टाटा सिएरा की पेटेंट डैशबोर्ड डिजाइन की फोटो हुई लीक
संशोधित: अप्रैल 02, 2025 06:46 pm | स्तुति
- 60 Views
- Write a कमेंट
पेटेंट डैशबोर्ड डिजाइन में तीसरी स्क्रीन नजर नहीं आई है जो कि ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल में दिखाई दी थी
- पेटेंट तस्वीरों में मिनिमल डैशबोर्ड डिजाइन नजर आई है।
- डैशबोर्ड में सिंगल टचस्क्रीन दी गई है जो कि ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल से अलग है।
- टाटा सिएरा कार में वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल जोन ऑटो एसी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- इस गाड़ी में दो इंजन ऑप्शन : 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए जा सकते हैं।
हाल ही में टाटा सिएरा प्रोडक्शन मॉडल के डैशबोर्ड की पेटेंट डिजाइन फाइल हुई थी जिसकी तस्वीरें अब ऑनलाइन वायरल हो गई है। टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट मॉडल को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था जिसमें इसके इंटीरियर की झलक देखने को मिली थी। हालांकि, कॉन्सेप्ट और पेटेंट मॉडल में बड़ा अंतर तीसरी स्क्रीन (पैसेंजर साइड) का है। पेटेंट तस्वीरों में कई दूसरे फीचर भी नजर आए हैं जिसे इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है :-
क्या कुछ आया है नजर?
टाटा सिएरा की डैशबोर्ड डिजाइन एकदम मिनिमल है और इसमें स्लीक एसी वेंट्स दिए गए हैं। टाटा सिएरा में हैरियर-सफारी और कर्व वाला 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें सिंगल इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है जो ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल से एकदम अलग है। अनुमान है कि इसमें पैसेंजर साइड स्क्रीन टॉप वेरिएंट में दी जा सकती है या फिर इसे सिएरा प्रोडक्शन मॉडल की फीचर लिस्ट में से हटाया जा सकता है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (टाटा की दूसरी कारों के बराबर हो सकती है) के लिए हाउसिंग भी दी गई है। स्टीयरिंग व्हील के दाएं तरफ इसमें पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन दिया गया है और इसके नीचे रोटेटर नॉब दिया गया है।
फीचर व सेफ्टी
टाटा ने सिएरा एसयूवी की फीचर लिस्ट कंफर्म नहीं की है। अनुमान है कि इसमें वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन ऑटो एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : टाटा कर्व डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी लॉन्च
इंजन ऑप्शन
टाटा सिएरा में दो इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगे :-
इंजन |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल इंजन |
पावर |
170 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
280 एनएम |
260 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
*डीसीटी= ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
टाटा सिएरा की कीमत 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, होंडा एलिवेट, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा।