• English
    • Login / Register

    2025 में अब तक भारत एनकैप द्वारा इन पांच कारों का हो चुका है क्रैश टेस्ट, सेफ्टी रेटिंग के साथ देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: अप्रैल 29, 2025 07:06 pm । सोनू

    23 Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई जैसी एसयूवी-कूपे से लेकर किआ सिरोस जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कार तक, भारत एनकैप 2025 में अब तक कुल 5 कार का क्रैश टेस्ट कर चुकी है

    भारत एनकैप ने दिसंबर 2023 में टाटा सफारी और हैरियर के साथ मेड-इन-इंडिया कार का क्रैश टेस्ट शुरू किया था और अब इस क्रैश टेस्ट एजेंसी को करीब 17 महीने हो चुके हैं। इस दौरान इस टेस्टिंग एजेंसी ने कई बॉडी शेप और बॉडी स्टाइल वाली कारों का क्रैश टेस्ट किया। 2025 में अब तक 5 कार की सेफ्टी रेटिंग जारी की गई है।

    यहां हम 2025 में अब तक भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट की गई सभी कारों पर एक नजर डालते हैं:

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    Mahindra XEV 9e Bharat NCAP crash test

     

    रेटिंग

    पॉइंट

    वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    32 / 32 पॉइंट

    चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    45 / 49 पॉइंट

    Mahindra XEV 9e Bharat NCAP AOP tests

    इस साल सबसे पहले क्रैश टेस्ट होने वाली कार में से एक महिंद्रा एक्सईवी 9ई थी। यह वर्तमान में भारत में महिंद्रा की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है। इसे वयस्क पैसेंजर और चाइल्ड पैसेंजर दोनों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसका वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए स्कोर 32 में से 32 पॉइंट रहा और अभी यह भारत एनकैप क्रैश टेस्ट की सबसे सुरक्षित कार है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि वयस्क पैसेंजर टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे कार में ड्राइवर और को-ड्राइवर के सभी प्रमुख बॉडी पार्ट्स को ‘अच्छा’ प्रोटेक्शन मिला, जिससे इसे पूरे पॉइंट मिले।

    एक्सईवी 9ई की सेफ्टी फीचर लिस्ट में 7 एयरबैग (6 स्टैंडर्ड), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो पार्क असिस्ट, सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर शामिल है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    इसकी कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

    महिंद्रा बीई 6

    Mahindra BE 6 Bharat NCAP crash test

     

    रेटिंग

    पॉइंट

    वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    31.97 / 32 पॉइंट

    चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    45 / 49 पॉइंट

    Mahindra BE 6 Bharat NCAP AOP test

    एक्सईवी 9ई के साथ ही महिंद्रा बीई 6 का भी क्रैश टेस्ट किया गया और इसे वयस्क पैसेंजर व चाइल्ड पैसेंजर दोनों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। इसका बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कोर एक्सईवी 9ई के बराबर था, लेकिन फ्रंट बैरियर टेस्ट में वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दाईं तरफ की टिबिया का स्कोर ‘पर्याप्त’ रहा। हालांकि बीई 6 में ड्राइवर और को-ड्राइवर के अन्य सभी अहम बॉडी पार्ट्स को अच्छा प्रोटेक्शन मिला।

    इस इलेक्ट्रिक कार में एक्सईवी 9ई वाले सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, लेकिन बीई 6 की कीमत कम है। इसकी प्राइस 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

    यह भी पढ़ें: 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली इन 10 कार में 6 एयरबैग नहीं मिलते हैं स्टैंडर्ड, देखिए पूरी लिस्ट

    स्कोडा कायलाक

    Skoda Kylaq Bharat NCAP test

     

    रेटिंग

    पॉइंट

    वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    30.88 / 32 पॉइंट

    चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    45 / 49 पॉइंट

    Skoda Kylaq Bharat NCAP Adult Occupant Protection (AOP) tests

    इस लिस्ट में शामिल दूसरे मॉडल 15 जनवरी 2025 के दिन स्कोडा कायलाक की क्रैश टेस्ट रिपोर्ट सामने आई थी और इसे क्रैश टेस्ट के दोनो मापदंडो के में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इसके अलावा कायलाक के क्रैश टेस्ट के नतीजे किआ सिरोस और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से बेहतर रहे थे जिससे इस समय मार्केट में उपलब्ध सब 4 मीटर एसयूवी कारों में ये सबसे सेफ साबित होती है। 

    सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल, सेंसर के साथ एक रियर पार्किंग कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह भारत में सबसे सस्ती स्कोडा एसयूवी है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच 

    किआ सिरोस

    Kia Syros Scores 5 Star Safety Rating In Bharat NCAP Crash Test

     

    रेटिंग

    पॉइंट

    वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    30.21 / 32 पॉइंट

    चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    44.42 / 49 पॉइंट

    Kia Syros Bharat NCAP Adult Occupant Protection (AOP) tests

    किआ सिरोस एक और ऐसी सब 4 मीटर एसयूवी है जिसका इस साल भारत एनकैप की ओर से क्रैश टेस्ट किया गया है। हालांकि,कायलाक के मुकाबले इसको उतनी अच्छी रेटिंग तो नहीं मिली है मगर इसे महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के से ज्यादा पॉइंट मिले है।

    ये पहली मेड इन इंडिया किआ कार है जिसका स्वदेशी टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पहली बार टेस्ट किया गया है और इसे पहली ही बार में 5-स्टार रेटिंग मिल गई है। 

    किआ की अन्य कारों की तरह, सिरोस में भी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), फ्रंट, साइड और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल हैं। इसमें ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और लेवल-2 एडीएएस के तहत फीचर्स भी दिए गए हैं। किआ ने इसे 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ-साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर से भी लैस किया है।

    सिरोस को अन्य सब-4 मीटर कारों के प्रीमियम विकल्प के तौर पर पेश किया गया है और इसकी कीमतें 9 लाख रुपये से लेकर 17.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

    टाटा नेक्सन ईवी

    (45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक वेरिएंट)

    Tata Nexon EV Bharat NCAP crash test

     

    रेटिंग

    पॉइंट

    वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    29.86 / 32 पॉइंट

    वयस्क पैसेंजर प्रोटेक्शन

    ⭐⭐⭐⭐⭐

    44.95 / 49 पॉइंट

    Tata Nexon EV Bharat NCAP AOP test

    भारत एनकैप की ओर से टाटा नेक्सन ईवी का हाल ही में क्रैश टेस्ट किया गया है। हालांकि,टाटा की इस पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार को भारत एनकैप की ओर से जून 2024 में भी टेस्ट किया गया था। इस इलेक्ट्रिक सब 4 मीटर को 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ नए वेरिएंट्स शामिल करके अपडेट किया गया है जिनका टेस्ट हो चुका है। इस टेस्ट में भी इसे पिछली बार टेस्ट किए गए वेरिएंट्स जैसा ही स्कोर मिला है।

    टाटा की दूसरी कारों की तरह नेक्सन ईवी में भी अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और टीपीएमएस शामिल है।

    टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है।

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience