• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023 01:31 pm । सोनूटाटा हैरियर

  • 148 Views
  • Write a कमेंट

भारत के कार बाजार में पिछला सप्ताह काफी व्यस्त रहा। इस दौरान स्कोडा, निसान और मिनी जैसी कंपनियों ने अपनी कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए। इसी दौरान टोयोटा और वोल्वो ने अपनी एसयूवी कार की प्राइस में इजाफा भी किया। वहीं महिंद्रा की अपकमिंग एसयूवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानिए यहांः

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट लॉन्च डेट कंफर्म

Tata Harrier facelift and Tata Safari facelift

टाटा मोटर्स नई हैरियर और सफारी से पहले ही पर्दा उठा चुकी है और कंपनी इन दोनों कारों की प्राइस को छोड़कर लगभग सभी जानकारी साझा कर चुकी है। अब टाटा ने नई सफारी और हैरियर की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। साथ ही 2023 टाटा हैरियर और सफारी के माइलेज का खुलासा भी कर दिया है।

निसान मैग्नाइट एएमटी लॉन्च

Nissan Magnite AMT

हाल में हमें निसान मैग्नाइट एएमटी के रूप में भारत की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार मिली है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स पहले से दिया गया था जो इसके केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट में मिलता था। अब कंपनी ने मैग्नाइट के नॉन-टर्बो वेरिएंट्स में एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प शामिल कर दिया है।

स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन

स्कोडा ने स्लाविया का मैट एडिशन लॉन्च किया है। इसमें कुशाक की तरह एक्सटीरियर में कार्बन स्टील ग्रे मैट फिनिश दी गई है, जिसके लिए ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे। यह मैट कलर ऑप्शन स्लविया के टॉप मॉडल स्टाइल में ही उपलब्ध है।

स्कोडा ने स्लाविया और कुशाक के टॉप मॉडल स्टाइल में 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम भी फिर से शामिल कर दिया है।

कीमत में बढ़ोतरी

पिछले सप्ताह टोयोटा फॉर्च्यूनर और वोल्वो सी40 रिचार्ज की प्राइस में बढ़ोतरी हुई। टोयोटा ने 2023 में दूसरी बार फॉर्च्यूनर की कीमत बढ़ाई है, जबकि वोल्वो ने सी40 रिचार्ज की प्राइस में इजाफा किया है।

नई किआ ईवी से उठा पर्दा

Kia EVs

किआ मोटर्स ने ‘किआ ईवी डे’ के मौके पर ईवी3 एसयूवी और ईवी4 सेडान के कॉन्सेप्ट को शोकेस किया। इसी के साथ कंपनी ने किआ ईवी5 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी साझा की है।

मिनी कंट्रीमैन शेडो एडिशन लॉन्च

Mini Countryman Shadow edition

फेस्टिव सीजन के मौके पर मिनी ने कंट्रीमैन का शेडो एडिशन लॉन्च किया है। भारत में इस स्पेशल एडिशन कार की केवल 24 यूनिट बेची जाएगी। यह लिमिटेड एडिशन कंट्रीमैन कूपर एस जेसीडब्ल्यू मॉडल पर बेस्ड है।

विनफास्ट भारत आने का बना रही है प्लान

VinFast

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी विनफास्ट जल्द भारत में एंट्री करने की योजना बना रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में विनफास्ट के पोर्टफोलियो में वीएफ7, वीएफ8, वीएफई34, और वीएफ6 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ी मौजूद हैं। 

महिंद्रा थार 5 डोर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Mahindra 5-door Thar

5-डोर महिंद्रा थार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब इस एसयूवी कार की नई तस्वीरें सामने आई है जिससे इसके आगे वाले हिस्से की नई जानकारियां सामने आई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience