• English
    • Login / Register

    रॉल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.95 करोड़ रुपये से शुरू

    संशोधित: फरवरी 06, 2025 03:10 pm | भानु | रोल्स-रॉयस घोस्ट

    • 317 Views
    • Write a कमेंट

    Rolls Royce Ghost Series II

    • पूरे भारत में ऑर्डर के लिए उपलब्ध है ये कार
    • अपडेटेड हेडलाइट्स और टेललाइट्स और अपडेटेड बंपर दिया गया है इसमें 
    • नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है इसके केबिन में 
    • पहले की तरह वी12 इंजन दिया गया है इसके घोस्ट सीरीज II हुई
    • 8.95 करोड़ रुपये से लेकर 10.52 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है इसकी कीमत 

    रॉल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआत कीमत 8.95 करोड़ रुपये रखी गई है। घोस्ट के इस लेटेस्ट मॉडल को तीन वेरिएंट्स:सीरीज II, एक्सटेंडेड सीरीज II, और स्ट्राइकिंग ब्लैक बैज सीरीज II में पेश किया गया है। रिफ्रेश्ड एक्सटीरियर स्टाइलिंग के साथ घोस्ट सीरीज के केबिन को भी थोड़ा बहुत अपडेट दिया गया है। इसकी पूरी डीटेल्स के बारे में जानने से पहले देखिए इसके किस वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स:

    वेरिएंट 

    कीमत

    सीरीज II

    8.95 करोड़ रुपये

    एक्सटेंडेड सीरीज II

    10.19 करोड़ रुपये

    ब्लैक बैज सीरीज II

    10.52 करोड़ रुपये

    घोस्ट सीरीज II डिजाइन अपडेट्स

    नई घोस्ट सीरीज II काफी फ्रैश नजर आ रही है,हालांकि इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन की हेडलाइट्स और अपडेटेड एलईडी डीआरएल दिए गए हैं वहीं फ्रंट बंपर को इस तरह से अपडेट किया गया है कि इसे अब स्लीक अपीयरेंस मिल रही है। इसके सिग्नेचर रॉल्स रॉयस क्रोम ग्रिल और फ्रंट बोनट पर ‘स्पिरिट ऑफ एक्सटेसी’ लिखा हुआ है। साइड प्रोफाइल और रियर की बात करें तो यहां से ये अपने पिछले मॉडल जैसी ही नजर आ रही है। हालांकि, इसकी एलईडी लाइट्स में नए एलिमेंट्स दे दिए गए हैं। घोस्ट में 22 इंच ,9 स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

    केबिन और फीचर्स

    केबिन की बात करें तो घोस्ट सीरीज II इस मोर्चे पर ये अपने पिछले मॉडल जैसी ही नजर आ रही है जिसके डैशबोर्ड पर मामूली बदलाव ही हुए हैं। इस लग्जरी सेडान में अब फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है वहीं इंफोटेनमेंट सिस्टम में अब नया कनेक्टिविटी फीचर दे दिया गया है। यदि आप घोस्ट सीरीज II का ब्लैक बैज वर्जन लेते हैं तो आपको उसमें अलग तरह की टैन और ब्लैक इंटीरियर थीम मिलेगी।

    वी12 इंजन दिया गया है इसमें

    रॉल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II में ट्विन टर्बो वी12 इंजन दिया गया है जो इस सेडान के चारों व्हील्स को पावर सप्लाय करता है। बता दें कि इसके ब्लैक बैज वर्जन में भी यही इंजन दिया गया है मगर उसकी पावर ट्यूनिंग ज्यादा है।

    कंपेरिजन

    रॉल्स रॉयस घोस्ट सीरीज II को मर्सिडीज मेबैक एस क्लास के एक प्रीमियम विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है।

    लग्जरी सेगमेंट में इसका करीबी मुकाबला बेंटले फ्लाइंग स्पर से है। 

    was this article helpful ?

    रोल्स-रॉयस घोस्ट पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience