पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (31 मार्च से 5 अप्रैल) : पेटेंट डिजाइन पर अपडेट, स्पेशल एडिशन के टीजर, प्राइस बढ़ने की घोषणा और बहुत कुछ
प्रकाशित: अप्रैल 07, 2025 02:14 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह सिट्रोएन बसाल्ट, एयरक्रॉस और सी3 का टीजर जारी होने के साथ अपकमिंग टाटा सिएरा के डैशबोर्ड के पेटेंट डिजाइन भी लीक हुई
नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है और इसी के साथ कार कंपनियों ने अपने फ्यूचर प्लान भी साझा कर दिए हैं। पिछले सप्ताह सिट्रोएन ने बसाल्ट, एयरक्रॉस और सी3 कार के डार्क एडिशन की तस्वीरें साझा की, जबकि मारुति ने अपनी गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतों से पर्दा उठाया। टाटा ने सिएरा एसयूवी के डैशबोर्ड की डिजाइन पेटेंट करवाई, जबकि हुंडई अल्कजार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल हुई और रेनो ने निसान से चेन्नई प्लांट की पूरी हिस्सेदारी ली। यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज :
रेनो ने निसान के चेन्नई प्लांट के शेयर खरीदे
रेनो ने घोषणा की है कि वह निसान के चेन्नई प्लांट में पूरी हिस्सेदारी लेगी, जिसे निसान और रेनो पार्टनरशिप के तहत स्थापित किया गया था। यह सौदा 2025 की पहली छमाही तक पूरा होने वाला है। निसान भारत में अपनी कारों को कहां तैयार करेगी? इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां पढ़ें।
सिट्रोएन डार्क एडिशन का टीजर हुआ जारी
सिट्रोएन ने बसाल्ट, एयरक्रॉस और सी3 एसयूवी के डार्क एडिशन का टीजर जारी किया है, जिसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। टीजर में इन सभी गाड़ियों के एक्सटीरियर व इंटीरियर में हुए बदलावों की झलक दिखाई गई है।
स्कोडा कायलाक की इंट्रोडक्ट्री प्राइस बढ़ी
स्कोडा कायलाक को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने कायलाक एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री कीमतों को 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
मारुति कारों की प्राइस बढ़ी
मारुति ने मार्च 2025 में घोषणा की थी वह अप्रैल से अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देगी। कंपनी ने अपनी कारों की नई कीमतें साझा कर दी है, जिसमें से ग्रैंड विटारा की प्राइस सबसे ज्यादा बढ़ी है। सभी नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगी।
मारुति ने ई-विटारा इलेक्ट्रिक कार को लगभग 100 देशों में एक्सपोर्ट करने की भी घोषणा की है।
हुंडई अल्कजार में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी हुई शामिल
हुंडई ने अल्कजार एसयूवी के 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल की है। अब कंपनी अल्कजार कार के साथ अडेप्टर भी दे रही है जो वायरलेस एंड्रॉइड और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा। यह फीचर चुनिंदा वेरिएंट के साथ ज्यादा प्राइस पर मिल सकेगा।
टाटा सिएरा के डैशबोर्ड की डिजाइन हुई पेटेंट
टाटा ने सिएरा की डैशबोर्ड डिजाइन पेटेंट करवाई है, जिसकी तस्वीरें पिछले हफ्ते ऑनलाइन लीक हो गई थी। तस्वीरों में ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल के मुकाबले एक बड़ा बदलाव नजर आया है।