ये हैं भारत की टॉप 11 इलेक्ट्रिक कार जो देती है फुल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज

प्रकाशित: सितंबर 29, 2023 06:26 pm । सोनूबीवाईडी ई6

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

इन 11 इलेक्ट्रिक कार में से तीन गाड़ियां फुल चार्ज में 600 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है

These 11 Electric Cars In India Comes With Over 500km Of Claimed Range

भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक कारें खरीदने लगे हैं और मास-मार्केट व लग्जरी सेगमेंट में भी एक से बढ़कर एक ऑप्शन मिल रहे हैं। हालांकि भारत में इलेक्ट्रिक कार को लेकर लोगों के मन में अभी भी चिंता रहती है और सबसे बड़ा सवाल ये रहता है कि फुल चार्ज में इलेक्ट्रिक गाड़ी कितनी दूर चलेगी। हुंडई, किआ, वोल्वो और मर्सिडीज-बेंज जैसे कंपनियों ने ऐसी इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में उतार दी है जिनसे आप लंबी दूरी का का सफर तय कर सकते हैं। अगर आप भी लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आ सकती है। यहां हमने 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाली 11 इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट तैयार की है, जिनके बारे में जानेंगे आगेः

बीवाईडी ई6

प्राइसः 29.15 लाख रुपये

BYD E6

बीवाईडी ई6 इस लिस्ट की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीसी सर्टिफाइड रेंज 520 किलोमीटर है। ई6 में 71.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 95पीएस की पावर और 180एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह दो चार्जिंग ऑप्शनः 60किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर और 6.6किलोवॉट एसी चार्जर सपोर्ट करती है। डीसी फास्ट चार्जर से इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को 0 से 90 प्रतिशत चार्ज होने में 90 मिनट लगते है, वहीं एसी चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 12 घंटे का समय लेती है।

बीवाईडी एटो 3

प्राइस: 33.99 लाख रुपये से 34.49 लाख रुपये

BYD Atto 3

बीवाईडी एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी में 60.48केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 204पीएस की पावर और 310एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक कार है जिसकी एआरएआई सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 521 किलोमीटर है।

एटो 3 कार तीन चार्जिंग ऑप्शनः 7 किलोवॉट एसी चार्जर (10 घंटे में बैटरी चार्ज), 80किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर (50 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज) और 3किलोवॉट एसी पोर्टेबल चार्जर सपोर्ट करती है।

हुंडई आयोनिक 5

प्राइसः 45.95 लाख रुपये

Hyundai Ioniq 5

हुंडई आयोनिक 5 भारत में कोरियन कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार है। इसमें 72.6केडल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें पीछे वाले एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है जो 217पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। आयोनिक 5 की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है। इसके साथ दो चार्जिंग ऑप्शनः 150किलोवॉट और 50किलोवॉट मिलते है। 150किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 21 मिनट लेती है, जबकि 50किलोवॉट चार्जर से इसे एक घंटे लगते हैं।

वोल्वो सी40 रिचार्ज

प्राइसः 61.25 लाख रुपये

Volvo C40 Recharge

सी40 रिचार्ज वोल्वो की ही एक्ससी40 रिचार्ज का एक एसयूवी-कूपे वर्जन है, जिसमें 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलता है। इसकी फुल चार्ज में ड्राइविंग रेंज 530 किलोमीटर है। सी40 रिचार्ज इंप्रुव्ड बैटरी पैक, एयरोडायनामिक और शार्प डिजाइन के चलते एक्ससी40 रिचार्ज से ज्यादा रेंज देती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है जो 408पीएस की पावर और 660एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सी40 रिचार्ज को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में महज 4.7 सेकंड लगते हैं। यह 150किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी 10 से 80 प्रतिशत चार्ज 27 मिनट में हो जाती है।

किआ ईवी6

प्राइस रेंजः 60.95 लाख रुपये से 65.95 लाख रुपये

किआ ईवी6 हुंडई आयोनिक 5 वाले ई-जीएमपी प्लेटफार्म पर बनी है। यह 77.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और दो पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव मॉडल 229पीएस/350एनएम का पावर आउटपुट देता है जबकि ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल का पावर आउअपुट 325पीएस/605एनएम है। किआ ईवी6 का सर्टिफाइड माइलेज 708 किलोमीटर है। किआ मोटर्स की यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार दो चार्जिंग ऑप्शनः 350किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर (10 से 80 प्रतिशत चार्ज 18 मिनट में) और 50 किलोवॉट चार्जर (73 मिनट में चार्ज) सपोर्ट करती है।

बीएमडब्ल्यू आई4

प्राइस: 73.90 लाख रुपये से 77.50 लाख रुपये

BMW i4

बीएमडब्ल्यू आई4 एक इलेक्ट्रिक सेडान है जो बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज पर बेस्ड है। इसमें 83.9केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 590 किलोमीटर है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 340पीएस की पावर और 430एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।

आई4 तीन चार्जिंग ऑप्शनः 250किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर (10 से 80 प्रतिशत चार्ज 31 मिनट में), 50किलोवॉट डीसी चार्जर (0 से 80 प्रतिशत चार्ज 1.3 घंटे में) और 11 किलोवॉट वॉल चार्जर (फुल चार्ज 8.5 घंटे में) सपोर्ट करती है।

ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन

प्राइसः 1.14 करोड़ रुपये से 1.31 करोड़ रुपये

Audi Q8 e-tron

ऑडी ई-ट्रोन को अगस्त में फेसलिफ्ट मिला था और कंपनी ने इसका नाम बदलकर क्यू8 ई-ट्रोन कर दिया था। यह दो बॉडी स्टाइलः एसयूवी और एसयूवी-कूपे में उपलब्ध है। ऑडी की इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक ऑप्शनः 89केडब्ल्यूएच और 114केडब्ल्यूएच में उपलब्ध है। फुल चार्ज में इसकी सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर तक है, और इसका बड़ा बैटरी पैक वर्जन ऑन रोड 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देता है।

114केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव ड्यूल मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 408पीएस और 664एनएम है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी

प्राइसः 1.39 करोड़ रुपये

Mercedes-Benz EQE SUV Launched At Rs 1.39 Crore

मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार ईक्यूई एसयूवी को लॉन्च किया है। यह एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 90.56केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका पावर आउटपुट 408पीएस और 858एनएम है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।

यह दो चार्जिंग ऑप्शनः 11किलोवॉट वॉल बॉक्स चार्जर और 170किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर के साथ आती है। डीसीटी फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत चार्ज करीब 30 मिनट में हो जाती है।

बीएमडब्ल्यू आई7

प्राइसः 1.95 करोड़ रुपये

BMW i7 front

बीएमडब्ल्यू आई7 भारत में कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सेडान है। इसमें 101.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 625 किलोमीटर है। इसमें ड्यूल-इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है जो 544पीएस की पावर और 745एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

इसकी बैटरी को 195किलोवॉट चार्जर से 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 34 मिनट लगते हैं। 22किलोवॉट वॉलबॉक्स चार्जर से इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत 1.5 घंटे में चार्ज में होती है। बीएमडब्ल्यू आई7 का मुकाबला मर्सिडीज ईक्यूएस से है।

ऑडी ई-ट्रोन जीटी

प्राइसः 1.70 करोड़ रुपये से 1.94 करोड़ रुपये

Audi e-tron GT Electric Luxury Sedans Launched In India, Starts From Rs 1.79 Crore

ऑडी ई-ट्रोन जीटी में 93केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी डब्ल्यूएलटी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर तक है, जबकि स्पोर्टी आरएस ई-ट्रोन जीटी एक्स्ट्रा परफॉर्मेंस के चलते कम रेंज देती है। इसकी पावरट्रेन डीटेल्स नीचे दी गई हैः

  • स्टैंडर्ड ई-ट्रोन जीटी: 476पीएस (530पीएस लॉन्च कंट्रोल में 2.5 सेकंड के लिए) और 630एनएम (640 एनएम बूस्ट मोड में 2.5 सेकंड के लिए)
  • आरएस ई-ट्रोन जीटी: 598पीएस (646पीएस लॉन्च कंट्रोल में 2.5 सेकंड के लिए) और 830एनएम।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस

प्राइसः 1.55 करोड़ रुपये से 2.45 करोड़ रुपये

Mercedes-Benz EQS 580

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस दो वेरिएंट्सः ईक्यूएस 580 4मैटिक और एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक प्लस में उपलब्ध है। ईक्यूएस के दोनों वेरिएंट्स में ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन सेटअप दिया गया है जिसे 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है।

एएमजी ईक्यूएस 53 4मैटिक में लगी मोटर 658पीएस की पावर और 950एनएम का टॉर्क जनरेट करती है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 586 किलोमीटर तक है। डायनामिक पैक के साथ इसका पावर आउटपुट 761पीएस और 1020एनएम है। इक्यूएस 580 4मैटिक का पावर आउटपुट 523पीएस और 855एनएम है और इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर है।

इस लिस्ट की अधिकांश कारें भारत के ज्यादातर ग्राहकों के बजट से बाहर है। आपके हिसाब से 25 लाख रुपये के बजट में 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार सबसे पहले कौनसी कंपनी उतारेगी? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीवाईडी ई6 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience