• English
  • Login / Register

किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2024 के आखिर तक हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 15, 2024 07:01 pm । भानुकिया ईवी9

  • 438 Views
  • Write a कमेंट

Kia EV9 Spied in India

  • किआ ईवी6 की तरह ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी किआ ईवी9
  • भारत में स्पॉट हुए मॉडल का डिजाइन इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही आ रहा है नजर
  • 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से लैस है इसका इंटरनेशनल वर्जन
  • रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव के मिलेंगे ऑप्शंस
  • 80 लाख रुपये से शुरू हो सकती है इसकी भारत में कीमत 

ऑटो एक्सपो 2023 में किआ ईवी9 का कॉन्सेप्ट फॉर्म में डेब्यू हुआ था। उसके दो महीने बाद ही ईवी 9 इलेक्ट्रिक एसयूवी के ग्लोबल मॉडल से पर्दा उठा दिया गया। ये ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसपर किआ ईवी6 भी बनी है। किआ ईवी9 को भारत में लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च से पहले ये यहां टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। 

स्पाय शॉट्स में क्या कुछ आया नजर?

Kia EV9 Front Spy shot
Kia EV9 rear Spy shot

टेस्टिंग के दौरान दिखी ईवी9 की फोटो में फ्रंट और रियर पोर्शन साफ नजर आ रहा है जो कि इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही लग रहा है। इसके फ्रंट में वर्टिकल हेडलाइट सेटअप के साथ टाइगर नोज ग्रिल नजर आ रही है, जिनके दोनों ओर स्टार मैप एल शेप्ड डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा स्पोर्टी लुक के लिए फ्रंट बंपर पर एयर चैनल्स भी दिए गए हैं। इसके इंटरनेशनल मॉडल में ग्रिल पर डिजिटल लाइटिंग पैटर्न के साथ डायनैमिक वेलकम लाइट फीचर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः फोर्ड मस्टैंग मैक-ई इलेक्ट्रिक एसयूवी का भारत में हुआ टेडमार्क, क्या फिर से ये कंपनी इंडियन मार्केट में लेने जा रही है एंट्री?

Kia EV9 Alloy wheels
Kia EV9 Door handles

साइड प्रोफाइल की बात करें तो ईवी9 में ग्लोबल मॉडल से अलग तरह के अलॉय व्हील दिए गए हैं। ईवी9 का पीछे का डिजाइन इसके ग्लोबल मॉडल जैसा ही नजर आ रहा है जहां वर्टिकल एलईडी टेललाइट्स और एक्सटेंडेड रूफ स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलावा इसमें रियर बंपर के साथ सिल्वर स्किड प्लेट भी नजर आई है।

संभावित फीचर

Kia Ev9 Interiors

ईवी9 के टेस्ट किए जा रहे मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरें तो सामने नहीं आई है, मगर माना जा सकता है कि अंदर से भी ये अपने ग्लोबल मॉडल जैसी ही होगी। किआ ने इसमें दो 12.3 इंच की स्क्रीन्स दी है जो कि 5.3 इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले और 708 वॉट 14 स्पीकर मेरेडियन साउंड सिस्टम से इंटीग्रेटेड है। ईवी9 में व्हीकल 2 लोड फंक्शन भी दिया जाएगा जिससे कार की बैटरी से दूसरे उपकरण को पावर दी जा सकेगी। 

सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत फॉरवर्ड कोलिजन अवॉइडेंस असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

संभावित पावरट्रेन और रेंज

इंटरनेशनल मार्केट में किआ ईवी9 में 99.8 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और ये रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन ऑप्शंस में उपलब्ध है। 

बैटरी पैक

99.8 केडब्ल्यूएच

99.8 केडब्ल्यूएच

ड्राइव टाइप

रियर व्हील ड्राइव 

ऑल व्हील ड्राइव

पावर

203 पीएस

383 पीएस

टॉर्क

350 एनएम

700 एनएम

सर्टिफाइड रेंज (डब्ल्यूएलटीपी कंबाइंड)

562 किलोमीटर

504 किलोमीटर

एक्सलरेशन 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे 

9.4 सेकंड्स

5.3 सेकंड्स

टॉप स्पीड

183 किलोमीटर प्रति घंटे

200 किलोमीटर प्रति घंटे

नोट: भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल का बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का स्पेसिफिकेशन अलग हो सकता है। 

संभावित लॉन्च और मुकाबला

किआ 2024 के आखिर तक ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है जिसकी शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है। भारत में किआ ईवी9 बीएमडब्ल्यू आईएक्स और मर्सिडीज बेंज ईक्यूई एसयूवी जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी का अफोर्डेबल विकल्प बन सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया ईवी9 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया ईवी9

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience