नवंबर में टोयोटा की हाइब्रिड कारों पर चल रहा है 8 महीने तक का वेटिंग पीरियड
प्रकाशित: नवंबर 15, 2024 11:01 am । स्तुति । टोयोटा hyryder
- 1K Views
- Write a कमेंट
टोयोटा की बाकी तीन हाइब्रिड कारों के मुकाबले कैमरी को सबसे जल्दी घर लाया जा सकता है।
भारत में हाइब्रिड कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है, ऐसे में टोयोटा यहां अपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाली कारें पहले ही पेश कर चुकी है। वर्तमान में कंपनी की चार हाइब्रिड कारें भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिनमें से टोयोटा हाइराइडर कॉम्पेक्ट एसयूवी सबसे ज्यादा सस्ती है, जबकि वेलफायर सबसे ज्यादा महंगी एमपीवी कार है। यदि आप नवंबर में टोयोटा की किसी हाइब्रिड कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वेटिंग पीरियड के बारे में जरूर जान लें :-
मॉडल |
वेटिंग पीरियड |
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर |
लगभग 1-2 महीने |
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस |
लगभग 8 महीने |
टोयोटा कैमरी |
लगभग 1 महीना |
टोयोटा वेलफायर |
लगभग 6 महीने |
-
अर्बन क्रूज़र हाइराइडर हाइब्रिड एसयूवी को घर लाने के लिए ग्राहकों को लगभग 1 से 2 महीने का इंतजार करना होगा। इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 116 पीएस है। इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। अर्बन क्रूज़र हाइराइडर एसयूवी के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 16.66 लाख रुपए से 19.19 लाख रुपए के बीच है।
-
यदि आप टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड को आज खरीदते हैं तो आपको यह गाड़ी जुलाई 2025 से पहले नहीं मिल सकेगी क्योंकि इस पर सबसे ज्यादा 8 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें 2-लीटर इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका संयुक्त आउटपुट 186 पीएस है। इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इस एमपीवी कार के हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 25.97 लाख रुपए से 30.98 लाख रुपए के बीच है।
-
टोयोटा की इकलौती सेडान कैमरी को सबसे जल्दी लगभग एक महीने में घर लाया जा सकता है। इसमें 2.5-लीटर इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका संयुक्त आउटपुट 218 पीएस है। यह गाड़ी सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 46.17 लाख रुपए है।
-
टोयोटा की फ्लैगशिप एमपीवी वेलफायर पर 6 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 193 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क देती है। इस एमपीवी कार की कीमत 1.22 करोड़ रुपए से 1.32 करोड़ रुपए के बीच है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।
नोट : यह वेटिंग पीरियड राज्य, शहर, डीलरशिप और चुने गए वेरिएंट पर निर्भर कर सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर संपर्क करें।
0 out ऑफ 0 found this helpful