• English
  • Login / Register

साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई मेड इन इंडिया महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ: अलग तरह की केबिन थीम दी गई है इसमें, फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं

प्रकाशित: सितंबर 20, 2024 01:50 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

मेड इन इंडिया महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को साउथ अफ्रीका में भी लॉन्च कर दिया है और ये भारत से बाहर ये पहला इंटरनेशनल मार्केट है जहां से इसे लॉन्च किया गया है। इसके इंटीरियर एक्सटीरियर में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर इसके साउथ अफ्रीकन वर्जन में अलग तरह की केबिन थीम और एक ही इंजन का ऑप्शन रखा गया हैं। कैसी है साउथ अफ्रीका में लॉन्च हुई एक्सयूवी 3एक्सओ जानिए आगे:

कीमत

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ साउथ अफ्रीकन वर्जन 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इंडियन वर्जन

भारतीय करेंसी के अनुसार कीमत

( 12.16 लाख रुपये से लेकर 19.31 लाख रुपये)

भारत में कीमत ( 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये)

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

इंडियन वर्जन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ के साउथ अफ्रीकन वर्जन के बेस वेरिएंट की कीमत 4.5 लाख रुपये है। हालांकि इसके फुल लोडेड वेरिएंट की कीमत 3.5 लाख रुपये ज्यादा है। 

एक्सटीरियर

South Africa-spec Mahindra XUV 3XO gets the same design as the Indian-spec model

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का साउथ अफ्रीकन वर्जन इसके इंडियन मॉडल जैसा ही नजर आता है। इसमें ऑटोमैटिक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और सी शेप्ड डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। इसकी ग्रिल में क्रोम इंसर्ट्स के साथ पियानो ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। 

साइड प्रोफाइल की बात करे तो यहांं 17 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और डोर पर बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इस एसयूवी में इंडियन मॉडल की तरह बैक पोर्शन में दमदार अपीयरेंस नजर आ रजही है ​जहां नई 'एक्सयूवी 3एक्सओ' की बैजिंग,कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स और समान डिजाइन का बंपर दिया गया है। 

इंटीरियर

South Africa-spec Mahindra XUV 3XO gets a blacked-out cabin

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के साउथ अफ्रीकन वर्जन में इंडियन वर्जन जैसी ही समानताएं नजर आती है मगर यहां कुछ अंतर भी देखने को मिलता है। इसके साउथ अफ्रीकन मॉडल में ऑल ब्लैक केबिन और ब्लैक लैदरेट सीट्स दी गई है। दूसरी तरफ इंडियन एक्सयूवी 3एक्सओ में ड्युअल टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर के साथ व्हाइट लैदरेट सीट्स दी गई है। 

फीचर्स और सेफ्टी

South Africa-spec Mahindra XUV 3XO gets same dashboard layout as the India-spec model

एक्सयूवी 3एक्सओ के इंडियन और साउथ अफ्रीकन वर्जन में एक जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। दोनों में डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, 7-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और रियर वेंट के साथ डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी दी गई है। 

South Africa-spec Mahindra XUV 3XO gets black seat upholstery

सेफ्टी के लिए दोनों मॉडलों में छह एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर वाला 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड और डीसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और रोलओवर शमन के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इनमें  सभी सीटों के साथ सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत(एडीएएस) अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

South Africa-spec Mahindra XUV 3XO gets only a 1.2-litre turbo-petrol engine

साउथ अफ्रीकन महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में केवल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है ​जो 111 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। इस इंजन का ऑप्शन इसके इंडियन मॉडल में भी दिया गया है। 

दूसरी तरफ एक्सयूवी 3एक्सओ के इंडियन वर्जन में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल (टीजीडीआई) इंजन (130 और 250 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 पीएस और 300 एनएम) की चॉइस दी गई है। दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है जबकि डीजल इंजन में 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

मुकाबला

South African Mahindra XUV 3XO rear

भारत में इस महिंद्रा एसयूवी का मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर और अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी से है। इसके अलावा इसे मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience