2025 टाटा हैरियर ईवी में महिंद्रा एक्सईवी 9ई के मुकाबले इन 6 फीचर का मिलता है एडवांटेज
प्रकाशित: जून 09, 2025 11:29 am । स्तुति
- Write a कमेंट
2025 टाटा हैरियर ईवी भारत में 21.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) प्राइस पर लॉन्च हो चुकी है। इसका मुकाबला महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी कार महिंद्रा एक्सईवी 9ई से है। यह दोनों इलेक्ट्रिक कारें फीचर लोडेड हैं, लेकिन टाटा हैरियर ईवी में एक्सईवी 9ई के मुकाबले 6 फीचर का एडवांटेज मिलता है। यहां देखें पूरी लिस्ट :-
डुअल-मोटर
हैरियर ईवी टाटा की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसमें डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है। इनका संयुक्त आउटपुट 396 पीएस है, जिसमें से फ्रंट और रियर मोटर क्रमशः 158 पीएस और 238 पीएस की पावर जनरेट करती है। हैरियर ईवी एडब्ल्यूडी का संयुक्त टॉर्क आउटपुट 504 एनएम है।
जबकि, महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में केवल रियर-व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है।
14.5-इंच इंफोटेनमेंट
टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार में सैमसंग क्यूएलईडी पैनल के साथ बड़ा 14.5-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम महिंद्रा एक्सईवी 9ई की 12.3-इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन से बड़ा है, जबकि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप के साथ को-ड्राइवर के लिए डेडिकेटेड स्क्रीम दी गई है।
डिजिटल आईआरवीएम के साथ डैशकैम
हैरियर ईवी का इंटरनल रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम) शार्कफिन एंटीना पर लगे रियरव्यू कैमरा के जरिए लाइव वीडियो फीड दिखाता है। इसमें आईआरवीएम पर डैशकैम भी दिया गया है जो सड़क पर किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में काफी काम आएगा।
वहीं, महिंद्रा एक्सईवी 9ई कार में केवल ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम दिया गया है।
ट्रांसपेरेंट मोड
हैरियर ईवी और महिंदा एक्सईवी 9ई में सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। लेकिन, हैरियर ईवी का कैमरा व्हीकल के बोनट के अंदर का व्यू दिखाने में भी सक्षम है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई के मुकाबले हैरियर ईवी में दिया गया यह फीचर तब काम आएगा जब आप इस गाड़ी को ऑफ-रोड चलाएंगे।
समन मोड
टाटा हैरियर गाड़ी में समन मोड दिया गया है जो की फॉब के जरिये गाड़ी को आगे बढ़ने और पीछे होने में मदद करता है। यह फीचर एक्सईवी 9ई में नहीं दिया गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक कार में ऑटो-पार्क असिस्ट फीचर दिया गया है जो गाड़ी को ऑटोमेटिक पार्क करने में मदद करता है।
छह टेरेन मोड
हैरियर ईवी में छह टेरेन मोड : नॉर्मल, रॉक क्रॉल, मड रट्स, स्नो/ग्रास, सैंड और कस्टम दिए गए हैं। जबकि, एक्सईवी 9ई में तीन ड्राइव मोड : रेंज, एव्रीडे और रेस दिए गए हैं।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। वहीं, टाटा ने हैरियर ईवी की पूरी प्राइस लिस्ट फिलहाल साझा नहीं की है। इस गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस कंपेरिजन को लेकर आपके क्या विचार हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।