• English
    • Login / Register

    महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की चार्जर पॉलिसी में हुआ बदलाव, अब ग्राहक बिना चार्जर के भी खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक कार

    प्रकाशित: मार्च 10, 2025 04:13 pm । सोनूमहिंद्रा बीई 6

    • 87 Views
    • Write a कमेंट

    महिंद्रा के अनुसार ग्राहक कुछ शर्तों को पूरा करने पर चार्जर खरीदने से बच सकते हैं जो पहले अनिवार्य था

    Mahindra BE 6 And XEV 9e Customers Can Now Opt Out From Compulsorily Buying A Charger With The EVs

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई और महिंद्रा बीई 6 के लॉन्च के दौरान कंपनी ने कहा कि ईवी के साथ चार्जर खरीदना अनिवार्य है। हालांकि अब महिन्द्रा ने कहा है कि ग्राहक कुछ मामलों में चार्जर नहीं खरीदने का विकल्प चुन सकते हैं।

    इन मामलों में ग्राहक ओईएम चार्जर खरीदने से इनकार कर सकता है:

    शर्तें

    • यदि ग्राहक के घर या कार्यस्थल पर निजी ईवी चार्जर की व्यवस्था नहीं है।

    • यदि ग्राहक के पास महिंद्रा-अप्रूव्ड चार्जर पहले से उपलब्ध है।

    • यदि ग्राहक कई महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार खरीदता है और उसे कम से कम एक मॉडल के लिए चार्जर मिलता है।

    यदि उपरोक्त शर्तों में से कोई भी एक शर्त पूरी होती है तो ग्राहक ईवी के साथ ओईएम चार्जर नहीं खरीदने का विकल्प चुन सकता है। हालांकि कंपनी सेफ्टी और चार्जिग स्पीड को सुनिश्चत करने के लिए महिंद्रा सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल करने का ही सुझाव देती है।

    अब हम नजर डालते हैं महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई के साथ उपलब्ध चार्जिंग ऑप्शन पर:

    चार्जिंग ऑप्शन

    Mahindra XEV 9e Front

    महिंद्रा इनके साथ दो चार्जिंग ऑप्शन दे रही है जिनमें एक 7.3 केडब्ल्यूएच एसी और दूसरा 11.2 केडब्ल्यूएच एसी फास्ट चार्जर शामिल है, और इनकी कीमत क्रमश: 50,000 रुपये और 75,000 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन मॉडल फिर हुआ शोकेस, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी पांच खास बातें

    महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई बैटरी पैक, मोटर और रेंज

    Mahindra BE 6

    महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इनमें पीछे वाले एक्सल पर इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई है। यहां देखिए इनके स्पेसिफिकेशन:

    मॉडल

    महिंद्रा बीई 6

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    बैटरी पैक

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    1

    1

    1

    पावर

    231 पीएस

    286 पीएस

    231 पीएस

    286 पीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    380 एनएम

    380 एनएम

    380 एनएम

    फुल चार्ज में रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2)

    557 किलोमीटर

    683 किलोमीटर

    542 किलोमीटर

    656 किलोमीटर

    ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    दोनों इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट में 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, लेकिन दोनों ईवी के पैक थ्री वेरिएंट में दोनों बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है।

    प्राइस और कंपेरिजन

    Mahindra BE 6

    महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है।

    Mahindra XEV 9e

    वहीं महिंद्रा एक्सयूवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से रहेगा।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है और इसमें चार्जर की कॉस्ट शामिल नहीं है।

    यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience