• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2025 में किआ की ये कारें हुईं शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 21, 2025 11:06 am । स्तुतिकिया ईवी6 2025

  • 149 Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो 2025 में किआ ने नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर और प्रीमियम एमपीवी कार का स्पेशल वेरिएंट शोकेस किया है

Kia cars at auto expo 2025

किआ उन टॉप मास-मार्केट कार कंपनियों में से एक है जिसने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई नए मॉडल्स शोकेस किए हैं। कंपनी ने ऑटो एक्सपो में तीन नई कारें शोकेस की हैं जिनमें फेसलिफ्ट ईवी6 और कार्निवल हाई-लिमोसिन शामिल हैं। एक्सपो में किआ सिरोस सब-4 मीटर एसयूवी को भी डिस्प्ले किया गया है। यहां हम जानेंगे ऑटो एक्सपो 2025 में किआ ने कौनसी कारों को किया है शोकेस : 

नई किआ ईवी6 

Kia EV6 facelift auto expo 2025

नई किआ ईवी6 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने इस अपकमिंग कार को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया है। इस गाड़ी के एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसकी पावरट्रेन को भी अपडेट किया गया है। भारत आने वाली नई किआ ईवी6 में बड़ा 84 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 650 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।  

कार्निवल हाई-लिमोजिन 

Kia Carnival Hi-Limousine showcased at auto expo 2025

अगर आप ऑटो एक्सपो 2020 में गए होंगे तो आपने कार्निवल एमपीवी का स्पेशल वर्जन 'हाई-लिमोजिन' डिस्प्ले होते देखा होगा। अब 2025 ऑटो एक्सपो में कंपनी ने इस प्रीमियम एमपीवी कार का नया वर्जन शोकेस किया गया है। इस गाड़ी का लुक स्टैंडर्ड मॉडल जैसा है, लेकिन इसमें हाई रूफ सेटअप दिया गया है। यह गाड़ी 6-सीटर लेआउट में पेश की गई है।  

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सभी कस्टमाइज्ड कारों पर डालिए एक नजर

नई किआ सिरोस 

Kia Syros at auto expo 2025

किआ सिरोस को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। यह कंपनी की नई एसयूवी कार है जिसे सोनेट और सेल्टोस एसयूवी के बीच में पोजिशन किया गया है। इस गाड़ी की बुकिंग फिलहाल जारी है। भारत में इसे 1 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। सिरोस कार का एक्सटीरियर व इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इस एसयूवी कार में रियर वेंटिलेटेड सीटें, ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं।  

आप इनमें से कौनसी किआ कार के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।   

was this article helpful ?

किया ईवी6 2025 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience