरे में ही रहेगा कस्टमर सर्विस एरिया
  • नई पहचान के तहत 2025 में 100 मौजूदा शोरूम्स को किया जाएगा अपडेट
  • इनके अलावा आउटलेट्स को 2026 तक करा जाएगा तब्दील

2021 में रेनो ग्रुप ने अपनी ग्लोबल आइडेंटिटी को बदला था और कंपनी ने अपनी पहचान बदलने के लिए नया 2 डी लोगो भी पेश किया था। अब 2025 में कंपनी ने भारत में अपनी नई पहचान के साथ पहला शोरूम खोला है जो कि चेन्नई स्थित अंबतुर में खोला गया है। इस नए शोरूम के तहत ही कंपनी अपने नए शोरूम्स की झलक दिखा रही है। मौजूदा आउटलेट्स से कितना अलग है ये नया आउटलेट? जानिए आगे:

क्या है अलग?

Renault India's new’R store in Ambattur, Chennai
Renault India's new’R store in Ambattur, Chennai

रेनो का नया आर स्टोर अंबतुर मे स्थित है जिसका एक्सटीरियर और इंटीरियर नया और अलग है। इसके बाहर रेनो का नया 2डी रेनो लोगो दिया गया है जिसका व्हाइट और ब्लैक कलर की फिनिशिंग दी गई है। इसके इंटीरियर में ब्लैक और ब्रॉन्ज टाइप फिनिशिंग के साथ ड्युअल थीम दी गई है और साथ ही यहां मॉर्डन लाइटिंग भी दी गई है। यहां कंपनी की कारों को ब्राइट लाइट्स के नीचे पोजिशन किया गया है ताकी कस्टमर्स इन्हें चारो ओर से देख सके। यहां कस्टमर लाउंज और सेल्स एग्जिक्यूटिव ऑफिस जैसे कस्टमर सर्विस एरिया शोरूम परिसर में ही मौजूद है। कंपनी ने यहां अर्बन लाइटिंग और सीटिंग एलिमेंट्स की भी व्यवस्था की है जिससे कस्टमर्स को अच्छा कार खरीदने का एक्सपीरियंस मिलेगा। 

मौजूदा शोरूम्स का क्या होगा?

रेनो इंडिया ने अपनी नई विजुअल आइडेंटिटी के साथ 2025 तक अपने 100 शोरूम्स को बदल देगी। बाकी बचे शोरूम्स को 2026 तक बदल दिया जाएगा। 

भारत में रेनो 

रेनो के भारत में करीब 380 सेल्ट आउटलेट्स और 450 से ज्यादा सर्विस आउटलेट्स मौजूद है। भारत में कंपनी की इस समय तीन कारें बिक्री के लिए उपलब्ध है जिसमें ​रेनो क्विड हैचबैक,रेनो ट्राइबर एमपीवी और रेनो काइगर सब कॉम्पैक्ट एसयूवी शामिल है। रेनो आने वाले समय में ट्राइबर और काइगर को अपडेट करेगी जिन्हें इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। 2026 तक कंपनी की ओर से डस्टर का 7 सीटर वर्जन भी पेेश किया जाएगा। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience