• English
  • Login / Register

वोल्वो सी40 रिचार्ज ईवी की प्राइस में हुआ इजाफाः 1.70 लाख रुपये तक महंगी हुई ये इलेक्ट्रिक कार, एक महीने में 100 से ज्यादा लोगों ने कराया बुक

प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2023 07:06 pm । स्तुतिवोल्वो सी40 रिचार्ज

  • 323 Views
  • Write a कमेंट

वोल्वो सी40 रिचार्ज की कीमत अब 62.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है

  • वोल्वो सी40 रिचार्ज को लॉन्चिंग से एक महीने के अंदर 100 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
  • इस गाड़ी को एक्ससी40 रिचार्ज वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
  • सी40 रिचार्ज कूपे एसयूवी में 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर है।
  • इसमें ड्यूल मोटर (408 पीएस/660 एनएम) के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है।
  • वोल्वो सी40 रिचार्ज की बुकिंग 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ फिलहाल जारी है।

वोल्वो सी40 रिचार्ज को भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग से महज एक महीने के अंदर इस गाड़ी को 100 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। यह वोल्वो की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो अब तक 61.25 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) प्राइस पर उपलब्ध थी, लेकिन अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की प्राइस 1.70 लाख रुपये तक बढ़ा दी है जिसके चलते इसकी कीमत 62.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। यहां देखें वोल्वो सी40 रिचार्ज में क्या कुछ मिलता है खास:

सी40 रिचार्ज वोल्वो की एक्ससी40 रिचार्ज का ही कूपे वर्जन है। इन दोनों ही कारों को एक जैसे कॉम्पेक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (सीएमए) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। सी40 रिचार्ज में एक्ससी40 रिचार्ज वाली और भी काफी सारी समानताएं हैं।

केबिन में टेक्नोलॉजी की भरमार

Volvo C40 Recharge Interior

वोल्वो की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 9-इंच वर्टिकल-ओरिएंटेड टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटिंग और कूलिंग फ़ंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 600वाट 13-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार में सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-असिस्ट समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, कोलिजन अवॉइडेंस और ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं।

बैटरी पैक व रेंज

Volvo C40 Recharge

वोल्वो सी40 रिचार्ज ईवी में एक्ससी40 रिचार्ज की तरह ही 78 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। एक्ससी40 रिचार्ज (418 किलोमीटर) के मुकाबले इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर है।

इस बैटरी पैक के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 408 पीएस और 660 एनएम है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है।

यह गाड़ी 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिये इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत 27 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस एसयूवी कार के साथ 11 किलोवाट एसी चार्जर भी मिलता है।

यह भी पढ़ें: ये हैं भारत की टॉप 11 इलेक्ट्रिक कार जो देती है फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

कंपेरिजन 

वोल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला बीएमडब्ल्यू आई4, हुंडई आयोनिक 5, किया ईवी6 और वोल्वो एक्ससी 40 रिचार्ज से है।

यह भी देखेंः वोल्वो सी40 रिचार्ज ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

वोल्वो सी40 रिचार्ज पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on वोल्वो सी40 रिचार्ज

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience