ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सभी कस्टमाइज्ड कारों पर डालिए एक नजर
प्रकाशित: जनवरी 20, 2025 07:10 pm । भानु । मर्सिडीज जी क्लास
- 916 Views
- Write a कमेंट
भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोटिव इवेंट ऑटो एक्सपो 2025 जारी है और हमनें इस इवेंट में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से लेकर मारुति ई विटारा जैसी बजट कारों और पोर्श मकैन और टायकन तक हर नई कारों को कवर किया है। हालांकि, यदि आपको कस्टमाइज्ड कारें भी पसंद हैं तो हमनें इन्हें भी कवर किया है। आगे देखिए ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई सभी कस्टमाइज्ड कारें:
डीसी2 यूरोपा
डीसीटी 2 यूरोपा एक कस्टम कार है जिसके मर्सिडीज जी वैगन को बेस बनाकर तैयार किया गया है। डीसीटी 2 यूरोपा डीसी 2 और गोल्डमेटल इलेक्ट्रिकल के कोलेबोरेशन में तैयार की गई है जो उक चलता फिरता शोरूम है। इस कॉन्सेप्ट को तैयार करने में 18 करोड़़ रुपये खर्च हुए हैं।
डीसी 2 ई-टैंक
डीसी 2 की ओर से शोकेस किया गया दूसरा कॉन्सेप्ट ई टैंक है जिसे मर्करी ईवी टेक्नोलॉजी लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया गया है। ये ऑफ रोडिंग ईवी कमर्शियल व्हीकल के तौर पर इस्तेमाल करने के लिहाज से बनाया गया है जिसमें 180 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है और इसका पावर आउटपुट 670 पीएस है। डिजाइन की बात करें तो ई टैंक की रोड प्रजेंस काफी दमदार है जिसमें काफी बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इासके साइड का लुक किसी मॉन्स्टर ट्रक जैसा है।
कैंपर होम
रेड्डी कस्टम्स की ओर से शोकेस किया गया कैंपर होम एक फुल फंक्शन करने वाला रीक्रिएशनल व्हीकल है जिसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है ये एक चलता फिरता घर है जिसमें किचन,फोल्डेबल टेबल,बालकनी और रूफटॉप सीटिंग एरिया दिया गया है।
कस्टम मर्सिडीज बेंज वी क्लास
रेड्डी कस्टमस की ओर एक ओर पेशकश मॉडिफाइड वी क्लास है जो कंफर्ट के लिए बनी है। इसमें मसाज सीट के साथ वेंटिलेशन दिया गया है और इसकी सीटें 180 डिग्री तक घूम भी सकती है और बैड में भी कन्वर्ट हो जाती है। इस कस्टम कार के केबिन मे मल्टीपल लाइटिंग एलिमेंट के साथ मल्टीपल एंटरटेनमेंट सिस्टम और कार्बन फाइबर फ्लोर दिया गया है। कस्टम वी क्लास की कीमत रेड्डी कस्टम्स से संपर्क कर ही पता की जा सकती है।
कस्टम मर्सिडीज जी वैगन
रेड्डी कस्टम्स की ओर से शोकेस की गई चार कारों में से इस तीसरी कार में कॉस्मैटिक और मैकेनिकल बदलाव हुए हैं। इसमें नया बोल्ट ऑन बॉडी किट और नए डिजाइन का इंटीरियर दिया गया है। इसमें बड़े व्हील्स,हाई परफॉर्मेंस ब्रेक्स और नया कस्टम एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। कस्टमाइज्ड जी वैगन की कीमत भी रेड्डी कस्टम्स से संपर्क कर ही पता की जा सकती है।
कस्टम फोर्स अर्बेनिया
फोर्स मोटर्स की अर्बेनिया पर बेस्ड इस व्हीकल में पैसेंजर्स को ज्यादा कंफर्ट मिलेगा। अर्बेनिया के इस कस्टमाइज्ड वर्जन में चार पावर्ड कैप्टन सीट्स,वुडन फ्लोरिंग,वॉशरूम,मिनी बार के साथ पैंट्री और गेमिंग कंसोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6X4 बैड्स के साथ टैंट भी दिया गया है जो हाइड्रॉलिकली पावर्ड है। कस्टम फोर्स अर्बेनिया की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू है।
किआ कार्निवल हाई लिमोजिन
वैसे तो ये कोई कस्टम कार नहीं है मगर हाई लिमोजिन में कुछ ऐसी चीजें दी गई है जो कि आपको रेगुलर कार्निवल में नहीं मिलेगी। इससे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था जो कि इसका पुराना जनरेशन मॉडल था और इस साल इसके न्यू जनरेशन मॉडल को शोकेस किया गया है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि ये स्टैंडर्ड कार्निवल से उंची है और रूफ माउंटेड स्क्रीन के लिए एक्सट्रा स्पेस दिया गया है। हालांकि,कंपनी इस वेरिएंट को यहां लॉन्च करेगी कि नहीं इसकी जानकारी कंफर्म नहीं हुई है।
डीसी 2 एक्सट्रा शोकेस
फेमस कार डिजाइनिंग स्टूडियो डीसी 2 ने अपने पोर्टफोलियो से कुछ दूसरे मॉडल्स भी शोकेस किए जिनमें ई रोवर,कस्टमाइज्ड टोयोटा वेलफायर क्वाड ल्यूक्स और एलईएक्स लाउंज भी शामिल है।
कौनसी कस्टम कार आपको सबसे ज्यादा आई पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।