सिट्रोएन बसाल्ट डार्क एडिशन का एक बार फिर टीजर हुआ जारी,सी3 हैचबैक और एयरक्रॉस एसयूवी के भी ये स्पेशल एडिशन हुए कंफर्म
प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025 03:23 pm । भानु
- 119 Views
- Write a कमेंट
- सिट्रोएन बसाल्ट,सी3 और एयरक्रॉस कंपनी के पहले मॉडल होंगे जिनके डार्क एडिशन होंगे लॉन्च
- टीजर में ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और सी3 की ग्रिल आई नजर
- इसबार इंटीरियर की भी दिखली झलक जिसमें नजर आया नए डिजाइन का डैशबोर्ड और सीटें
- तीनों कारों के पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावना कम
- रेगुलर वेरिएंट्स से ज्यादा रखी जा सकती है तीनों एडिशन की कीमत
सिट्रोएन ने एक बार फिर से बसाल्ट के डार्क एडिशन का एकबार फिर से टीजर जारी कर दिया है। हालांकि,इस बार सी3 हैचबैक और एयरक्रॉस एसयूवी के भी डार्क एडिशन भी इस टीजर में नजर आए हैं। सिट्रोएन इंडिया के ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक छोटी सी क्लिप पोस्ट की है जिसमें तीनों डार्क एडिशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर नजर आ रहे हैं। ये तीनों डार्क एडिशन जल्द ही लॉन्च किए जाएंगे। टीजर में क्या आया नजर इसपर आगे डालिए एक नजर:
क्या खास आया नजर?
हाल ही में सामने आए टीजर में ना केवल एक्सटीरियर नजर आ रहा है बल्कि इंटीरियर के भी कुछ छोटे सेक्शन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सी3 की ग्रिल के साथ एयरक्रॉस के अलॉय व्हील्स भी नजर आ रहे हैं जिन्हें ड्युअल टोन फिनिशिंग दी गई है।
इसके अलावा इस वीडियो में इंटीरियर की भी झलक देखने को मिल रही है जहां डैशबोर्ड और ऑल ब्लैक सीटों पर रेड स्टिचिंग नजर आ रही है। इन सीटों पर रेड कलर में ही 'सिट्रोएन' ब्रांड का नाम भी लिखा हुआ जो कि इन कारों के स्टैंडर्ड वर्जन में नहीं दिया गया है।
फीचर्स और सेफ्टी
इन कारों के डार्क एडिशन में दिए जाने वाले फीचर और सेफ्टी लिस्ट से तो पर्दा नहीं उठा है मगर तीनों कारों के ये डार्क एडिशन टॉप वेरिएंट पर ही बेस्ड होंगे।
बता दें कि बसाल्ट,सी3 और एयरक्रॉस में 10.2 इंच की टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक-एसी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स और रिमोट कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स कॉमन हैं। तीनों मॉडल में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), सेंसर के साथ रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और हिल होल्ड असिस्ट दिए गए हैं।
पावरट्रेन
तीनों सिट्रोएन कार में समान पावरट्रेन दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
82 पीएस |
110 पीएस |
टॉर्क |
115 एनएम |
190 एनएम (एमटी), 205 एनएम (एटी) |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
माइलेज |
18 किलोमीटर प्रति लीटर |
19.5 (एमटी), 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी) |
कंपनी ने अभी तक इन एडिशन में दिए जाने वाले पावरट्रेन से तो पर्दा नहीं उठाया है मगर हमारा मानना है कि ये डार्क एडिशन केवल एक कॉस्मैटिक अपग्रेड है तो इनमें इन्ही इंजन की चॉइस दी जाएगी।
कीमत और कंपेरिजन
तीनों डार्क एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा हो सकती है। सिट्रोएन बेसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। सी3 हैचबैक का मुकाबला मारुति वैगन आर और टाटा टियागो से है तो वहीं एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, और होंडा एलिवेट से है।