• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च, केवल टर्बो-पेट्रोल इंजन में मिलेगी ये एसयूवी कार

    प्रकाशित: जुलाई 07, 2025 11:19 am । सोनू

    29 Views
    • Write a कमेंट

    ऑस्ट्रेलिया में एक्सयूवी 3एक्सओ में भारतीय मॉडल वाले फीचर दिए गए हैं, लेकिन यह केवल 112 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है

    • यह केवल दो वेरिएंट: एएक्स5एल और एएक्स7एल में उपलब्ध है।

    • इसमें 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और एक ब्लैक केबिन थीम दी गई है।

    • यह केवल 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसका पावर आउटपुट 112 पीएस और 200 एनएम है।

    • कंफर्ट और सेफ्टी फीचर भारतीय मॉडल वाले दिए गए हैं।

    सितंबर 2024 में साउथ अफ्रीका में लॉन्च होने के बाद, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को अब ऑस्ट्रेलिया में उतारा गया है। ऑस्ट्रेलिया में यह दो वेरिएंट: एएक्स5एल और एएक्स7एल में उपलब्ध है और इसमें भारतीय मॉडल वाला 112 पीएस टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। भारतीय मॉडल की तुलना में ऑस्ट्रेलिया में एक्सयूवी 3एक्सओ में ऑल-ब्लैक केबिन थीम दी गई है और कुछ एक्सटीरियर कलर विकल्प नहीं दिए गए हैं। यहां हम दोनों वर्जन की तुलना करेंगे जिसकी शुरूआत इनकी कीमत से करते हैं।

    प्राइस

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑस्ट्रेलिया मॉडल 

    (ऑस्ट्रेलियन डॉलर की वैल्यू भारतीय करेंसी के अनुसार)

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारतीय मॉडल

    $23,490 से $26,490

    (13.17 लाख रुपये से 14.85 लाख रुपये)

    7.99 लाख रुपये से 15.79 लाख रुपये

    कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

    ऑस्ट्रेलिया में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की शुरूआती कीमत भारत में उपलब्ध बेस एमएक्स1 से 5 लाख रुपये से ज्यादा है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऑस्टेलिया में एएक्स5एल बेस मॉडल है, जिसकी भारत में कीमत 12.62 लाख रुपये है, जो ऑस्ट्रेलियन मॉडल से केवल 55,000 रुपये सस्ता है।

    दोनों देशों में एएक्स7एल टॉप मॉडल है, दोनों की कीमत में अंतर 94,000 रुपये है जिसमें ऑस्ट्रेलियन वर्जन ज्यादा महंगा है।

    क्या अंतर है?

    Mahindra XUV 3XO Citrine Yellow colour

    दोनों बाजार में उपलब्ध महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का बाहरी डिजाइन एक जैसा ही है, हालांकि भारतीय और ऑस्ट्रेलियन वर्जन के रंगो में अंतर है।

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑस्ट्रेलिया मॉडल

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारतीय मॉडल

    एवरेस्ट व्हाइट

    एवरेस्ट व्हाइट

    गैलेक्सी ग्रे

    गैलेक्सी ग्रे

    स्टील्थ ब्लैक

    स्टील्थ ब्लैक

    टैंगो रेड

    टैंगो रेड

    सिट्रीन येलो

    सिट्रीन येलो

     

    नेबुला ब्लू

     

    डीप फोरेस्ट

     

    ड्यूल बैज

    जैसा कि ऊपर टेबल में दिखाई दे रहा है भारत में उपलब्ध महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में ऑस्ट्रेलियन वर्जन की तुलना में ज्यादा रंगो के विकल्प दिए गए हैं।

    Australia-spec Mahindra XUV 3XO black cabin theme

    एक्सयूवी 3एक्सओ के एक्सटीरियर कलर ही नहीं, बल्कि केबिन थीम भी अलग-अलग है। भारतीय मॉडल में सेफद केबिन थीम के साथ सफेद लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के मॉडल में काले केबिन के साथ काली लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

    Australia-spec Mahindra XUV 3XO 112 PS turbo-petrol engine

    भारतीय और ऑस्ट्रेलियन मॉडल में प्रमुख अंतर ये है कि ऑस्ट्रेलिया में इसमें केवल एक टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यहां देखिए दोनों मॉडल के इंजन स्पेसिफिकेशन:

    मॉडल

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑस्ट्रेलिया मॉडल

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ भारतीय मॉडल

    इंजन

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    112 पीएस

    112 पीएस

    130 पीएस

    117 पीएस

    टॉर्क

    200 एनएम

    200 एनएम

    230 एनएम तक

    300 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी*

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी^

    *एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

    ^एएमटी - ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन

    यह भी पढ़ें: किआ कैरेंस क्लाविस ईवी में मिलेगा 51.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक, क्या इसमें हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक वाली बैटरी और मोटर दी जाएगी?

    क्या समानताएं हैं?

    Australia-spec Mahindra XUV 3XO dual-zone AC

    महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के दोनों वर्जन में काफी हद तक एक जैसे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनमें दो 10.25-इंच डिस्प्ले, 7-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पीछे एसी वेंट्स के साथ ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, और आगे वेंटिलेटेड सीटें जैसे फीचर दिए गए हैं।

    Australia-spec Mahindra XUV 3XO Level-2 ADAS

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए दोनों मॉडल में 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इनमें सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट के साथ रिमाइंडर, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, और लेवल 2 एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन भी मिलते हैं।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि एएक्स5एल और एएक्स7एल दोनों में एडीएएस फीचर दिया गया है, जो ऑस्ट्रेलियन बाजार में कार बेचने के लिए जरूरी है।

    हम उम्मीद करते हैं कि ऑस्ट्रेलियन एनकैप में भी एक्सयूवी 3एक्सओ को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलेगी।

    भारत में कंपेरिजन

    भारत के कार बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मुकाबला हुंडई वेन्यू, किआ सोनट, किआ सिरोस, टाटा नेक्सॉन, स्कोडा कायलाक और मारुति ब्रेजा से है।

    was this article helpful ?

    महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है