टाटा सिएरा आईसीई प्रोडक्शन मॉडल का कुछ ऐसा होगा लुक, फोटो में देखिए इसकी झलक
प्रकाशित: मार्च 10, 2025 04:33 pm । स्तुति । टाटा सिएरा
- 131 Views
- Write a कमेंट
पेटेंट मॉडल में मॉडिफाइड बंपर और अलॉय व्हील डिजाइन नजर आई है, इसमें बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है लेकिन रूफ रेल्स का अभाव है
- आगे की तरफ इसमें रेक्टेंगुलर हेडलाइट, फॉग लैंप और ग्रिल के ऊपर की तरफ प्लास्टिक पैनल दिया गया है।
- बंपर पर एयर डैम में हॉरिजोंटल स्लेट्स दिए गए हैं।
- इसमें पेटल डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं और इसका सी-पिलर और बॉडी क्लैडिंग पहले से ज्यादा दमदार है।
- इसमें फ्लश डोर हैंडल और ओआरवीएम पर 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।
- इंटीरियर में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
- इस गाड़ी में 7 एयरबैग, टीपीएमएस और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
- इसमें नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (118 पीएस) दिया गया है।
- टाटा सिएरा की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा सिएरा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। यह गाड़ी एक्सपो में अपने प्रोडक्शन के काफी करीब नजर आई थी। अब कंपनी ने सिएरा आईसीई प्रोडक्शन मॉडल की पेटेंट डिजाइन फाइल की है जिसमें कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले कई डिजाइन अपडेट दिए गए हैं। पेटेंट इमेज में क्या कुछ आया है नजर जानेंगे इसके बारे में आगे:
क्या कुछ है नया?
कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले टाटा सिएरा की पेटेंट तस्वीरों में ज्यादा कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें बोनट के नीचे की तरफ 'सिएरा' ब्रांडिंग और इसके नीचे प्लास्टिक पैनल दिया गया है जो गाड़ी की पूरी लंबाई तक फैला हुआ है। इस पैनल के नीचे की तरफ एयर इंटेक चैनल दिया गया है और इसकी रेक्टेंगुलर हेडलाइट और फॉग लैंप हाउसिंग कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी है।
सिएरा प्रोडक्शन मॉडल की पेटेंट डिजाइन में बंपर पर दिए गए एयर डैम में हॉरिजोंटल स्लेट्स दिए गए हैं। ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए मॉडल में कुछ क्रोम एम्बेलिशमेंट और रिब्ड डिजाइन वाली सिल्वर स्किड प्लेट दी गई थी, जबकि पेटेंट डिजाइन में यही सिल्वर स्किड प्लेट नजर आई है।
इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स पर पेटल एलिमेंट नजर आए हैं। सिएरा प्रोडक्शन मॉडल में बॉडी क्लैडिंग और सी-पिलर ज्यादा दमदार लग रहा है।
सिएरा में आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) पर 360-डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है, साथ ही इसमें फ्लश डोर हैंडल्स भी दिए गए हैं।
इसकी इंटीरियर डिजाइन फिलहाल सामने आनी बाकी है। ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए मॉडल में टाटा सफारी और हैरियर की तरह इल्युमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया था। अनुमान है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल का इंटीरियर ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए मॉडल के जैसा हो सकता है।
फीचर व सेफ्टी
टाटा सिएरा कार में ट्रिपल स्क्रीन लेआउट के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, डुअल-जोन ऑटो एसी, जेबीएल साउंड सिस्टम और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें दी जा सकती हैं।
सिएरा एसयूवी में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आइएसोफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट और लेवल-2 एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : वीडियो: जानिए टाटा टियागो सीएनजी और टाटा टियागो ईवी में से कौनसी कार की रनिंग कॉस्ट है कम
इंजन ऑप्शन
टाटा सिएरा में टाटा कर्व वाला नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
170 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
280 एनएम |
260 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
*डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व मुकाबला
टाटा सिएरा की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक जैसी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार से रहेगा।