मारुति ई विटारा को करीब 100 देशों में किया जाएगा एक्सपोर्ट, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 02, 2025 12:24 pm । भानु
- 93 Views
- Write a कमेंट
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के में शोकेस होने के बाद मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार मारुति ई विटारा के जल्द लॉन्च होने के आसार नजर आ रहे हैं। मारुति ने हाल ही में घोषणा की है कि वो भारत में इसे लॉन्च करने के बाद वो ई विटारा को करीब 100 देशों में एक्सपोर्ट भी करेगी। इसका एक्सपोर्ट फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में ही शुरू होगा जिसमें यूरोप और जापान भी शामिल है।
इसके अलावा मारुति ने ये भी ऐलान किया है कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान वो देश की टॉप पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्टर रही है। कंपनी ने साल 2024 और फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के दौरान पहली बार 3 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट की है। इस दौरान मारुति फ्रॉन्क्स,मारुति जिम्नी,मारुति बलेनो,मारुति स्विफ्ट और मारुति डिजायर सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट की जाने वाली कार रही। अब मारुति ई विटारा भी एक्सपोर्ट की जाने वाली इन कारों की लिस्ट में शुमार होगी।
मारुति ई विटारा में क्या कुछ दिया गया है खास, जानिए आगे:
मारुति ई विटारा: ओवरव्यू
मारुति ई विटारा का डिजाइन काफी मॉर्डन है जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,वाय शेप्ड एलईडी डीआरएल,18 इंच एयरोडायनैमिकली डिजाइन किए गए अलॉय व्हील्स और 3 पीस एलईडी रैपअराउंड टेललाइट्स दी गई है जिन्हें एक ग्लॉस ब्लैक स्ट्रिप कनेक्ट कर रही है।
इसके इंटीरियर में ड्युअल टोन डैशबोर्ड के साथ ड्युअल डिस्प्ले और 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सेमी लेदरेट सीट अपहोलस्ट्री के साथ इसी तरह की केबिन थीम दी गई है।
ई विटारा इलेक्ट्रिक कार ने 10.25 इंच की टचस्क्रीन, 10.1 इंच की पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ भी दिए जाएंगे।सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा सेटअप और लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान मारुति ई विटारा में दो बैटरी पैक के प्शन मिलेंगे जिनकी डीटेल इस प्रकार से है:
बैटरी पैक |
49 केडब्ल्यूएच |
61 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर |
1 |
1 |
पावर |
144 पीएस |
174 पीएस |
टॉर्क |
192.5 एनएम |
192.5 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
- |
500 किलोमीटर से ज्यादा |
संभावित प्राइस व कंपेरिजन
मारुति ई विटारा की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6 और एमजी जेडएस ईवी से रहेगा।