पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (10 से 13 मार्च): बीवाईडी सील और एटो 3 2025 मॉडल लॉन्च, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में नया सेफ्टी फीचर शामिल, और बहुत कुछ
प्रकाशित: मार्च 17, 2025 02:38 pm । सोनू । टाटा सिएरा
- 176 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह सबसे ज्यादा चर्चाएं महाराष्ट्र बजट की रही, जिसमें एलपीजी, सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। उसी दौरान बीवाईडी ने अपनी दो लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार को 2025 मॉडल अपडेट दिया, वहीं फोक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग एसयूवी कार की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया, जबकि महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार के लिए चार्जर पॉलिसी में बदलाव किया। अगर आप किन्हीं कारणों क चलते बीते सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
महाराष्ट्र में टैक्स संशोधन
पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने महाराष्ट्र का बजट पेश किया, जिसमें सीएनजी और एलपीजी कार पर टैक्स में वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया। 30 लाख रुपये से महंगी इलेक्ट्रिक कार पर भी टैक्स का प्रस्ताव दिया गया।
टाटा सिएरा डिजाइन पेटेंट/स्पाय शॉट
टाटा ने अपकमिंग सिएरा का डिजाइन पेटेंट फाइल किया है। इसका डिजाइन काफी हद तक ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए मॉडल जैसा ही है।
इसके अलावा सिएरा को भारत की सड़कों पर कवर से ढके हुए टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।
महिंद्रा चार्जर पॉलिसी में संशोधन
नई इलेक्ट्रिक कार बीई 6 और एक्सईवी 9ई के लॉन्च के दौरान महिंद्रा ने कहा था कि इन मॉडल के साथ होम चार्जर खरीदना अनिवार्य है। हालांकि पिछले सप्ताह कंपनी ने चार्जर पॉलिसी में बदलाव किया और अब कुछ शर्तें पूरी होने पर ग्राहक चार्जर नहीं लेने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
बीवाईडी सील और एटो 3 2025 मॉडल लॉन्च
पिछले सप्ताह चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी ने सील इलेक्ट्रिक सेडान और एटो 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी का 2025 मॉडल लॉन्च किया। कॉस्मेटिक अपडेट और एक्सट्रा फीचर के अलावा दोनों बीवाईडी कार में कुछ मैकेनिकल अपग्रेड भी किए गए।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में एवीएएस शामिल
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस हाइब्रिड में एकोस्टिक व्हीकल अलर्ट सिस्टम (एवीएएस) शामिल किया है। यह सेफ्टी फीचर जब कार ईवी मोड में चल रही होती है तो लो फ्रीक्वेंसी पर साउंड निकालता है, जिससे पैदल चल रहे लोगों को कार की मौजूदगी का अहसास हो जाता है। हाईक्रॉस में अन्य कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
फोक्सवैगन टाइगन आर-लाइन लॉन्च डेट कंफर्म
फोक्सवैगन ने 2025 टिग्वान आर लाइन एसयूवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बचा जा सकता है और इसके डिजाइन में स्टैंडर्ड टिग्वान के मुकाबले कुछ डिजाइन अपडेट किए जा सकते हैं। इस एसयूवी कार की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट टाइमलाइन
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को अगले महीने पेश किया जा सकता है। इसके डिजाइन में अपडेट के अलावा कुछ नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं। नई किआ कैरेंस की कीमत जून 2025 में सामने आ सकती है।