पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज: 2024 टोयोटा कैमरी लॉन्च, अर्बन क्रूजर ईवी से उठा पर्दा, स्कोडा कायलाक को मिली रिकॉर्ड बुकिंग, और बहुत कुछ
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2024 02:14 pm । सोनू । टोयोटा कैमरी
- 250 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह भारत के कार बाजार में टोयोटा ने एक नई सेडान लॉन्च की, वहीं किआ मोटर्स ने अपनी अपकमिंग सिरोस कार का नया टीजर जारी। इसके अलावा स्कोडा कायलाक ने बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए बीते सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
2024 टोयोटा कैमरी भारत में लॉन्च
नौवीं जनरेशन की टोयोटा कैमरी भारत में 11 दिसंबर को लॉन्च हुई, जिसकी कीमत 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी को नए एक्सटीरियर डिजाइन और अपडेट इंटीरियर में पेश किया गया है। 2024 कैमरी में सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान दिया गया है और इसके लिए इसमें एडीएएस शामिल किया गया है। इसमें लेटेस्ट हाइब्रिड पावरट्रेन भी दिया गया है जिससे यह पहले से ज्यादा पावरफुल कार बन गई है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी से पर्दा उठा
पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मार्केट में टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी से पर्दा उठा जो मारुति सुजुकी ई-विटारा का री-बैज वर्जन है। हालांकि अर्बन क्रूजर ईवी की फ्रंट डिजाइन इससे काफी अलग है, जबकि फीचर लिस्ट और स्पेसिफिकेशन दोनों कार के एक जैसे ही हैं। भारत में इसे 2025 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा कैमरी vs स्कोडा सुपर्ब: कौनसी सेडान कार खरीदें?
किआ सिरोस के केबिन का टीजर जारी
किआ मोटर्स ने सिरोस का नया टीजर जारी किया और इस बार कंपनी ने इसके केबिन की झलक दिखाई। नए टीजर से इस अपकमिंग कार में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पार्किंग सेंसर के लिए कंट्रोल्स, और 360 डिग्री कैमरा मिलना कंफर्म हुआ है। इसके अलावा टीजर में केबिन थीम की भी झलक दिखी है जो ब्लैक और ग्रे फिनिश में है।
नई किआ कार्निवल 400 से ज्यादा घरों में पहुंची
भारत में नई किआ कार्निवल को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था और दो महीने में इसकी 400 से ज्यादा ग्राहकों को डिलीवरी मिल चुकी है। वर्तमान में इस प्रीमियम एमपीवी कार पर 6 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है और इसे अब तक 3300 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। किआ कार्निवल की प्राइस 63.90 लाख रुपये है।
स्कोडा कायलाक की रिकॉर्ड बुकिंग
स्कोडा ने जानकारी दी है कि कायलाक को 10 दिन के अंदर 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कायलाक स्कोडा की पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार है, जिसकी कीमत 7.89 लाख रुपये है। यह डीलरशिप पर 27 जनवरी से डिस्प्ले के लिए उपलब्ध रहेगी। स्कोडा कायलाक का सीरीज प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक का कौनसा वेरिएंट खरीदना है फायदे का सौदा? जानिए यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful