• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सभी कस्टमाइज्ड कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जनवरी 20, 2025 07:10 pm । भानुमर्सिडीज जी क्लास

  • 112 Views
  • Write a कमेंट

Custom cars at Auto Expo 2025

भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट ऑटो एक्सपो 2025 जारी है और हमनें इस इवेंट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से लेकर मारुति ई विटारा जैसी बजट कारों और पोर्श मकैन और टायकन तक हर नई कारों को कवर किया है। हालांकि, यदि आपको कस्टमाइज्ड कारें भी पसंद हैं तो हमनें इन्हें भी कवर किया है। आगे देखिए ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सभी कस्टमाइज्ड कारें: 

डीसी2 यूरोपा

DC2 Europa Auto Expo 2025

डीसीटी 2 यूरोपा एक कस्टम कार है जिसके मर्सिडीज जी वैगन को बेस बनाकर तैयार किया गया है। डीसीटी 2 यूरोपा डीसी 2 और गोल्डमेटल इलेक्ट्रिकल के कोलेबोरेशन में तैयार की गई है जो उक चलता फिरता शोरूम है। इस कॉन्सेप्ट को तैयार करने में 18 करोड़़ रुपये खर्च हुए हैं। 

डीसी 2 ई-टैंक

DC2 e-TANQ

डीसी 2 की ओर से शोकेस किया गया दूसरा कॉन्सेप्ट ई टैंक है जिसे मर्करी ईवी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया गया है। ये ऑफ रोडिंग ईवी कमर्शियल व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिहाज से बनाया गया है जिसमें 180 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसका पावर आउटपुट 670 पीएस है। डिजाइन की बात करें तो ई टैंक की रोड प्रजेंस काफी दमदार है जिसमें काफी बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इासके साइड का लुक किसी मॉन्स्टर ट्रक जैसा है। 

कैंपर होम

Camper Home Auto Expo 2025

रेड्डी कस्टम्स की ओर से शोकेस किया गया कैंपर होम एक फुल फंक्शन करने वाला रीक्रिएशनल व्हीकल है जिसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये एक चलता फिरता घर है जिसमें किचन,फोल्डेबल टेबल,बालकनी और रूफटॉप सीटिंग एरिया दिया गया है। 

कस्टम मर्सिडीज बेंज वी क्लास

Custom Mercedes-Benz V-Class at auto expo 2025

रेड्डी कस्टमस की ओर एक ओर पेशकश मॉडिफाइड वी क्लास है ​जो कंफर्ट के लिए बनी है। इसमें मसाज सीट के साथ वेंटिलेशन दिया गया है और इसकी सीटें 180 डिग्री तक घूम भी सकती है और बैड में भी कन्वर्ट हो जाती है। इस कस्टम कार के केबिन मे मल्टीपल लाइटिंग एलिमेंट के साथ मल्टीपल एंटरटेनमेंट सिस्टम और कार्बन फाइबर फ्लोर दिया गया है। कस्टम वी क्लास की कीमत रेड्डी कस्टम्स से संपर्क कर ​ही पता की जा सकती है। 

कस्टम मर्सिडीज जी वैगन

custom Mercedes G-Wagon at Auto Expo 2025

रेड्डी कस्टम्स की ओर से शोकेस की गई चार कारों में से इस तीसरी कार में कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव हुए हैं। इसमें नया बोल्ट ऑन बॉडी किट और नए डिजाइन का इंटीरियर दिया गया है। इसमें बड़े व्हील्स,हाई परफॉर्मेंस ब्रेक्स और नया कस्टम एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। कस्टमाइज्ड जी वैगन की कीमत भी रेड्डी कस्टम्स से संपर्क कर ​ही पता की जा सकती है। 

कस्टम फोर्स अर्बेनिया

custom Force Motor Urbania  at auto expo 2025

फोर्स मोटर्स की अर्बेनिया पर बेस्ड इस व्हीकल में पैसेंजर्स को ज्यादा कंफर्ट मिलेगा। अर्बेनिया के इस कस्टमाइज्ड वर्जन में चार पावर्ड कैप्टन सीट्स,वुडन फ्लोरिंग,वॉशरूम,मिनी बार के साथ पैंट्री और गेमिंग कंसोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6X4 बैड्स के साथ टैंट भी दिया गया है जो हाइड्रॉलिकली पावर्ड है। कस्टम फोर्स अर्बेनिया की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है। 

किआ कार्निवल हाई लिमोजिन

Kia Carnival Hi-Limousine at auto expo 2025

वैसे तो ये कोई कस्टम कार नहीं है मगर हाई लिमोजिन में कुछ ऐसी चीजें दी गई है जो कि आपको रेगुलर कार्निवल में नहीं मिलेगी। इससे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था जो कि इसका पुराना जनरेशन मॉडल था और इस साल इसके न्यू जनरेशन मॉडल को शोकेस किया गया है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये स्टैंडर्ड कार्निवल से उंची है और रूफ माउंटेड स्क्रीन के लिए एक्सट्रा स्पेस दिया गया है। हालांकि,कंपनी इस वेरिएंट को यहां लॉन्च करेगी कि नहीं इसकी जानकारी कंफर्म नहीं हुई है। 

डीसी 2 एक्सट्रा शोकेस 

फेमस का​र डिजाइनिंग स्टूडियो डीसी 2 ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ दूसरे मॉडल्स भी शोकेस किए जिनमें ई रोवर,कस्टमाइज्ड टोयोटा वेलफायर क्वाड ल्यूक्स और एलईएक्स लाउंज भी शामिल है। 

कौनसी कस्टम कार आपको सबसे ज्यादा आई पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।

was this article helpful ?

मर्सिडीज जी क्लास पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience