• English
    • Login / Register

    स्कोडा कायलाक एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 30 अप्रैल तक रहेगी मान्य

    संशोधित: अप्रैल 02, 2025 10:52 am | स्तुति

    • 69 Views
    • Write a कमेंट

    कायलाक एसयूवी चार वेरिएंट  क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है और इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है

    Introductory Prices Of Skoda Kylaq Now Applicable Till End Of April 2025

    स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार है। इस गाड़ी की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। भारत में कायलाक एसयूवी को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, अब स्कोडा ने इस गाड़ी की प्राइस 30 अप्रैल 2025 तक नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। स्कोडा का कहना है कि कायलाक एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस तब तक मान्य होगी जब तक यह गाड़ी 33,333 बुकिंग हासिल नहीं कर लेती। 

    स्कोडा कायलाक एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-  

    एक्सटीरियर 

    Skoda Kylaq front

    स्कोडा कायलाक की डिजाइन काफी आकर्षक है। आगे की तरफ इसमें ब्लैक स्कोडा की आइकॉनिक 'बटरफ्लाई' ग्रिल, ड्यूल-पॉड एलईडी हेडलाइट और ब्रो शेप्ड एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं जो इसे कंटेम्पररी लुक देती हैं। फ्रंट बंपर के बीच के हिस्से पर इसमें ब्लैक फिनिशिंग की हुई है जिससे इसे ज्यादा दमदार लुक मिलता है।

    Skoda Kylaq rear

    राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें इसमें ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दी गई है। पीछे की तरफ इसमें मॉडर्न कारों की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट नहीं दी गई है, बल्कि इसमें रैपअराउंड टेललाइट दी गई है जिसे ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है और इस पर स्कोडा लेटरिंग भी मिलती है। इसमें रियर बंपर को ब्लैक कलर में दिया गया है और इस पर फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट भी मिलती है। 

    इंटीरियर, फीचर व सेफ्टी 

    Skoda Kylaq dashboard

    स्कोडा कायलाक में केबिन के अंदर ब्लैक और ग्रे कलर थीम के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन दी गई है। इसमें दो डिजिटल स्क्रीन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बड़े एसी वेंट्स दिए गए हैं जिस पर क्रोम सराउंड मिलता है। इसमें ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है और सभी सीटों पर इसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट की सुविधा भी मिलती है। 

    Skoda Kylaq single-pane sunroof

    कायलाक एसयूवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑटो एसी, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें भी दी गई हैं। 

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस ) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर भी दिया गया है। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में स्कोडा कायलाक को 5-स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है। 

    यह भी पढ़ें :  किआ सिरोस एसयूवी ने 15,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार

    इंजन ऑप्शन

    Skoda Kylaq engine

    स्कोडा कायलाक कार में कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-

    इंजन  

    1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    पावर 

    115 पीएस 

    टॉर्क 

    178 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी*

    माइलेज 

    19.68 किमी/लीटर (एमटी) / 19.05 किमी/लीटर (एटी)

    *एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन 

    प्राइस व कंपेरिजन

    स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सिरोस से है।

    was this article helpful ?

    स्कोडा कायलाक पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience