• English
  • Login / Register

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ये कारें हो सकती हैं लॉन्च व शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जनवरी 08, 2025 10:42 am | स्तुति | हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 218 Views
  • Write a कमेंट

इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च व शोकेस किया जाएगा

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 जल्द शुरू होने वाला है। इस एक्सपो में कई सारी कारों को शोकेस व लॉन्च किया जाएगा। यहां हमनें उन सभी गाड़ियों की लिस्ट तैयार की है जिन्हें एक्सपो में लॉन्च व शोकेस किया जाएगा। एमजी की फुल इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार से लेकर मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार तक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इन सभी कारों पर रहेगी सबकी नजर:

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

अनुमानित कीमत : 17 लाख रुपये 

Hyundai Creta Electric

हुंडई की बेस्ट सेलिंग एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। हुंडई ने क्रेटा ईवी को एक नई पहचान देने के लिए इसकी डिजाइन में काफी कुछ बदलाव किए हैं। इस गाड़ी के केबिन में डुअल 10.25-इंच डुअल डिजिटल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे। क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे। इसका छोटा बैटरी पैक वर्जन 135 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 390 किलोमीटर की रेंज देगा, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 171 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 473 किलोमीटर की रेंज (एआरएआई) देगा।

मारुति ई विटारा

अनुमानित कीमत : 22 लाख रुपये 

Maruti e Vitara

ऑटो एक्सपो में ई विटारा के प्रोडक्शन वर्जन को लॉन्च किया जाएगा, जिसका कॉन्सेप्ट वर्जन 2023 एक्सपो में शोकेस किया गया था। कंपनी ने फिलहाल ई विटारा की केवल झलक दिखाई है, हमारा मानना है कि इस गाड़ी का फ्रंट लुक अंतरराष्ट्रीय वर्जन से काफी मिलता जुलता होगा। अनुमान है कि मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार में कई सारे फीचर दिए जाएंगे। ई विटारा अंतरराष्ट्रीय मॉडल में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। अनुमान है कि इसके भारतीय वर्जन में भी यही बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं।

किआ सिरोस

अनुमानित कीमत : 9.70 लाख रुपये 

Kia Syros Auto expo 2025

किआ सिरोस से दिसंबर 2024 में पर्दा उठा था। इस गाड़ी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। किआ की इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें दो 12.3-इंच स्क्रीन, फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीट और डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस फीचर दिए गए हैं। सिरोस कार में टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

टाटा हैरियर ईवी

अनुमानित कीमत : 25 लाख रुपये 

Tata Harrier EV Auto Expo 2025

टाटा हैरियर ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और फिर 2024 में एक इवेंट के दौरान इसका ज्यादा बेहतर वर्जन पेश किया गया था। अनुमान है कि कंपनी अब इसका प्रोडक्शन मॉडल शोकेस कर सकती है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। हैरियर ईवी के केबिन में रेगुलर मॉडल से मिलती जुलती कई सारी समानताएं देखने को मिल सकती है। इस अपकमिंग कार में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन को सपोर्ट करने के लिए ड्यूल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। हैरियर ईवी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। रेगुलर मॉडल में मिलने वाले टॉर्जन बार के मुकाबले हैरियर ईवी में ज्यादा बेहतर मल्टीलिंक रियर सस्पेंशन दिया जाएगा।

एमजी साइबरस्टर

अनुमानित कीमत : 80 लाख रुपये 

MG Cyberster auto expo 2025

एमजी साइबरस्टर कंपनी की पहली फुल इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार होगी जिसमें सिजर डोर और 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। साइबरस्टर में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप और बॉस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया जाएगा। साइबरस्टर भारतीय वर्जन में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ ड्यूल मोटर सेटअप (510 पीएस/725 एनएम) दिया जाएगा जिसके जरिए यह गाड़ी 444 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) देगी। 

यह भी पढ़ें : 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये मास मार्केट एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट

टाटा सिएरा

अनुमानित कीमत : 20 लाख रुपये 

Tata Sierra EV

टाटा सिएरा ईवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और फिर 2023 एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को ज्यादा प्रोडक्शन-रेडी डिजाइन में शोकेस किया गया। अब 2025 ऑटो एक्सपो में इसका सबसे करीबी प्रोडक्शन वर्जन पेश किया जा सकता है। सिएरा ईवी में 60 से 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किमी से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है।
सिएरा ईवी के अलावा कंपनी सिएरा आईसीई मॉडल भी शोकेस कर सकती है जिसका कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल फिलहाल सामने आना बाकी है।

स्कोडा कोडिएक

अनुमानित कीमत : 40 लाख रुपये 

Skoda Kodiaq auto expo 2025

स्कोडा अपनी न्यू जनरेशन कोडिएक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। अनुमान है कि नई कोडिएक को साल के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी की एक्सटीरियर डिजाइन एकदम नई होगी और इसमें नया केबिन भी मिलेगा। कोडिएक अंतरराष्ट्रीय मॉडल में कई सारे पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। अनुमान है कि भारत आने वाली कोडिएक में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई

बीई 6 कीमत : 18.90 लाख रुपये

एक्सईवी 9ई कीमत : 21.90 लाख रुपये 

Mahindra BE 6 auto expo 2025

महिंद्रा ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कारें बीई6 और एक्सईवी 9ई नवंबर 2024 में लॉन्च की थी। इन दोनों कारों को अब भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। अनुमान है कि इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की पूरी वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट इवेंट के दौरान साझा की जा सकती है। बीई 6 और एक्सईवी 9ई कार में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्लूएच बैटरी पैक दिए गए हैं। इस दोनों कार में एक जैसे फीचर दिए गए हैं जिसमें हेडअप डिस्प्ले शामिल है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई के टॉप वेरिएंट (656 किलोमीटर) के मुकाबले बीई 6 के टॉप वेरिएंट की रेंज (682 किलोमीटर) थोड़ी ज्यादा है।

Mahindra XEV 9e

आप इनमें से कौनसी कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित है? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience