• English
  • Login / Register

नई टोयोटा कैमरी भारत में 11 दिसंबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 19, 2024 05:38 pm । सोनूटोयोटा कैमरी

  • 916 Views
  • Write a कमेंट

न्यू जनरेशन कैमरी के डिजाइन, केबिन, फीचर और इंजन को अपडेट किया गया है

2024 Toyota Camry

  • भारत में नई जनरेशन की टोयोटा कैमरी 11 दिसंबर को लॉन्च होगी।

  • इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को नया लुक दिया गया है।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में न्यू कैमरी में नई ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और 10-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है।

  • भारतीय मॉडल में एडीएएस फीचर दिया जा सकता है।

  • अंतरराष्ट्रीय मॉडल में अपडेटेड 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है।

  • इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

टोयोटा ने न्यू जनरेशन कैमरी की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी के अनुसार भारत में नई कैमरी सेडान को 11 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। टोयोटा ने 2023 के आखिर में इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठाया था, और इसे अपडेट एक्सटीरियर व इंटीरियर, नए कलर, फीचर, सेफ्टी और अपडेट हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ पेश किया था।

नया डिजाइन

2024 Toyota Camry
2024 Toyota Camry

न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी बाहर से एकदम नई है। इसे लो-स्लंग स्टांस दिया गया है और इसका आगे का हिस्सा काफी लंबा है, इस पर शार्प कट और क्रीज लाइनें, लोअर रूफलाइन, और बड़ी ग्रिल दी गई है। इसमें नए सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ पतली एलईडी हेडलाइटें, और नई सी-शेप्ड टेललाइटें दी गई है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसके व्हील का साइज वेरिएंट के हिसाब से 18 से 19 इंच का है, और भारतीय मॉडल में 19-इंच व्हील दिए जा सकते हैं। टोयोटा ने नई जनरेशन की कैमरी में दो नए कलर: ओसियन जेम और हेवी मेटल शामिल किए हैं।

केबिन

2024 Toyota Camry
2024 Toyota Camry

इसका केबिन पूरी तरह से नया है और इसमें कई इंटीरियर थीम के साथ अलग-अलग अपहोल्स्ट्री और ट्रिम ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिनमें लेदर और माइक्रो-फाइबर मैटेरियल्स शामिल है। इसमें इंटीरियर कलर थीम को बोल्डर और ब्लैक, कॉकपिट रेड, और लाइट ग्रे नाम दिया गया है। टोयोटा ने इसमें नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले भी दी है।

फीचर और सेफ्टी

2024 Toyota Camry

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नौवीं जनरेशन की कैमरी में 10-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, टेलिमेटिक्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल-जोन एसी, और पावर्ड व मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड/हीटेड सीटें दी गई है। इसमें 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, 5 यूएसबी पोर्ट (फ्रंट और रियर), वायरलेस चार्जिंग, और वायरलेस एपल कारप्ले व एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हमारा मानना है कि टोयोटा भारतीय मॉडल में भी ये फीचर दे सकती है। इनके अलावा न्यू जनरेशन कैमरी में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत पेडरेशन डिटेक्शन के साथ प्री-कोलिशन सिस्टम, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और लेन-कीपिंग असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

अपडेटेड हाइब्रिड पावरट्रेन

नई कैमरी सेडान में अपडेटेड 2.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ टोयोटा का जनरेशन 5 हाइब्रिड सिस्टम दिया जाएगा, जिसमें एक नई बैटरी, दो नई इलेक्ट्रिक मोटर, और नए कंपोनेंट मिलेंगे। इसके ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन का संयुक्त पावर आउटपुट 232 पीएस होगा। टोयोटा कैमरी न्यू मॉडल के फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन का पावर आउटपुट 225 पीएस होगा।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 Toyota Camry

वर्तमान में टोयोटा कैमरी की कीमत 46.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, अनुमान है कि कैमरी न्यू मॉडल की प्राइस करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला स्कोडा सुपर्ब से रहेगा।

यह भी देखें: टोयोटा कैमरी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा कैमरी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on टोयोटा कैमरी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience