भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति, टाटा और हुंडई की ये कारें होंगी लॉन्च या शोकेस, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जनवरी 08, 2025 05:52 pm । स्तुति । मारुति ई विटारा
- 702 Views
- Write a कमेंट
मारुति और हुंडई एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है, जबकि टाटा अपनी आईसीई और इलेक्ट्रिक कारें शोकेस कर सकती है
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 जल्द शुरू होने वाला है। इस एक्सपो में कौनसी कंपनियां हिस्से लेंगी इस बात की जानकारी हम आपको दे चुके हैं। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार से लेकर हुंडई क्रेटा ईवी और टाटा हैरियर ईवी जैसी कारों तक, इन सभी गाड़ियों को ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस व लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति ई विटारा
संभावित कीमत : 22 लाख रुपये
मारुति ई विटारा को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में 'ईवीएक्स कॉन्सेप्ट' के तौर पर शोकेस किया गया था। अब 2025 ऑटो एक्सपो में ई विटारा के प्रोडक्शन वर्जन को लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। हमारा मानना है कि इस गाड़ी का एक्सटीरियर अंतरराष्ट्रीय वर्जन से काफी मिलता जुलता होगा। अनुमान है कि मारुति की इलेक्ट्रिक कार में कई दमदार कंफर्ट फीचर दिए जाएंगे, जिसके चलते यह मुकाबले में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर देगी। ई विटारा अंतरराष्ट्रीय मॉडल में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। अनुमान है कि इसके भारतीय वर्जन में भी यही बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं।
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक
अनुमानित कीमत : 17 लाख रुपये
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के केबिन की झलक हमें हाल ही में देखने को मिली थी। इस गाड़ी के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ चुकी है। क्रेटा ईवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी के डैशबोर्ड में रेगुलर मॉडल से मिलती जुलती कई सारी समानताएं हैं, हालांकि हुंडई ने क्रेटा ईवी को एक नई पहचान देने के लिए इसकी डिजाइन में थोड़े बहुत बदलाव किए हैं। क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्ल्यूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए जाएंगे। इसका छोटा बैटरी पैक वर्जन 135 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 390 किलोमीटर की रेंज देगा, जबकि बड़ा बैटरी पैक वर्जन 171 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 473 किलोमीटर की रेंज (एआरएआई) देगा।
यह भी पढ़ें : हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेंगे रेगुलर क्रेटा वाले यह 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
टाटा सिएरा ईवी और आईसीई
सिएरा ईवी अनुमानित कीमत : 20 लाख रुपये
सिएरा आईसीई अनुमानित कीमत : 11 लाख रुपये
टाटा सिएरा ईवी को तीसरी बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। इस गाड़ी को सबसे पहले कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और फिर 2023 एक्सपो में इसके कॉन्सेप्ट वर्जन को ज्यादा प्रोडक्शन-रेडी डिजाइन में शोकेस किया गया। सिएरा ईवी में 60 से 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है, जिसके जरिए यह गाड़ी 500 किमी से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है।
सिएरा ईवी के अलावा कंपनी सिएरा आईसीई मॉडल भी शोकेस कर सकती है, जिसका कॉन्सेप्ट और प्रोडक्शन मॉडल फिलहाल सामने आना बाकी है। सिएरा रेगुलर मॉडल में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 170 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क दे सकता है। इसमें 2-लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है जिसका पावर आउटपुट 170 पीएस और 350 एनएम हो सकता है।
टाटा हैरियर ईवी
अनुमानित कीमत : 25 लाख रुपये
टाटा हैरियर ईवी को तीसरी बार एक्सपो में शोकेस किया जाएगा। इस एसयूवी कार के कॉन्सेप्ट वर्जन को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और फिर 2024 में एक इवेंट के दौरान इसका ज्यादा बेहतर वर्जन पेश किया गया था। अनुमान है कि कंपनी अब इसका प्रोडक्शन मॉडल शोकेस कर सकती है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस गाड़ी की डिजाइन में पहले शोकेस हुए कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती जुलती कई सारी समानताएं होंगी। अनुमान है कि इसमें रेगुलर मॉडल से मिलते जुलते कई सारे फीचर दिए जा सकते हैं। इस अपकमिंग कार में ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन को सपोर्ट करने के लिए ड्यूल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। हैरियर ईवी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।
क्या आप भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति, हुंडई और टाटा द्वारा पेश की जाने वाली कारों को लेकर उत्साहित हैं या फिर आप कोई दूसरी कार को पसंद करते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।