भारत में अक्टूबर 2024 में लॉन्च होंगी ये 5 नई कार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: सितंबर 30, 2024 03:25 pm । सोनू । किया कार्निवल
- 400 Views
- Write a कमेंट
अक्टूबर में भारत के कार बाजार में मौजूदा मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ कुछ नई गाड़ियां लॉन्च होगी
भारत के कार बाजार में सितंबर महीने में महिंद्रा थार रॉक्स से लेकर बीएमडब्ल्यू एक्सएम लेबल समेत कई नई कार लॉन्च हुई। अक्टूबर महीने में भी कार कंपनियां फेस्टिवल सीजन का फायदा उठाने के लिए कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। यहां हमनें अक्टूबर 2024 में लॉन्च होने वाली 5 कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
2024 किआ कार्निवल
लॉन्च डेटः 3 अक्टूबर
संभावित प्राइसः 40 लाख रुपये
किआ मोटर्स 3 अक्टूबर 2024 को दो कार लॉन्च करेगी जिनमें एक 2024 कार्निवल है। कंपनी इस प्रीमियम एमपीवी कार से पहले ही पर्दा उठा चुकी है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
2024 किआ कार्निवल दो वेरिएंट्स: लिमोजिन और लिमोजिन प्लस में मिलेगी, दोनों वेरिएंट 7-सीटर लेआउट में मिलेंगे। 2024 कार्निवल की फीचर लिस्ट में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स शामिल होंगे। कार्निवल कार में 193 पीएस/441 एनएम 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स दिया जाएगा। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकेगा।
किआ ईवी9
लॉन्च डेटः 3 अक्टूबर
संभावित प्राइसः 80 लाख रुपये
किआ मोटर्स कार्निवल के साथ ही भारत में अपनी सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार ईवी9 को भी लॉन्च करेगी। इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इच्छुक ग्राहक इस एसयूवी कार को चुंनिदा डीलरशिप पर 10 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
किआ ईवी9 में 99.8 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल-मोटर सेटअप मिलेगा, जिसका पावर आउटपुट 384 पीएस और 700 एनएम होगा। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 561 किलोमीटर होगी। इसमें 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सभी रो में पावर एडजस्टेबल सीट, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर मिलेंगे। इसका मुकाबला ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से होगा।
निसान मैग्नाइट 2024 मॉडल
लॉन्च डेटः 4 अक्टूबर
संभावित प्राइसः 6.30 लाख रुपये
निसान ने 2024 मैग्नाइट फेसलिफ्ट का टीजर जारी कर दिया है और भारत में इसे 4 अक्टूबर के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसे अपडेट डिजाइन, अपडेट केबिन और बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम व कुछ नए फीचर के साथ उतारा जा सकता है।
2024 निसान मैग्नाइट में पहले की तरह 72पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिल सकती है। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। 2024 निसान मैग्नाइट की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है, जबकि वर्तमान में इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
बीवाईडी ईमैक्स 7
लॉन्च डेटः 8 अक्टूबर
संभावित प्राइसः 30 लाख रुपये
फेसलिफ्ट बीवाईडी ई6 को ईमैक्स 7 नाम से भारत में 8 अक्टूबर 2024 को लॉन्च किया जाएगा। बीवाईडी इंडिया ने इलेक्ट्रिक कार की पहली 1000 बुकिंग पर स्पेशल बेनेफिट देने की घोषणा भी की है। इसमें 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, लेवल-2 एडीएएस और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह दो पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 530 किलोमीटर तक है, हालांकि भारत आने वाली इलेक्ट्रिक कार के पावरट्रेन की डीटेल्स सामने नहीं आई है।
2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास एलडब्ल्यूबी
लॉन्च डेटः 9 अक्टूबर
संभावित प्राइसः 80 लाख रुपये
मर्सिडीज-बेंज 2024 ई-क्लास को 9 अक्टूबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने सितंबर महीने की शुरुआत में इस अपकमिंग कार से पर्दा उठाया था। न्यू जनरेशन ई-क्लास के एक्सटीरियर डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं और यह पहले से ज्यादा स्टाइलिश व आकर्षक है। इसके केबिन में 14.4-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग से 12.3-इंच डिस्प्ले दी गई है। अन्य फीचर्स में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 17-स्पीकर बर्मस्टर 4डी साउंड सिस्टम, और पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है।
2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास दो इंजन ऑप्शन: 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन में मिलेगी, दोनों इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा। इसकी कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
आप इनमें कौनसी नई कार का इंतजार कर रहे हैं और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।
0 out ऑफ 0 found this helpful