जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 31, 2024 05:56 pm । सोनू । मारुति ई विटारा
- 660 Views
- Write a कमेंट
कुछ कार अपने कॉन्सेप्ट फॉर्म में पहले ही शोकेस हो चुकी है और अब इनके प्रोडक्शन वर्जन का डेब्यू होगा, जबकि कुछ नए कॉन्सेप्ट भी आने वाले महीने में दिखाए जाएंगे
वर्ष 2025 ऑटो सेक्टर के शौकीन लोगों के लिए काफी खास रहने वाला है। अगले महीने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन हो रहा है और इस दौरान कई कार कंपनियां अपनी नई कार और मौजूदा मॉडल के अपडेट वर्जन पेश करेगी। यहां हमनें जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च या शोकेस होने वाली सभी अपकमिंग कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
मारुति ई विटारा
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025
संभावित कीमत: 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
मारुति ई विटारा को सबसे पहले इटली में शोकेस किया गया और हाल ही में कंपनी ने भारत में इसका टीजर जारी किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले भारत मोबिजिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा। इसके ग्लोबल मॉडल में 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर है। इसके इंडियन मॉडल का स्पेसिफिकेशन भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
हुंडई क्रेटा ईवी
लॉन्च: 17 जनवरी 2025
संभावित प्राइस: 20 लाख रुपये
जनवरी 2025 में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिनके अनुसार क्रेटा ईवी का डिजाइन आईसीई वर्जन से इंस्पायर्ड होगा। हालांकि इलेक्ट्रिक क्रेटा को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए जाएंगे। इसका केबिन एक्सपीरियंस भी आईसीई पावर्ड क्रेटा जैसा हो सकता है। हुंडई क्रेटा ईवी में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है।
टाटा सिएरा (आईसीई + ईवी)
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025
संभावित कीमत: 11 लाख रुपये (आईसीई) और 20 लाख रुपये (ईवी)
टाटा सिएरा को कॉन्सेप्ट फॉर्म में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और इसके बाद इसके एक और वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया और अब 2025 में भी इसका डेब्यू हो सकता है। टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सिएरा के प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस करने की प्लानिंग कर रही है जहां इसके इंटरनल कंब्सशन इंजन और इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों को पेश किया जाएगा। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 60 से 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिसकी क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जिसका आउटपुट वेरिएंट्स के अनुसार अलग अलग हो सकता है। इसके आईसीई वर्जन में नया 1.5 लीटर,4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 170 पीएस और 280 एनएम तक होगा। इस इंजन को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। टाटा इस कार में 2 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है जो हैरियर और सफारी में भी दिया गया है।
टाटा हैरियर ईवी
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025
संभावित कीमत: 25 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने हाल ही में कंफर्म किया है कि हैरियर ईवी को 2024-2025 फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान शोकेस भी कर दिया जाए। टाटा ने इसमेें दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया है और इसकी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है। इस नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में ऑल व्हील ड्राइव ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि हैरियर ईवी में कर्व ईवी और नेक्सन ईवी से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।
एमजी साइबरस्टर
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025
संभावित प्राइस: 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
एमजी मोटर्स भारत में साइबरस्टर के लॉन्च के साथ अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 510 पीएस ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। एमजी साइबरस्टर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकंड लगते हैं। इसमें 340 पीएस सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन भी दिया गया है, हालांकि भारत में इसमें कौनसे पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025
संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
एमजी ग्लोस्टर को 2025 में फेसलिफ्ट अपडेट मिल सकता है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में बदलाव किए जा सकते हैं। डिजाइन अपडेट में नया स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, ज्यादा मस्क्यूलर क्लेडिंग, और नई कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट शामिल की जाएगी। इसमें पहले की तरह 161 पीएस/373.5 एनएम 2-लीटर डीजल और 215 पीएस/478.5 एनएम 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रह सकता है।
एमजी मीफा 9 एमपीवी
संभावित लॉन्च: अगस्त 2025
संभावित प्राइस: 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)
एमजी मीफा 9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और इसे भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय माकेट में इसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 595 किलोमीटर है। इसमें लेवल-2 एडीएएस, पावर्ड फ्रंट और सेकंड रो सीटें, ऑटो एसी, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल है।
बीवाईडी एटो 2
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025
संभावित प्राइस: 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी एटो 2 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसका ग्लोबल डेब्यू भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में हो सकता है। भारत में एटो 2 को एटो 3 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसमें 42.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 312 किलोमीटर होगी। इसमें 12.8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर शामिल होंगे।
2025 स्कोडा सुपर्ब
संभावित लॉन्च: अगस्त 2025
संभावित प्राइस: 50 लाख रुपये
नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसे नए लुक और नए फीचर के साथ पेश किया गया है, जिसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल है। अंतररष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध सुपर्ब सेडान में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, हालांकि हमारा मानना है कि इसके भारतीय मॉडल में मौजूदा सुपर्ब वाला 190 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
2025 स्कोडा कोडिएक
संभावित लॉन्च: मार्च 2025
संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये
2023 में स्कोडा कोडिएक के न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठा और 2024 में इसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कोडिएक कई इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें माइल्ड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम शामिल है। हमारा मानना है कि भारत में नई स्कोडा कोडिएक में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) दिया जा सकता है।
स्कोडा ऑक्टाविया आरएस
संभावित डेब्यू: 17 जनवरी 2025
संभावित प्राइस: 45 लाख रुपये
स्कोडा ऑक्टाविया दो दशक से अधिक समय तक भारतीय कार बाजार का हिस्सा थी और इसे बीएस6 फेज2 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया गया। ऑक्टाविया आरएस अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अभी भी उपलब्ध है और वहां पर इसे 2024 के मध्य में फेसलिफ्ट अपडेट मिला, और यहां इस मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑक्टाविया आरएस को अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी
लॉन्च डेट: 9 जनवरी 2024
संभावित प्राइस: 1.25 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी कंपनी की आईकॉनिक जी-वैगन एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन है जिसका भारत में डेब्यू 9 जनवरी 2025 को होगा। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ईक्यूजी में 116 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर (प्रत्येक व्हील हब पर एक मोटर) दी गई है, जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 587 पीएस और 1164 एनएम है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 650 किलोमीटर से ज्यादा है और हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय मॉडल में भी यही पावरट्रेन मिल सकता है। ईक्यूजी की फीचर लिस्ट में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट), वॉइस असिस्टेंट, और ऑगमेंटेड रियल्टी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस एसयूवी नाइट सीरीज
संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी
संभावित प्राइस: 1.5 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज ने घोषणा की है कि वह मेबैक ईक्यूएस 680 नाइट सीरीज से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठाएगी। इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक्सक्लूसिव डिजाइन पैकेज के साथ डार्क एक्सटीरियर एलिमेंट्स और प्रीमियम फिनिश दी गई है। इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका पावर आउटपुट 690 पीएस है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 560 किलोमीटर तक होगी। इसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये रखी जा सकती है और नाइट सीरीज डिजाइन पैकेज के लिए 20 लाख रुपये अतिरिक्त लगेंगे।
मर्सिडीज कॉन्सेप्ट सीएलए
मर्सिडीज कॉन्सेप्ट सीएलए न्यू जनरेशन सीएलए है, और इससे अपकमिंग ऑटो शो में पर्दा उठेगा। इसके कॉन्सेप्ट वर्जन में बड़े 21-इंच व्हील और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है। इसमें सिंगल और ड्यूल मोटर सेटअप दिए गए हैं। केबिन में एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन, चौड़ी डिस्प्ले, और कटिंग एज टेक्नोलॉजी दी गई है।
वेव मोबिलिटी ईवा
संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025
संभावित प्राइस: 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
भारत की पहली सोलर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा 2025 में लॉन्च होगी। इसे जनवरी में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जाएगा, और इसकी बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी। वेव ईवा एक 2 सीटर क्वाडरसाइकिल है, जिसमें 14 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 8.15 पीएस/40 एनएम पावर आउटपुट वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 250 किलोमीटर और टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।
हमें नीचे कमेंट में बताए आप जनवरी 2025 में कौनसी कार को लॉन्च होते देखना चाह रहे हैं।