• English
  • Login / Register

भारत में किआ मोटर्स ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा किया पार

प्रकाशित: अगस्त 09, 2024 11:47 am । सोनूकिया सेल्टोस

  • 338 Views
  • Write a कमेंट

Kia India crosses 10 lakh domestic sales

किआ मोटर्स ने भारत में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस साउथ कोरियन कार कंपनी ने भारत में 2019 से लेकर अब तक 10 लाख से ज्यादा कारें बेची है, और यह रिकॉर्ड बनाने वाली ये सबसे फास्टेस्ट कंपनी बन गई है। किआ ने भारत से 100 से ज्यादा देशों में 2.6 लाख से ज्यादा कारें एक्सपोर्ट भी की है। इस प्रकार कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 13 लाख कारें डिस्पैच की है।

भारत में किआ की अब तक की सेल्स

Kia Seltos

किआ ने 2019 में अपनी कारों की बिक्री शुरू की थी और इस साल कंपनी ने 45226 कारें बेची। इसके अगले साल यह आंकड़ा बढ़कर 1.4 लाख यूनिट हो गया। यह ट्रेंड लगातार जारी रहा और कंपनी ने 2021 में 1.81 लाख जबकि 2022 में 2.54 लाख कारें बेची। 2024 के पहले सात महीनों में किआ अब तक करीब 1.5 लाख कारें बेच चुकी है।

इस सेल्स रिकॉर्ड के साथ किआ इंडिया ने कुछ रोचक आंकड़े भी साझा किए हैं, जिनके बारे में जानेंगे आगेः

डीजल से ज्यादा पेट्रोल कारों की बिक्री

Kia Sonet 1.5-litre Diesel Engine

किआ मोटर्स ने खुलासा किया है कि उसने भारत में डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में पेट्रोल से चलने वाली कारों की बिक्री ज्यादा की है। वर्तमान में कंपनी की पेट्रोल और डीजल कार का सेल्स रेश्यो 59 प्रतिशत और 41 प्रतिशत है। किआ के लाइनअप में तीन डीजल कारः किआ सोनेट, किआ सेल्टोस और किआ कैरेंस बिक्री के लिए उपलब्ध है, इन तीनों में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कंफर्मः भारत में 2024 में किया मोटर्स लॉन्च करेगी ये 3 नई कार

अन्य रोचक आंकड़े

Kia Carens Gear Shifter

वर्तमान में भारत में किआ मोटर की कुल सेल्स की 32 प्रतिशत हिस्सेदारी ऑटोमैटिक कारों की है। किआ कार में तीन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशनः सीवीटी ऑटोमैटिक, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (एटी), और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प मिलता है। इसके अलावा किआ ने 2020 में सोनेट के साथ आईएमटी ट्रांसमिशन पेश किया था।

किआ मोटर्स ने यह भी बताया है कि कुछ सेल्स में करीब 42 प्रतिशत हिस्सेदारी टॉप मॉडल्स की है।

भारत में किआ का सफर

किआ मोटर्स ने भारत के कार बाजार में सेल्टोस के साथ 2019 में कदम रखा था। इसके बाद कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में सोनेट, कार्निवल एमपीवी, कैरेंस, और ईवी6 को शामिल किया। वर्तमान में कंपनी के पोर्टफोलियो में सोनेट, कैरेंस, सेल्टोस और ईवी6 मौजूद है। जल्द किआ भारत में ईवी9 को लॉन्च कर सकती है, जबकि अगले साल अपडेट कैरेंस और कार्निवल को फिर से उतारा जाएगा।

यह भी देखेंः किआ सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience