• English
  • Login / Register

उत्तर प्रदेश में ज्यादा अफोर्डेबल हुई स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें,भारत में उपलब्ध ऐसे टॉप-5 ऑप्शंस पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 11, 2024 01:33 pm । भानुमारुति ग्रैंड विटारा

  • 715 Views
  • Write a कमेंट

Uttar Pradesh Waives Off RTO Tax For Strong-hybrid Cars

भारत में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों का मार्केट शेयर काफी तेजी से बढ़ रहा है जिनपर सरकार द्वारा कोई इंसेटिव भी नहीं दिया जा रहा है जिस तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की खरीद पर दिया जाता है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड व्हीकल्स की सेल्स बढ़ाने के लिए स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और प्लग इन हाइब्रिड व्हीकल्स से आरटीओ टैक्स माफ कर दिया है। 10 लाख रुपये एक्सशोरूम से कम कीमत वाली कारें जिनपर 10 प्रतिशत आरटीओ टैक्स लगता है उन्हें यहां अब ऐसे व्हीकल्स की खरीद पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। 

मास मार्केट में 5 ऐसी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें मौजूद हैं जिनकी कीमत 10 लाख रुपये एक्सशोरूम से ज्यादा है और यदि आप इनमें से कोई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप उत्तर प्रदेश में पूरे 3.1 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। 

नोट: ये पहल पूरे भारत में लागू नहीं है और उत्तर प्रदेश में भी लोगों को रजिस्ट्रेशन और हाइपोथेकेशन के लिए क्रमश: 600 और 1500 रुपये भरने होंगे। 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

Toyota Hyryder

ऑन-रोड कीमत लखनऊ - स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

आरटीओ

नई कीमत

एस हाइब्रिड

19.21 लाख रुपये

1.66 लाख रुपये

17.55 लाख रुपये

जी हाइब्रिड

21.51 लाख रुपये

1.87 लाख रुपये

19.64 लाख रुपये

वी हाइब्रिड

23.22 लाख रुपये

2.02 लाख रुपये

21.2 लाख रुपये

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमेंं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका दावाकृत माइलेज फिगर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसे सिटी में प्योर ईवी मोड पर ड्राइव किया जा सकता है। इस कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति ग्रैंड विटारा

Maruti Grand Vitara
 

ऑन-रोड कीमत लखनऊ - स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

आरटीओ

नई कीमत

जेटा प्लस

20.92 लाख रुपये

1.84 लाख रुपये

19.08 लाख रुपये

अल्फा प्लस

22.61 लाख रुपये

1.99 लाख रुपये

20.62 लाख रुपये

* ड्युअल टोन वेरिएंट्स के लिए 18,000 रुपये अलग से देने होंंगे। 

 मारुति ग्रैंड विटारा,टोयोटा हाइराइडर का ही रीबैज्ड वर्जन ने जिसके आगे और पीछे के डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं और इसमें अलग तरह की केबिन थीम भी दी गई है। हालांकि इन हल्के फुल्के बदलावों को छोड़कर बाकी सभी चीजें हाइराइडर के समान ही है जिसमें पावरट्रेन,फ्यूल एफिशिएंसी,फीचर्स और सेफ्टी किट शामिल है। 

होंडा सिटी हाइब्रिड

Honda City Hybrid

ऑन-रोड कीमत लखनऊ - स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

आरटीओ

नई कीमत

वी

21.90 लाख रुपये

1.90 लाख रुपये

20 लाख रुपये

जेडएक्स

23.67 लाख रुपये

2.05 लाख रुपये

21.62 लाख रुपये

होंडा सिटी एकमात्र ऐसी सेडान है जिसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। इसमें ई सीवीटी गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसका दावाकृत माइलेज फिगर 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सिंगल पेन सनरूफ, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस

Toyota Innova Hycross
 

ऑन-रोड कीमत लखनऊ - स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

आरटीओ

नई कीमत

वीएक्स हाइब्रिड (6 सीटर)

30.27 लाख रुपये

2.59 लाख रुपये

27.68 लाख रुपये

वीएक्स हाइब्रिड (7 सीटर)

30.34 लाख रुपये

2.60 लाख रुपये

27.74 लाख रुपये

वीएक्स हाइब्रिड (6 सीटर)

32.53 लाख रुपये

2.79 लाख रुपये

29.74 लाख रुपये

वीएक्स हाइब्रिड (7 सीटर)

32.60 लाख रुपये

2.79 लाख रुपये

29.81 लाख रुपये

जेडएक्स हाइब्रिड

35.29 लाख रुपये

3.05 लाख रुपये

32.24 लाख रुपये

जेडएक्स (ऑप्शनल) हाइब्रिड

36.03 लाख रुपये

3.09 लाख रुपये

32.94 लाख रुपये

इनोवा हाइक्रॉस टोयोटा के लाइनअप में एक और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल है जो 6 और 7 सीटर में उपलब्ध है और इसमें 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। इस सेटअप के तहत ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी 23.34 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस एमपीवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम),  360-डिग्री कैमरा, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं। 

मारुति इनविक्टो 

Maruti Invicto

ऑन-रोड कीमत लखनऊ - स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट

वेरिएंट्स

पुरानी कीमत

आरटीओ

नई कीमत

जेटा प्लस (6 सीटर)

28.74 लाख रुपये

2.52 लाख रुपये

26.22 लाख रुपये

जेटा प्लस (7 सीटर)

28.80 लाख रुपये

2.52 लाख रुपये

26.28 लाख रुपये

अल्फा प्लस (6 सीटर)

32.92 लाख रुपये

2.89 लाख रुपये

30.03 लाख रुपये

ग्रैंड विटारा और हाइराइडर की तरह मारुति इनविक्टो भी कंपनी की इनोवा हाइ​क्रॉस का एक रीबैज्ड वर्जन है। इसमें समान इंजन और माइलेज मिलता है मगर इनका डिजाइन और केबिन थीम थोड़े अलग हैं। इनविक्टो में सेकंड रो के लिए ओटोमन फंक्शन और एडीएएस जैसे फीचर्स भी नहीं दिए गए हैं। 

ऑन रोड प्राइस में इंश्योरेंस और अन्य टैक्स भी शामिल है। 

उपर बताई गई कीमत आपके शहर के अनुसार भिन्न हो सकती है। यदि आप इनमें से कोई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सटीक कीमत के लिए अपने पसंदीदा मॉडल का सटीक कोटेशन आपको नजदीकी डीलरशिप से ही मिल पाएगा। 

तो ये थी यूपी में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड व्हीकल्स की नई कीमत। क्या आपको भी लगता है अन्य राज्यों को भी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारों के लिए ऐसी ही स्कीम शुरू करनी चाहिए? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience