जुलाई में टोयोटा की हाइब्रिड कारों पर चल रहा है कितना वेटिंग पीरियड, जानिए यहां
प्रकाशित: जुलाई 15, 2024 10:30 am । सोनू । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 280 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और टोयोटा कैमरी की डिलीवरी के लिए दूसरी हाइब्रिड कारों के मुकाबले कम इंतजार करना पड़ रहा है
टोयोटा उन चुनिंदा कार कंपनियों में से एक है जिन्होंने भारत में हाइब्रिड कारें लॉन्च की है। भारत में टोयोटा की चार हाइब्रिड कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें टोयोटा हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी सबसे सस्ती और वेलफायर एमपीवी सबसे महंगी हाइब्रिड कार है। अगर आप इस महीने टोयोटा हाइब्रिड कार लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए आपको इनकी डिलीवरी के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगाः
मॉडल |
वेटिंग पीरियड |
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर |
करीब 1 महीना |
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस |
करीब 13 महीने |
टोयोटा कैमरी |
करीब 1 महीना |
टोयोटा वेलफायर |
करीब 12 महीने |
-
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर पर करीब एक महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 116 पीएस और 141 एनएम है। इस फ्रंट-व्हील-ड्राइव एसयूवी की कीमत 16.66 लाख रुपये से 20.19 लाख रुपये के बीच है।
-
भारत में टोयोटा की एकमात्र सेडान कैमरी पर भी करीब एक महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है। इसमें 2.5-लीटर इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 218 पीएस है। इसकी कीमत 46.17 लाख रुपये है।
-
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर एक साल से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। हालांकि पिछले महीने कंपनी ने इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड की बुकिंग लेनी बंद कर दी थी। इसमें 2-लीटर इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिसका संयुक्त पावर आउटपुट 184 पीएस और 206 एनएम है। इसके हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत 25.97 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये के बीच है।
-
टोयोटा वेलफायर पर करीब एक साल का वेटिंग पीरियड मिल रहा है। इसमें 2.5-लीटर इंजन दिया गया है जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसका संयुक्त पावर आउटपुट 193 पीएस और 240 एनएम है। इस प्रीमियम एमपीवी कार की कीमत 1.22 करोड़ रुपय से 1.33 करोड़ रुपये है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
नोटः राज्य, शहर, डीलरशिप और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से वेटिंग पीरियड अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में कृपया सही जानकारी के लिए अपने नजदीकी टोयोटा डीलरशिप पर संपर्क करें।
यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा कार प्राइस