• English
    • Login / Register

    हुंडई अल्कजार वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर से हुई लैस

    संशोधित: अप्रैल 02, 2025 02:55 pm | स्तुति

    • 65 Views
    • Write a कमेंट

    वायर्ड-टू-वायरलेस अडेप्टर फीचर अल्कजार के मिड और टॉप वेरिएंट : प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर के साथ मिलेगा

    Hyundai Alcazar Wireless Connectivity

    • अब 3,000 रुपये में वायर्ड-टू-वायरलेस अडेप्टर के जरिए वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल सकेगी। 

    • हुंडई अल्कजार की प्राइस में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    • इस एसयूवी कार में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप, फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलने जारी हैं।

    • इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 

    • अल्कजार कार में दो इंजन ऑप्शन : 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं।  

    हुंडई अल्कजार एसयूवी के साथ अब वायर्ड-टू-वायरलेस अडेप्टर मिलने लगा है। यह अडेप्टर एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को वायरलेस सपोर्ट देगा। सितंबर 2024 में मिड-लाइफ अपडेट मिलने पर भी यह फीचर इसमें शामिल नहीं किया गया था। इस गाड़ी में यह फीचर केवल प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर वेरिएंट के साथ मिलता है, इसे एंट्री-लेवल एग्ज़िक्युटिव वेरिएंट में नहीं दिया गया है क्योंकि इस वेरिएंट में इंफोटेंमेनेट सिस्टम नहीं मिलता है। हुंडई ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह यह अडेप्टर इसमें ऑप्शनल दे रही है या नहीं, लेकिन कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट की नई कीमतें जरूर साझा की है जो इस प्रकार है:-  

    नई प्राइस

    फ्यूल 

    वेरिएंट 

    पुरानी कीमत 

    नई कीमत  

    अंतर 

    1.5-लीटर पेट्रोल 

    प्रेस्टीज 7 सीटर 

    17.18 लाख रुपये

    17.21 लाख रुपये 

    3,000 रुपये

    प्लेटिनम 7 सीटर 

    19.56 लाख रुपये

    19.60 लाख रुपये 

    3,000 रुपये

    प्लेटिनम डीसीटी* 7 सीटर 

    20.91 लाख रुपये

    20.95 लाख रुपये 

    3,000 रुपये

    प्लेटिनम डीसीटी 6 सीटर 

    21 लाख रुपये

    21.04 लाख रुपये 

    3,000 रुपये 

    सिग्नेचर डीसीटी 7 सीटर 

    21.35 लाख रुपये

    21.39लाख रुपये

    3,000 रुपये 

    सिग्नेचर डीसीटी 6 सीटर 

    21.55 लाख रुपये

    21.59 लाख रुपये

    3,000 रुपये

    1.5 लीटर डीजल

    प्रेस्टीज 7 सीटर 

    17.18 लाख रुपये

    17.22  लाख रुपये   

    3,000 रुपये

    प्लेटिनम 7 सीटर  

    19.56 लाख रुपये 

    19.60 लाख रुपये 

    3,000 रुपये

    प्लेटिनम एटी^ 7 सीटर 

    20.91 लाख रुपये 

    20.95 लाख रुपये 

    3,000 रुपये

    प्लेटिनम एटी 6  सीटर   

    21 लाख रुपये 

    21.04 लाख रुपये 

    3,000 रुपये

    सिग्नेचर एटी 7 सीटर

    21.25 लाख रुपये

    21.39 लाख रुपये 

    3,000 रुपये

    सिग्नेचर एटी 6 सीटर

    21.55 लाख रुपये 

    21.59 लाख रुपये 

    3,000 रुपये

    *डीसीटी = ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

    ^एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन  

    यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इनमें से कुछ वेरिएंट में ड्यूल-टोन/ मैट कलर ऑप्शन भी मिलता है जिनकी कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। 

    यह भी पढ़ें : नई फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन के सेफ्टी फीचर से उठा पर्दा, 14 अप्रैल को होगी लॉन्च

    कोई दूसरे बदलाव नहीं 

    Hyundai Alcazar dashboard

    हुंडई अल्कजार की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस गाड़ी में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट के लिए), वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट व रियर वेंटिलेटेड सीटें (6 सीटर वेरिएंट में केवल रियर पर), 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट व रियर सेंसर समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं जिनमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग शामिल हैं। 

    इंजन ऑप्शन 

    Hyundai Alcazar 1.5-litre turbo-petrol engine

    इंजन 

    1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल  

    1.5-लीटर डीजल 

    पावर 

    160 पीएस 

    116 पीएस 

    टॉर्क 

    253 एनएम 

    250 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

    प्राइस व कंपेरिजन 

    Hyundai Alcazar

    कीमतें बढ़ने के बाद भी हुंडई अल्कजार की प्राइस रेंज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस गाड़ी की कीमत 14.99 लाख रुपये से 21.70 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से है।

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम नई दिल्ली के अनुसार है। 

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience