10 लाख रुपये से कम बजट वाली इन 10 कारों में 6 एयरबैग्स नहीं मिलते हैं स्टैंडर्ड, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025 01:03 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
नए अपडेट के साथ मारुति और टोयोटा की कई सारी कारों में अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं। हालांकि, यह सेफ्टी फीचर फिलहाल सरकार द्वारा अनिवार्य नहीं किया गया है, लेकिन यह देखना काफी उत्साहजनक है कि कार कंपनियां ने अपने लाइनअप की गाड़ियों को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए यह फीचर देना शुरू कर दिया है। वर्तमान में भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कई ऐसी कारें हैं जिनमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड नहीं दिए गए हैं। अनुमान है कि यह फीचर कारों में आने वाले महीनों में शामिल किए जा सकते हैं। यहां हमनें उन 10 कारों का जिक्र किया है जिनमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड नहीं दिए गए हैं तो चलिए इन पर नजर डालते हैं आगे :-
मारुति एस-प्रेसो
मॉडल |
कीमत |
मारुति एस प्रेसो |
4.26 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये |
मारुति की एंट्री लेवल कार ऑल्टो के10 में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं, लेकिन मारुति एस-प्रेसो को यह सेफ्टी अपडेट मिलना फिलहाल बाकी है। 2022 में आयोजित हुए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में एस-प्रेसो को केवल 1-स्टार रेटिंग मिली थी। लेकिन, जब ग्लोबल एनकैप ने इसका साउथ अफ्रीकन मार्केट में क्रैश टेस्ट किया तो इसे 3-स्टार रेटिंग मिली।
वर्तमान में मारुति एस-प्रेसो में दो एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी के साथ), और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
रेनो क्विड
मॉडल |
कीमत |
रेनो क्विड |
4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये |
मारुति एस-प्रेसो के मुकाबले में मौजूद रेनो क्विड में केवल दो एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलते हैं और इसमें छह एयरबैग्स नहीं दिए गए हैं। मेड-इन-इंडिया क्विड का ग्लोबल एनकैप ने साउथ अफ्रीका में क्रैश टेस्ट किया था जिसमें इसे केवल 2-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। क्विड हैचबैक कार में ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट में) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
टाटा टियागो और टियागो ईवी
मॉडल |
कीमत |
टाटा टियागो |
5 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये |
टाटा टियागो ईवी |
8 लाख रुपये से 11.45 लाख रुपये |
हाल ही में टाटा टियागो और टियागो ईवी को कई हल्के फुल्के अपडेट मिले हैं, लेकिन इसके सभी वेरिएंट में केवल ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। 2020 में टाटा टियागो को ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
मारुति इग्निस
मॉडल |
कीमत |
मारुति इग्निस |
5.85 लाख रुपये से 8.12 लाख रुपये |
इग्निस मारुति की दूसरी हैचबैक कार है जिसके किसी भी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स नहीं दिए गए हैं। इस गाड़ी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) के साथ रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर, रियर वाइपर के साथ वॉशर, हिल होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट में) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि, इसमें दिए गए सेफ्टी फीचर इतने दमदार नहीं हैं। 2022 में हुए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इसे केवल 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।
टाटा टिगॉर और टिगॉर ईवी
मॉडल |
कीमत |
टाटा टिगॉर |
6 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये |
टाटा टिगॉर ईवी |
12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये |
हाल ही में टियागो की तरह टाटा टिगॉर को भी नया अपडेट मिला है जिसके चलते इसमें कई नए फीचर शामिल हो गए हैं। इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी नया अपडेट मिला है, लेकिन पेट्रोल पावर्ड टिगॉर की तरह यह गाड़ी भी ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स के साथ आती है। टियागो वाले प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टिगॉर कार का ग्लोबल एनकैप ने 2020 में क्रैश टेस्ट किया था जिसमें इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। टियागो आईसीई वर्जन में 360-डिग्री कैमरा दिया गया है, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन में केवल रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें : 2025 Skoda Kodiaq vs Volkswagen Tiguan R Line: Go For A Sporty 5-Seater SUV Or A Premium 7-Seater SUV?
रेनो ट्राइबर
मॉडल |
कीमत |
रेनो ट्राइबर |
6.15 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये |
रेनो ट्राइबर में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलने फिलहाल बाकी है। वर्तमान में ट्राइबर के लोअर वेरिएंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स दिए गए हैं, जबकि इसके टॉप वेरिएंट में चार एयरबैग्स मिलते हैं जिनमें फ्रंट और साइड यूनिट शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट की दूसरी कारों की तरह ट्राइबर का ग्लोबल एनकैप ने 2021 में क्रैश टेस्ट किया था जिसमें इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। लेकिन, जब 2024 में साउथ अफ्रीकन मार्केट में इसका क्रैश टेस्ट किया गया तब इसे केवल 2-स्टार मिले।
रेनो काइगर
मॉडल |
कीमत |
रेनो काइगर |
6.15 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये |
2024 में निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट को 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन, रेनो काइगर को यह अपडेट मिलना फिलहाल बाकी है। ट्राइबर की तरह काइगर में चार एयरबैग्स दिए गए हैं। 2022 में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इस गाड़ी में सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (टीसीएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
टाटा पंच
मॉडल |
कीमत |
टाटा पंच |
6.20 लाख रुपये से 10.23 लाख रुपये |
पंच टाटा की दूसरी कार है जिसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड नहीं दिए गए हैं। फरवरी 2025 में पंच को नया मॉडल ईयर अपडेट मिला था जिसके चलते इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और रियर एसी वेंट जैसे नए फीचर शामिल हो गए थे, लेकिन सेफ्टी के लिए इसमें फिलहाल केवल 2 एयरबैग्स मिलना जारी हैं। 2 एयरबैग्स मौजूद होने के बावजूद इसे 2021 में ग्लोबल एनकैप से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इस गाड़ी की बॉडी शेल इंटिग्रिटी काफी मजबूत है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा
मॉडल |
कीमत |
मारुति बलेनो |
6.70 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये |
टोयोटा ग्लैंजा |
6.90 लाख रुपये से 10 लाख रुपये |
मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा दोनों कार को एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इन दोनों कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, लेकिन यह सेफ्टी फीचर इसमें केवल टॉप वेरिएंट में मिलता है, जबकि लोअर वेरिएंट में केवल ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। इन दोनों हैचबैक कार में 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, सभी पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इन दोनों कारों का ग्लोबल एनकैप या भारत एनकैप क्रैश टेस्ट फिलहाल नहीं किया गया है।
मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर
मॉडल |
कीमत |
मारुति फ्रॉन्क्स |
7.54 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये |
टोयोटा टाइजर |
7.74 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये |
बलेनो और ग्लैंजा पर बेस्ड मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, लेकिन यह केवल इसके टॉप वेरिएंट में मिलते हैं। इसकी सेफ्टी लिस्ट भी बलेनो और ग्लैंजा से मिलती जुलती है। फ्रॉन्क्स और टाइजर का फिलहाल भारत एनकैप या ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।