• English
    • Login / Register

    टाटा हैरियर ईवी प्रोडक्शन मॉडल फिर हुआ शोकेस, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी पांच खास बातें

    संशोधित: मार्च 10, 2025 11:08 am | स्तुति | टाटा हैरियर ईवी

    • 124 Views
    • Write a कमेंट

    हैरियर ईवी में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और डिजाइन में हुए बदलावों के अलावा बेहतर राइड व हैंडलिंग के लिए नया मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन भी दिया गया है

    Tata Harrier EV Showcased Ahead Of Launch: 5 Things You Need To Know

    टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी प्रोडक्शन वर्जन को फिर से शोकेस किया है। टाटा हैरियर ईवी का लुक रेगुलर मॉडल से काफी मिलता जुलता है, लेकिन इसमें कई बदलाव किए गए हैं। टाटा की इस अपकमिंग मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी से जुड़ी पांच खास बातों पर डालेंगे एक नजर :

    डिजाइन

    Tata Harrier EV Showcased Ahead Of Launch: 5 Things You Need To Know

    स्टैंडर्ड मॉडल से अलग दिखाने के लिए हैरियर इलेक्ट्रिक में कई हल्के फुल्के डिजाइन अपडेट दिए गए हैं।

    आगे की तरफ इसमें नई ब्लैंक-ऑफ ग्रिल और टाटा कर्व ईवी की तरह वर्टिकल स्लेट्स के साथ नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। इसमें वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलाइट दी गई हैं।

     

    Tata Harrier EV Showcased Ahead Of Launch: 5 Things You Need To Know

    साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें एरो स्पेसिफिक कवर के साथ नए डिजाइन के अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्टैंडर्ड मॉडल (हैरियर बैजिंग) के मुकाबले इसमें फ्रंट डोर पर '.ईवी' बैजिंग दी गई है।

    पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं जो वेलकम और गुडबाय फंक्शन के साथ आते हैं। इसमें रियर बंपर को मॉडिफाई किया गया है, जिस पर आगे की तरह वर्टिकल स्लेट्स ट्रीटमेंट मिलता है।

    इंटीरियर

    Tata Harrier EV cabin

    टाटा हैरियर ईवी का केबिन काफी हद तक स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता जुलता लगता है। केबिन के अंदर इसमें ड्यूल डिस्प्ले और इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। हैरियर ईवी के केबिन में ग्रे और व्हाइट कलर फिनिशिंग मिलती है जिससे इसका केबिन काफी प्रीमियम नजर आता है।

    फीचर

    टाटा हैरियर ईवी एक फीचर लोडेड कार होगी। इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेशन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और सबवूफर के साथ 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे।

    हैरियर इलेक्ट्रिक कार में समन मोड भी मिलेगा, जिससे आप कीफॉब के जरिए अपनी गाड़ी को आगे और पीछे मूव कर सकेंगे। इसमें कई ईवी-स्पेसिफिक फीचर जैसे व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) और व्हीकल-टू-चार्ज (वी2सी) भी दिए जाएंगे।

    पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, 360 डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जाएंगे। इस गाड़ी में लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिलेगा।

    पावरट्रेन ऑप्शन

    Tata Harrier EV Showcased Ahead Of Launch: 5 Things You Need To Know

    टाटा हैरियर ईवी को कंपनी के डेडिकेटड 'एक्टी.ईवी' प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान कंपनी ने कंफर्म किया था कि इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव केपेबिलिटी मिलेगी और इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

    टाटा हैरियर ईवी में मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन दिए जाएंगे जो इसकी राइड व हैंडलिंग क्वालिटी को सुधारेंगे। वहीं, स्टैंडर्ड टाटा हैरियर में टॉर्जन बीम रियर सस्पेंशन दिए गए हैं।

    प्राइस व कंपेरिजन

    टाटा हैरियर ईवी की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीवाईडी एटो 3 से रहेगा।

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    2 कमेंट्स
    1
    R
    rampal choudhary
    Mar 9, 2025, 7:31:56 PM

    Km rang kya hai

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      R
      rampal choudhary
      Mar 9, 2025, 7:31:22 PM

      Km rang kya hai

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        और देखें on टाटा हैरियर ईवी

        space Image

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        संबंधित समाचार

        ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

        • पॉपुलर
        • अपकमिंग
        ×
        We need your सिटी to customize your experience