टाटा कर्व डार्क एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025 04:44 pm । सोनू
- 77 Views
- Write a कमेंट
डीलरशिप पर दिखा मॉडल फुल फीचर लोडेड अकंप्लिश्ड वेरिएंट लग रहा है जिसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, 18-इंच अलॉय व्हील, और एक 360 डिग्री कैमरा दिया गया है
टाटा कर्व डार्क एडिशन मॉडल को कंपनी के डीलरशिप पर देखा गया है, जिससे संकेत मिले हैं कि इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। डीलरशिप पर दिखी कर्व डार्क एडिशन में क्या कुछ नजर आया, जानेंगे आगे:
फोटो में क्या नजर आया?
टाटा कर्व डार्क एडिशन की फोटो में एक्सटीरियर में ऑल-एलईडी लाइटिंग, और 18-इंच अलॉय व्हील नजर आए हैं, जिन्हें देखकर हमें लग रहा है कि ये एसयूवी-कूपे कार का टॉप मॉडल अकंप्लिश्ड है। हमें दूसरी टाटा कार के डार्क एडिशन की तरह इसका पूरा एक्सटीरियर ब्लैक कलर में नजर आया।
इसके अलावा फ्लश-टाइप डोर हैंडल, ब्लैक अलॉय व्हील और फ्रंट स्किड प्लेट, और फ्रंट डोर के नीचे वाले हिस्से में ‘कर्व’ बैजिंग नजर आई है। इसमें हैरियर और सफारी डार्क एडिशन की तरह फ्रंट फेंडर पर डार्क बैजिंग भी दिखी है।
पीछे वाले हिस्से की फोटो सामने नहीं आई है, लेकिन इसके टेलगेट पर स्टैंडर्ड वर्जन की तरह ‘कर्व’ बैजिंग और ब्लैक स्किड प्लेट होने की संभावना है। कनेक्टेड रैपअराउंड टेल लाइट पर भी ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो इसकी स्पेशल एडिशन वाली फील को बेहतर करता है।
केबिन में क्या खास है?
इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम मिलेगी जो टाटा कार के डार्क एडिशन की पहचान है। इसके डैशबोर्ड, सीट अपहोल्स्ट्री (हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग), और सेंटर कंसोल पर ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ चारों ओर पियानो ब्लैक असेंट दिया गया है। इसमें स्टैंडर्ड वेरिएंट वाला 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले दी गई है।
फीचर और सेफ्टी
कर्व डार्क एडिशन की फीचर लिस्ट में बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसमें रेगुलर मॉडल वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और एक पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में मार्च 2025 में लॉन्च हुई सभी कारों पर डालिए एक नजर
इंजन
टाटा कर्व में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (टीजीडीआई) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
125 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
170 एनएम |
225 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी* |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
चूंकि कर्व डार्क एडिशन इसके केवल टॉप मॉडल पर बेस्ड हो सकता है, ऐसे में हमारा मानना है कि इसमें केवल 125 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिल सकता है।
प्राइस आर कंपेरिजन
टाटा कर्व डार्क वेरिएंट की कीमत रेगुलर वेरिएंट से ज्यादा हो सकती है। स्टैंडर्ड कर्व की कीमत 10 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला अपकमिंग सिट्रोएन बसॉल्ट डार्क एडिशन से रहेगा। इसके अलावा इसे मारुति ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक, और हुंडई क्रेटा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखें: टाटा कर्व ऑन रोड प्राइस