• English
  • Login / Register

2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये मास मार्केट एसयूवी कारें, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जनवरी 03, 2025 11:08 am | स्तुति | मारुति ई vitara

  • 794 Views
  • Write a कमेंट

 

2025 में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा 

टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी मास-मार्केट कंपनियों ने साल 2024 में अपनी कई सारी गाड़ियां लॉन्च की। भारत में एसयूवी कारें दिनों दिन काफी पॉपुलर होती जा रही हैं, ऐसे में ज्यादा डिमांड के चलते साल 2025 में भी कई सारी एसयूवी कारें लॉन्च की जाने वाली है जिसमें मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भी शामिल होगी। यहां हमनें मास-मार्केट एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है जिसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है तो चलिए इस पर डालते हैं एक नजर:

मारुति सुजुकी ई विटारा 

अनुमानित लॉन्च : 17 जनवरी 2025

अनुमानित कीमत : 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

 मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। इस गाड़ी को शोकेस होने के कुछ दिन बाद लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इसकी कीमत 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है जिससे इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और ड्यूल डिस्प्ले सेटअप (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर यूनिट के लिए) का मिलना कंफर्म हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुजुकी ई विटारा कार के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिलते हैं। भारत आने वाली ई विटारा कार के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी है।  

7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा 

अनुमानित लॉन्च : जून 2025 

अनुमानित कीमत : 14 लाख रुपए (एक्स -शोरूम)

Maruti grand vitara

अनुमान है कि मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी का 7-सीटर वर्जन 2025 में लॉन्च कर सकती है।  हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस एसयूवी कार की एक्सटीरियर व इंटीरियर स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग हो सकती है, लेकिन इसमें रेगुलर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस) और 1.5-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (116 पीएस) मिलने जारी रह सकते हैं।  

मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट 

अनुमानित लॉन्च : अगस्त 2025

अनुमानित कीमत : 8.50 लाख रुपए (एक्स -शोरूम)

मारुति अपनी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी ब्रेजा को 2025 में नया अपडेट दे सकती है। फेसलिफ्ट ब्रेजा की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन पहले से एकदम नई हो सकती है, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। हालांकि, 2025 मारुति ब्रेजा में मौजूदा मॉडल वाले इंजन-ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं जिसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103 पीएस) शामिल है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। 

हुंडई क्रेटा ईवी 

 अनुमानित लॉन्च : 17 जनवरी 2025

अनुमानित कीमत : 20 लाख रुपए (एक्स -शोरूम) 

Hyundai Creta Petrol

हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। अनुमान है कि इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं जिसमें क्लोज़्ड-ऑफ ग्रिल और एरो-फ्रेंडली अलॉय व्हील्स शामिल हो सकते हैं। इंटीरियर में होने वाले बदलावों में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और कई स्टाइलिंग एक्सेंट शामिल हो सकते हैं। अनुमान है कि क्रेटा ईवी में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिसके जरिए यह गाड़ी 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। 

हुंडई वेन्यू ईवी 

अनुमानित लॉन्च : अप्रैल 2025

अनुमानित कीमत :12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

Hyundai Venue

हुंडई अपनी वेन्यू ईवी को भारत में 2025 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि यह गाड़ी 300 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। वेन्यू इलेक्ट्रिक की डिजाइन रेगुलर वेन्यू जैसी हो सकती है, लेकिन इसमें कई ईवी-स्पेसिफिक बदलाव जरूर किए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसकी फीचर लिस्ट भी रेगुलर मॉडल से मिलती जुलती हो सकती है। 

महिंद्रा एक्सयूवी 4एक्सओ / एक्सईवी 4ई

 

अनुमानित लॉन्च : मार्च 2025

 

अनुमानित कीमत :16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

 

हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इलेक्ट्रिक वर्जन के स्पाय शॉट ऑनलाइन वायरल हुए हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हमारा मानना है कि महिंद्रा इसे एक्सयूवी 4एक्सओ बैज के तहत बेच सकती है या फिर इसका नाम एक्सईवी 4ई रख सकती है। अनुमान है कि इसमें एक्सयूवी400 ईवी वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिसके जरिए यह गाड़ी 456 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है। एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी में लेवल 2 एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।  

महिंद्रा एक्सईवी 7ई

 

अनुमानित लॉन्च : मार्च 2025

 

अनुमानित कीमत : 21 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) 

Mahindra XUV700

 

महिंद्रा एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक्सईवी 7ई बैज के तहत 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसके एक्सटीरियर पर कनेक्टेड लाइटिंग एलिमेंट दिए जा सकते हैं, जबकि इसका इंटीरियर एक्सईवी 9ई से इंस्पायर्ड हो सकता है। अनुमान है कि एक्सईवी 7ई कार में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी की रेंज 650 किलोमीटर तक हो सकती है। 

महिंद्रा थार फेसलिफ्ट  

अनुमानित लॉन्च: अप्रैल 2025

अनुमानित कीमत: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Mahindra Thar

महिंद्रा अपनी 3-डोर थार को नया मिड-लाइफ अपडेट 2025 में दे सकती है। महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में थार रॉक्स की तरह नई डिजाइन मिलेगी।  मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें अपमार्केट केबिन मिल सकता है, साथ ही इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें मौजूदा थार वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। 

महिंद्रा बीई 07  

अनुमानित लॉन्च: 15 अगस्त 2025

अनुमानित कीमत: 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Mahindra BE 07

महिंद्रा बीई 07 इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी वर्जन को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी महिंद्रा के 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' रेंज का हिस्सा होगी और इसे बीई 6 के साथ बेचा जाएगा। इस गाड़ी की पावरट्रेन से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, अनुमान है कि इसमें एक्सईवी 9ई वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसकी डिजाइन बीई 07 कॉन्सेप्ट वर्जन से मिलती जुलती हो सकती है। 

2025 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 

 अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमान है कि 2025 में महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो एन कार में कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक अपडेट दे सकती है। इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें एडीएएस फीचर भी मिल सकता है। बता दें कि मौजूदा स्कॉर्पियो एन में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं।

2025 महिंद्रा एक्सयूवी700

 अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी  

 

 स्कॉर्पियो एन की तरह महिंद्रा एक्सयूवी700 कार में भी कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं। 2025 एक्सयूवी700 कार के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी700 कार दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए एक-एक), वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।  

टाटा सिएरा ईवी और आईसीई 

 

अनुमानित लॉन्च : 17 जनवरी 2025

अनुमानित कीमत सिएरा ईवी : 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

अनुमानित कीमत सिएरा आईसीई : 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

 

Tata Sierra EV

टाटा सिएरा के कॉन्सेप्ट वर्जन को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था, अनुमान है कि इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक और आईसीई वर्जन 2025 में पेश किए जा सकते हैं। यह अपकमिंग एसयूवी कार भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में टाटा के लाइनअप का हिस्सा हो सकती है। सिएरा ईवी में 60-80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है। वहीं, सिएरा आईसीई वर्जन में नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस/280 एनएम) दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हैरियर एसयूवी वाला 2-लीटर डीजल इंजन भी मिल सकता है।  

 

टाटा हैरियर ईवी  

अनुमानित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025

अनुमानित कीमत: 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Harrier EV 2025

टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के अंत तक हैरियर ईवी की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। इस गाड़ी को सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और डुअल-मोटर सेटअप दोनों में पेश किया जा सकता है। इसमें ड्यूल मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) दी जा सकती है। हैरियर ईवी के बैटरी स्पेसिफिकेशन से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी ही सामने आई है, अनुमान है कि इस गाड़ी की रेंज 550 किमी से ज्यादा हो सकती है।

 

टाटा सफारी ईवी

अनुमानित लॉन्च: फरवरी 2025

अनुमानित कीमत: 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Safari EV

 

सफारी ईवी को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी में हैरियर ईवी वाले फीचर (3-रो सीटिंग लेआउट को छोड़कर)और पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसका मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा एक्सईवी 7ई से रहेगा। यह गाड़ी मारुति ई विटारा और हुंडई क्रेटा ईवी के मुकाबले ज्यादा बड़ा ऑप्शन साबित होगी। 

यह भी पढ़ें : जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट

टाटा पंच फेसलिफ्ट  

अनुमानित लॉन्च: सितंबर 2025

अनुमानित कीमत: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Punch 2025

टाटा पंच को साल 2025 में नया अपडेट दिया जा सकता है। इस गाडी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, पंच फेसलिफ्ट की डिजाइन पंच इलेक्ट्रिक  से काफी मिलती जुलती लगती है। 2025 टाटा पंच कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिलना जारी रह सकता है। इसमें फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी दी जा सकती है जो 73.5 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क देती है।   

टाटा हैरियर पेट्रोल  

अनुमानित लॉन्च: सितंबर 2025

अनुमानित कीमत: 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Harrier

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर कार में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (170 पीएस/280 एनएम) शामिल कर सकती है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। अनुमान है कि हैरियर में यह नया अपडेट सिएरा की लॉन्चिंग के बाद दिया जा सकता है। नया इंजन ऑप्शन शामिल होने से हैरियर एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत कम हो सकती है।  

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी 

अनुमानित लॉन्च: मई 2025

अनुमानित कीमत: 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Toyota Urban Cruiser EV

 

टोयोटा ने अर्बन क्रूज़र ईवी से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में हाल ही में पर्दा उठाया है। यह गाड़ी मारुति ई विटारा का रीबैज्ड वर्जन है। अनुमान है कि ई विटारा की लॉन्चिंग के बाद अर्बन क्रूज़र ईवी को उतारा जा सकता है। इसकी डिजाइन ई विटारा से काफी हद तक मिलती जुलती है और इन दोनों कारों का इंटीरियर भी एक जैसा है, लेकिन इनमें केबिन थीम अलग-अलग मिलती है। इसमें मारुति ई विटारा वाले फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे। 

टोयोटा हाइराइडर बेस्ड 3-रो एसयूवी  

अनुमानित लॉन्च: अगस्त 2025

अनुमानित कीमत: 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 

Hyryder based 3 row SUV

2025 में हाइराइडर एसयूवी का 3-रो वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी में मारुति ग्रैंड विटारा वाले फीचर दिए जा सकते हैं, लेकिन यूनीक लुक के लिए इसके एक्सटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं। 7-सीटर हाइराइडर के इंजन ऑप्शन की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है, अनुमान है कि इसमें 5-सीटर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।  

किआ सिरोस  

अनुमानित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

अनुमानित कीमत: 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

New Kia Syros

किआ सिरोस को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी से भारत में पर्दा उठ चुका है।  सिरोस  कार की डिजाइन बॉक्सी है और यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 से इंस्पायर्ड है। सिरोस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकंड रो सीटें और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। 

2025 रेनो डस्टर 

 

अनुमानित लॉन्च : जून 2025

अनुमानित कीमत: 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

New Renault Duster

रेनो ने अपकमिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी का टीजर 2024 की पहली तिमाही में जारी किया था जिससे अदांजा लगाया जा रहा था कि कंपनी डस्टर कार की फिर से वापसी कर सकती है।  इस गाड़ी की डिजाइन एकदम नई होगी और यह दमदार लुक्स के साथ आएगी। अनुमान है कि इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6-स्पीकर आर्केमि-ट्यून साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

 

रेनो बिग्सटर 

अनुमानित लॉन्च : जून 2025

अनुमानित कीमत: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Renault Bigster

अनुमान है कि रेनो अपनी डस्टर कॉम्पेक्ट एसयूवी का 3-रो वर्जन बिग्सटर भारत में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी में डस्टर अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसी डिजाइन थीम, फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। बिग्सटर का मुकाबला हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से रहेगा। 

यह भी पढ़ें : 2024 में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक लग्जरी कार, देखिए पूरी लिस्ट

 

2025 रेनो काइगर 

 लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Renault Kiger

2025 में रेनो अपनी काइगर एसयूवी को कई हल्के फुल्के स्टाइलिंग अपडेट दे सकती है। इस गाड़ी के इंटीरियर को भी मॉडिफाई किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल वाले  इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (100 पीएस) और 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं। 2025 रेनो काइगर कार में सनरूफ, कनेक्टेडकार टेक्नोलॉजी और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

नई निसान टेरेनो  

अनुमानित लॉन्च : जून 2025

अनुमानित कीमत: 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Terrano

निसान अपनी टेरेनो कार की भारत में फिर से वापसी कर सकती है। अनुमान है कि अपकमिंग टेरेनो कार की डिजाइन और इंटीरियर डस्टर एसयूवी से मिलता जुलता हो सकता है, हालांकि डस्टर से अलग दिखाने के लिए इसमें हल्के फुल्के बदलाव जरूर किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि इसमें डस्टर वाले फीचर और इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। 

निसान टेरेनो 7-सीटर  

अनुमानित लॉन्च : जून 2025

अनुमानित कीमत: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 

निसान अपनी टेरेनो कार के 7-सीटर वर्जन को भारत में 2025 में लॉन्च कर सकती है। अतिरिक्त सीटों को छोड़कर 3-रो टेरेनो में रेगुलर मॉडल जैसी डिज़ाइन थीम और केबिन लेआउट मिलेगा। अनुमान है कि इसमें 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।  

2025 निसान मैग्नाइट

अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 

Nissan Magnite

2025 में निसान मैग्नाइट को नया कॉस्मेटिक अपडेट दिया जा सकता है। इस गाड़ी को फेसलिफ्ट अपडेट हाल ही में मिला है। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72 पीएस/96 एनएम) और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (100 पीएस/160 एनएम) मिलने जारी रह सकते हैं। इस गाड़ी में रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए जा सकते हैं जिसमें 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं। 

2025 स्कोडा कुशाक  

अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत: 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 

Skoda Kushaq

स्कोडा अपनी कुशाक कार को 2025 में नया मॉडल ईयर अपडेट दे सकती है। अनुमान है कि इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई स्टाइलिंग अपडेट दिए जा सकते हैं। 2025 स्कोडा कुशाक कार में मौजूदा मॉडल वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) मिलना जारी रह सकता है।  

2025 फोक्सवैगन टाइगन 

अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत: 11.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Volkswagen Taigun 2025

 

कुशाक की तरह टाइगन एसयूवी में भी कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में कई नए फीचर दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं। वर्तमान में टाइगन एसयूवी दो वेरिएंट डायनामिक लाइन और परफॉरमेंस लाइन में उपलब्ध है। इसमें डायनामिक लाइन वेरिएंट के साथ दो अतिरिक्त कलर ऑप्शन : कार्बन स्टील मैट और डीप ब्लैक पर्ल मिलते हैं। 

एमजी एस्टर हाइब्रिड  

अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत:  25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

MG Astor Hybrid

एमजी अपनी एस्टर हाइब्रिड कार को 2025 में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन और ट्रांसमिशन ऑप्शन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वर्तमान में एस्टर कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (140 पीएस) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (110 पीएस) शामिल हैं। इसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। 

आप इनमें से कौनसी मास मार्केट एसयूवी कार को खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।  

 

 

2025 में मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा 

टाटा, महिंद्रा और हुंडई जैसी मास-मार्केट कंपनियों ने साल 2024 में अपनी कई सारी गाड़ियां लॉन्च की। भारत में एसयूवी कारें दिनों दिन काफी पॉपुलर होती जा रही हैं, ऐसे में ज्यादा डिमांड के चलते साल 2025 में भी कई सारी एसयूवी कारें लॉन्च की जाने वाली है जिसमें मारुति की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार भी शामिल होगी। यहां हमनें मास-मार्केट एसयूवी कारों की लिस्ट तैयार की है जिसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है तो चलिए इस पर डालते हैं एक नजर:

मारुति सुजुकी ई विटारा 

अनुमानित लॉन्च : 17 जनवरी 2025

अनुमानित कीमत : 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

 मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ई विटारा को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस करेगी। इस गाड़ी को शोकेस होने के कुछ दिन बाद लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि इसकी कीमत 22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है जिससे इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) और ड्यूल डिस्प्ले सेटअप (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर यूनिट के लिए) का मिलना कंफर्म हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुजुकी ई विटारा कार के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिलते हैं। भारत आने वाली ई विटारा कार के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने आने बाकी है।  

7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा 

अनुमानित लॉन्च : जून 2025 

अनुमानित कीमत : 14 लाख रुपए (एक्स -शोरूम)

Maruti grand vitara

अनुमान है कि मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी का 7-सीटर वर्जन 2025 में लॉन्च कर सकती है।  हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस एसयूवी कार की एक्सटीरियर व इंटीरियर स्टाइलिंग मौजूदा मॉडल से अलग हो सकती है, लेकिन इसमें रेगुलर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103 पीएस) और 1.5-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (116 पीएस) मिलने जारी रह सकते हैं।  

मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट 

अनुमानित लॉन्च : अगस्त 2025

अनुमानित कीमत : 8.50 लाख रुपए (एक्स -शोरूम)

मारुति अपनी सबकॉम्पेक्ट एसयूवी ब्रेजा को 2025 में नया अपडेट दे सकती है। फेसलिफ्ट ब्रेजा की एक्सटीरियर व इंटीरियर डिजाइन पहले से एकदम नई हो सकती है, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी शामिल किए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। हालांकि, 2025 मारुति ब्रेजा में मौजूदा मॉडल वाले इंजन-ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं जिसमें 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103 पीएस) शामिल है। इस इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। 

हुंडई क्रेटा ईवी 

 अनुमानित लॉन्च : 17 जनवरी 2025

अनुमानित कीमत : 20 लाख रुपए (एक्स -शोरूम) 

Hyundai Creta Petrol

हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। अनुमान है कि इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं जिसमें क्लोज़्ड-ऑफ ग्रिल और एरो-फ्रेंडली अलॉय व्हील्स शामिल हो सकते हैं। इंटीरियर में होने वाले बदलावों में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और कई स्टाइलिंग एक्सेंट शामिल हो सकते हैं। अनुमान है कि क्रेटा ईवी में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिसके जरिए यह गाड़ी 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। 

हुंडई वेन्यू ईवी 

अनुमानित लॉन्च : अप्रैल 2025

अनुमानित कीमत :12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

Hyundai Venue

हुंडई अपनी वेन्यू ईवी को भारत में 2025 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने फिलहाल इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि यह गाड़ी 300 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। वेन्यू इलेक्ट्रिक की डिजाइन रेगुलर वेन्यू जैसी हो सकती है, लेकिन इसमें कई ईवी-स्पेसिफिक बदलाव जरूर किए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसकी फीचर लिस्ट भी रेगुलर मॉडल से मिलती जुलती हो सकती है। 

महिंद्रा एक्सयूवी 4एक्सओ / एक्सईवी 4ई

 

अनुमानित लॉन्च : मार्च 2025

 

अनुमानित कीमत :16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

 

हाल ही में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इलेक्ट्रिक वर्जन के स्पाय शॉट ऑनलाइन वायरल हुए हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गाड़ी को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हमारा मानना है कि महिंद्रा इसे एक्सयूवी 4एक्सओ बैज के तहत बेच सकती है या फिर इसका नाम एक्सईवी 4ई रख सकती है। अनुमान है कि इसमें एक्सयूवी400 ईवी वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिसके जरिए यह गाड़ी 456 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है। एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी में लेवल 2 एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ और ड्यूल-डिस्प्ले सेटअप जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।  

महिंद्रा एक्सईवी 7ई

 

अनुमानित लॉन्च : मार्च 2025

 

अनुमानित कीमत : 21 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) 

Mahindra XUV700

 

महिंद्रा एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वर्जन को एक्सईवी 7ई बैज के तहत 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। महिंद्रा की दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह इसके एक्सटीरियर पर कनेक्टेड लाइटिंग एलिमेंट दिए जा सकते हैं, जबकि इसका इंटीरियर एक्सईवी 9ई से इंस्पायर्ड हो सकता है। अनुमान है कि एक्सईवी 7ई कार में 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी की रेंज 650 किलोमीटर तक हो सकती है। 

महिंद्रा थार फेसलिफ्ट  

अनुमानित लॉन्च: अप्रैल 2025

अनुमानित कीमत: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Mahindra Thar

महिंद्रा अपनी 3-डोर थार को नया मिड-लाइफ अपडेट 2025 में दे सकती है। महिंद्रा थार फेसलिफ्ट में थार रॉक्स की तरह नई डिजाइन मिलेगी।  मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें अपमार्केट केबिन मिल सकता है, साथ ही इसमें डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें मौजूदा थार वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। 

महिंद्रा बीई 07  

अनुमानित लॉन्च: 15 अगस्त 2025

अनुमानित कीमत: 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Mahindra BE 07

महिंद्रा बीई 07 इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी वर्जन को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यह गाड़ी महिंद्रा के 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' रेंज का हिस्सा होगी और इसे बीई 6 के साथ बेचा जाएगा। इस गाड़ी की पावरट्रेन से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, अनुमान है कि इसमें एक्सईवी 9ई वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसकी डिजाइन बीई 07 कॉन्सेप्ट वर्जन से मिलती जुलती हो सकती है। 

2025 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 

 अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमान है कि 2025 में महिंद्रा अपनी स्कॉर्पियो एन कार में कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक अपडेट दे सकती है। इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें एडीएएस फीचर भी मिल सकता है। बता दें कि मौजूदा स्कॉर्पियो एन में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं।

2025 महिंद्रा एक्सयूवी700

 अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी  

 

 स्कॉर्पियो एन की तरह महिंद्रा एक्सयूवी700 कार में भी कई हल्के फुल्के कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं। 2025 एक्सयूवी700 कार के इंजन ऑप्शन में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिलेंगे। वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी700 कार दो वेरिएंट एमएक्स और एएक्स में 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए एक-एक), वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।  

टाटा सिएरा ईवी और आईसीई 

 

अनुमानित लॉन्च : 17 जनवरी 2025

अनुमानित कीमत सिएरा ईवी : 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

अनुमानित कीमत सिएरा आईसीई : 11 लाख रुपए (एक्स-शोरूम)

 

Tata Sierra EV

टाटा सिएरा के कॉन्सेप्ट वर्जन को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था, अनुमान है कि इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक और आईसीई वर्जन 2025 में पेश किए जा सकते हैं। यह अपकमिंग एसयूवी कार भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में टाटा के लाइनअप का हिस्सा हो सकती है। सिएरा ईवी में 60-80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है। वहीं, सिएरा आईसीई वर्जन में नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस/280 एनएम) दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हैरियर एसयूवी वाला 2-लीटर डीजल इंजन भी मिल सकता है।  

 

टाटा हैरियर ईवी  

अनुमानित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025

अनुमानित कीमत: 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Harrier EV 2025

टाटा मोटर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-2025 के अंत तक हैरियर ईवी की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन को 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। इस गाड़ी को सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर और डुअल-मोटर सेटअप दोनों में पेश किया जा सकता है। इसमें ड्यूल मोटर सेटअप के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) दी जा सकती है। हैरियर ईवी के बैटरी स्पेसिफिकेशन से जुड़ी थोड़ी बहुत जानकारी ही सामने आई है, अनुमान है कि इस गाड़ी की रेंज 550 किमी से ज्यादा हो सकती है।

 

टाटा सफारी ईवी

अनुमानित लॉन्च: फरवरी 2025

अनुमानित कीमत: 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Safari EV

 

सफारी ईवी को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी में हैरियर ईवी वाले फीचर (3-रो सीटिंग लेआउट को छोड़कर)और पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इसका मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा एक्सईवी 7ई से रहेगा। यह गाड़ी मारुति ई विटारा और हुंडई क्रेटा ईवी के मुकाबले ज्यादा बड़ा ऑप्शन साबित होगी। 

यह भी पढ़ें : जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये अपकमिंग कार, देखिए पूरी लिस्ट

टाटा पंच फेसलिफ्ट  

अनुमानित लॉन्च: सितंबर 2025

अनुमानित कीमत: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Punch 2025

टाटा पंच को साल 2025 में नया अपडेट दिया जा सकता है। इस गाडी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है, पंच फेसलिफ्ट की डिजाइन पंच इलेक्ट्रिक  से काफी मिलती जुलती लगती है। 2025 टाटा पंच कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन मिलना जारी रह सकता है। इसमें फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी दी जा सकती है जो 73.5 पीएस की पावर और 105 एनएम का टॉर्क देती है।   

टाटा हैरियर पेट्रोल  

अनुमानित लॉन्च: सितंबर 2025

अनुमानित कीमत: 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Tata Harrier

टाटा मोटर्स अपनी हैरियर कार में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (170 पीएस/280 एनएम) शामिल कर सकती है। इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। अनुमान है कि हैरियर में यह नया अपडेट सिएरा की लॉन्चिंग के बाद दिया जा सकता है। नया इंजन ऑप्शन शामिल होने से हैरियर एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत कम हो सकती है।  

टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी 

अनुमानित लॉन्च: मई 2025

अनुमानित कीमत: 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Toyota Urban Cruiser EV

 

टोयोटा ने अर्बन क्रूज़र ईवी से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में हाल ही में पर्दा उठाया है। यह गाड़ी मारुति ई विटारा का रीबैज्ड वर्जन है। अनुमान है कि ई विटारा की लॉन्चिंग के बाद अर्बन क्रूज़र ईवी को उतारा जा सकता है। इसकी डिजाइन ई विटारा से काफी हद तक मिलती जुलती है और इन दोनों कारों का इंटीरियर भी एक जैसा है, लेकिन इनमें केबिन थीम अलग-अलग मिलती है। इसमें मारुति ई विटारा वाले फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे। 

टोयोटा हाइराइडर बेस्ड 3-रो एसयूवी  

अनुमानित लॉन्च: अगस्त 2025

अनुमानित कीमत: 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 

Hyryder based 3 row SUV

2025 में हाइराइडर एसयूवी का 3-रो वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी में मारुति ग्रैंड विटारा वाले फीचर दिए जा सकते हैं, लेकिन यूनीक लुक के लिए इसके एक्सटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं। 7-सीटर हाइराइडर के इंजन ऑप्शन की जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है, अनुमान है कि इसमें 5-सीटर मॉडल वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।  

किआ सिरोस  

अनुमानित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

अनुमानित कीमत: 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

New Kia Syros

किआ सिरोस को 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इस गाड़ी से भारत में पर्दा उठ चुका है।  सिरोस  कार की डिजाइन बॉक्सी है और यह फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 से इंस्पायर्ड है। सिरोस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकंड रो सीटें और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/172 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। 

2025 रेनो डस्टर 

 

अनुमानित लॉन्च : जून 2025

अनुमानित कीमत: 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

New Renault Duster

रेनो ने अपकमिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी का टीजर 2024 की पहली तिमाही में जारी किया था जिससे अदांजा लगाया जा रहा था कि कंपनी डस्टर कार की फिर से वापसी कर सकती है।  इस गाड़ी की डिजाइन एकदम नई होगी और यह दमदार लुक्स के साथ आएगी। अनुमान है कि इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6-स्पीकर आर्केमि-ट्यून साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

 

रेनो बिग्सटर 

अनुमानित लॉन्च : जून 2025

अनुमानित कीमत: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Renault Bigster

अनुमान है कि रेनो अपनी डस्टर कॉम्पेक्ट एसयूवी का 3-रो वर्जन बिग्सटर भारत में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी में डस्टर अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसी डिजाइन थीम, फीचर और पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। बिग्सटर का मुकाबला हुंडई अल्कजार, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से रहेगा। 

यह भी पढ़ें : 2024 में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक लग्जरी कार, देखिए पूरी लिस्ट

 

2025 रेनो काइगर 

 लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Renault Kiger

2025 में रेनो अपनी काइगर एसयूवी को कई हल्के फुल्के स्टाइलिंग अपडेट दे सकती है। इस गाड़ी के इंटीरियर को भी मॉडिफाई किया जा सकता है। इसमें मौजूदा मॉडल वाले  इंजन ऑप्शन : 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (100 पीएस) और 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं। 2025 रेनो काइगर कार में सनरूफ, कनेक्टेडकार टेक्नोलॉजी और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

नई निसान टेरेनो  

अनुमानित लॉन्च : जून 2025

अनुमानित कीमत: 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Terrano

निसान अपनी टेरेनो कार की भारत में फिर से वापसी कर सकती है। अनुमान है कि अपकमिंग टेरेनो कार की डिजाइन और इंटीरियर डस्टर एसयूवी से मिलता जुलता हो सकता है, हालांकि डस्टर से अलग दिखाने के लिए इसमें हल्के फुल्के बदलाव जरूर किए जा सकते हैं। उम्मीद है कि इसमें डस्टर वाले फीचर और इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। 

निसान टेरेनो 7-सीटर  

अनुमानित लॉन्च : जून 2025

अनुमानित कीमत: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 

निसान अपनी टेरेनो कार के 7-सीटर वर्जन को भारत में 2025 में लॉन्च कर सकती है। अतिरिक्त सीटों को छोड़कर 3-रो टेरेनो में रेगुलर मॉडल जैसी डिज़ाइन थीम और केबिन लेआउट मिलेगा। अनुमान है कि इसमें 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।  

2025 निसान मैग्नाइट

अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 

Nissan Magnite

2025 में निसान मैग्नाइट को नया कॉस्मेटिक अपडेट दिया जा सकता है। इस गाड़ी को फेसलिफ्ट अपडेट हाल ही में मिला है। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस : 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (72 पीएस/96 एनएम) और 1-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (100 पीएस/160 एनएम) मिलने जारी रह सकते हैं। इस गाड़ी में रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए जा सकते हैं जिसमें 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं। 

2025 स्कोडा कुशाक  

अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत: 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

 

Skoda Kushaq

स्कोडा अपनी कुशाक कार को 2025 में नया मॉडल ईयर अपडेट दे सकती है। अनुमान है कि इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई स्टाइलिंग अपडेट दिए जा सकते हैं। 2025 स्कोडा कुशाक कार में मौजूदा मॉडल वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) मिलना जारी रह सकता है।  

2025 फोक्सवैगन टाइगन 

अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत: 11.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Volkswagen Taigun 2025

 

कुशाक की तरह टाइगन एसयूवी में भी कई कॉस्मेटिक अपडेट दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में कई नए फीचर दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलने जारी रह सकते हैं। वर्तमान में टाइगन एसयूवी दो वेरिएंट डायनामिक लाइन और परफॉरमेंस लाइन में उपलब्ध है। इसमें डायनामिक लाइन वेरिएंट के साथ दो अतिरिक्त कलर ऑप्शन : कार्बन स्टील मैट और डीप ब्लैक पर्ल मिलते हैं। 

एमजी एस्टर हाइब्रिड  

अनुमानित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी 

अनुमानित कीमत:  25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

MG Astor Hybrid

एमजी अपनी एस्टर हाइब्रिड कार को 2025 में लॉन्च कर सकती है। इस गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन और ट्रांसमिशन ऑप्शन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। वर्तमान में एस्टर कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (140 पीएस) और 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (110 पीएस) शामिल हैं। इसमें टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जबकि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। 

आप इनमें से कौनसी मास मार्केट एसयूवी कार को खरीदना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।  

 

was this article helpful ?

मारुति ई vitara पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience