स्कोडा कायलाक एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस 30 अप्रैल तक रहेगी मान्य
संशोधित: अप्रैल 02, 2025 10:52 am | स्तुति
- 69 Views
- Write a कमेंट
कायलाक एसयूवी चार वेरिएंट क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है और इसकी कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है
स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी कार है। इस गाड़ी की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। भारत में कायलाक एसयूवी को दिसंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, अब स्कोडा ने इस गाड़ी की प्राइस 30 अप्रैल 2025 तक नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। स्कोडा का कहना है कि कायलाक एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री प्राइस तब तक मान्य होगी जब तक यह गाड़ी 33,333 बुकिंग हासिल नहीं कर लेती।
स्कोडा कायलाक एसयूवी में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-
एक्सटीरियर
स्कोडा कायलाक की डिजाइन काफी आकर्षक है। आगे की तरफ इसमें ब्लैक स्कोडा की आइकॉनिक 'बटरफ्लाई' ग्रिल, ड्यूल-पॉड एलईडी हेडलाइट और ब्रो शेप्ड एलईडी डीआरएल्स दी गई हैं जो इसे कंटेम्पररी लुक देती हैं। फ्रंट बंपर के बीच के हिस्से पर इसमें ब्लैक फिनिशिंग की हुई है जिससे इसे ज्यादा दमदार लुक मिलता है।
राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल पर गौर करें इसमें ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दी गई है। पीछे की तरफ इसमें मॉडर्न कारों की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट नहीं दी गई है, बल्कि इसमें रैपअराउंड टेललाइट दी गई है जिसे ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्ट किया गया है और इस पर स्कोडा लेटरिंग भी मिलती है। इसमें रियर बंपर को ब्लैक कलर में दिया गया है और इस पर फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट भी मिलती है।
इंटीरियर, फीचर व सेफ्टी
स्कोडा कायलाक में केबिन के अंदर ब्लैक और ग्रे कलर थीम के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन दी गई है। इसमें दो डिजिटल स्क्रीन, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बड़े एसी वेंट्स दिए गए हैं जिस पर क्रोम सराउंड मिलता है। इसमें ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है और सभी सीटों पर इसमें एडजस्टेबल हेडरेस्ट और 3-पॉइंट सीटबेल्ट की सुविधा भी मिलती है।
कायलाक एसयूवी कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 6 स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑटो एसी, सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ 6-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें भी दी गई हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस ) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर भी दिया गया है। भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में स्कोडा कायलाक को 5-स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें : किआ सिरोस एसयूवी ने 15,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा किया पार
इंजन ऑप्शन
स्कोडा कायलाक कार में कुशाक और स्लाविया वाला 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी* |
माइलेज |
19.68 किमी/लीटर (एमटी) / 19.05 किमी/लीटर (एटी) |
*एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट और किआ सिरोस से है।