• English
  • Login / Register

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज के नाम में हुआ बदलाव, अब इन नामों से मिलेंगी ये इलेक्ट्रिक कारें

प्रकाशित: फरवरी 21, 2024 11:14 am । सोनूवोल्वो ex40

  • 341 Views
  • Write a कमेंट

एक्ससी40 रिचार्ज अब ईएक्स40 और सी40 रिचार्ज अब ईसी40 नाम से बिकेंगी

2024 Volvo EX40 and EC40

  • वोल्वो के लेटेस्ट ईवी लाइनअप ईएक्स30 और ईएम90 को ध्यान में रखते हुए इनके नाम को बदला गया है।

  • मॉडल नाम बदलने से ग्राहकों को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल के बीच अंतर करना आसान हो जाएगा।

  • वर्तमान में भारत में वोल्वो की दो इलेक्ट्रिक कारः ईएक्स40 और ईसी40 बिक्री के लिए उपलब्ध है।

वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और सी40 रिचार्ज का नाम बदलकर अब क्रमशः ईएक्स40 और ईसी40 कर दिया गया है। वोल्वो ने अपने ग्लोबल लाइनअप की इलेक्ट्रिक कारों से अब ‘रिचार्ज’ नाम हटा दिया है। कंपनी ने कहा है कि इन मॉडल का नाम बदलना उसके 2030 तक फुल इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनने की दिशा में बदलाव का एक हिस्सा है। जल्द ही भारत में भी इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के नाम और बैजिंग को बदला जा सकता है।

नाम परिवर्तन के बारे में अधिक जानकारी

2024 Volvo EX40
2024 Volvo EX40 badge

वोल्वो ने अपनी फुल इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में ईएक्स30, ईएक्स90 और ईएम90 नाम दिया है, ऐसे में एक्ससी40 रिचार्ज को ईएक्स40 और सी40 रिचार्ज को ईसी40 नाम देकर कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज को पूरी तरह से अलग रखने की कोशिश की है। इससे ग्राहकों को इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल की पहचान करना भी आसान हो जाएगा। यहां तक कि इन मॉडल्स के प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट्स के लिए भी अब ‘टी6’ और ‘टी8’ बैजिंग का इस्तेमाल किया गया है।

2024 Volvo EC40
2024 Volvo EC40 badge

ये था वोल्वो का पहले प्लान

Volvo EX90

2021 में कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट से संकेत मिले थे कि वोल्वो अपनी इलेक्ट्रिक कारों का नाम नंबरिक और अल्फान्यूमेरिक के बजाए कुछ अलग रखना चाहती है। वोल्वो कार के एक्स-सीईओ हकन सेमुएलसन ने खुलासा किया था कि नई ईवी का नया नाम होगा और बाद में उन्होंने संकेत दिए थे कि ये नाम स्वर से शुरू होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही ईएक्स90 से पर्दा उठाया जाएगा और इसे ‘ईम्बला’ नेमप्लेट के तहत पेश किया जा सकता है जिसका कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया था।

वोल्वो ने मौजूदा नामकरण पेटर्न 1995 में चुना था जिसमें ‘एस’ सेडान के लिए, ‘वी’ एस्टेड के लिए, ‘सी’ हैचबैक और कूपे के लिए, और ‘एक्ससी’ एसयूवी के लिए है। इसके बाद साइज-बेस्ड नंबर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: वोल्वो सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक कूपे एसयूवी में लगी आग, अब कंपनी की ओर से दिया गया ये बयान

भारत में वोल्वो ईवी लाइनअप

India-spec Volvo XC40 Recharge

वर्तमान में भारत में वोल्वो की दो इलेक्ट्रिक कार बिक्री के लिए उपलब्ध है जिनका नया नाम ईएक्स40 और ईसी40 है। हाल ही में वोल्वो ने ईएक्स40 की 10,000 यूनिट्स असेंबल करने का आंकड़ा पार किया है। हमारा मानना है कि कंपनी जल्द ही यहां पर नई फ्लैगशिप ईएक्स90 और नई एंट्री-लेवल ईएक्स30 इलेक्ट्रिक एसयूवी को उतार सकती है।

यह भी पढ़ें: किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2024 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

was this article helpful ?

वोल्वो ex40 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience