• English
    • Login / Register

    टाटा हैरियर ईवी में रेगुलर हैरियर के मुकाबले मिलेगा इन 3 फीचर का एडवांटेज

    संशोधित: मार्च 14, 2025 11:00 am | स्तुति

    1.6K Views
    • Write a कमेंट

    हैरियर इलेक्ट्रिक कार में ना केवल ज्यादा फीचर दिए जाएंगे बल्कि इसमें पावरफुल इंजन के साथ बेहतर राइड क्वालिटी भी मिल सकती है

    Harrier EV vs Harrier

    हाल ही में टाटा हैरियर ईवी को प्रोडक्शन रेडी अवतार में शोकेस किया गया था। यह इलेक्ट्रिक कार रेगुलर हैरियर पर बेस्ड है, लेकिन रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं। स्टैंडर्ड हैरियर के मुकाबले हैरियर इलेक्ट्रिक में कौनसे तीन फीचर का एडवांटेज मिलेगा, जानेंगे आगे:

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    Tata Harrier EV

    हैरियर ईवी में ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया जाएगा जो रेगुलर हैरियर डीजल मॉडल में नहीं मिलता है। हालांकि, टाटा ने हैरियर ईवी के पावर आंकड़े फिलहाल साझा नहीं किए हैं। अनुमान है कि यह गाड़ी 500 एनएम तक का टॉर्क दे सकती है, जबकि स्टैंडर्ड हैरियर 2-लीटर डीजल इंजन के साथ 350 एनएम का टॉर्क देती है। टाटा हैरियर ईवी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

    मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन

    टाटा हैरियर ईवी में मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन दिया जाएगा, जबकि स्टैंडर्ड हैरियर में टॉर्जन बीम सेटअप मिलता है। इसके मल्टी-लिंक सस्पेंशन सेटअप को ट्यून भी किया जा सकता है जिससे यह ऊबड़-खाबड़ सड़कों पर भी अच्छी राइड देगी। बता दें कि जीप कंपास में रियर व्हील्स के लिए मल्टी-लिंक सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: टाटा सिएरा फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, एक्सटीरियर डिजाइन की जानकारी आई सामने

    ज्यादा फीचर लोडेड कार

    Tata Harrier EV cabin

    हैरियर ईवी में स्टैंडर्ड हैरियर डीजल मॉडल के मुकाबले कई सारे फीचर दिए जाएंगे, जिनमें 'समन' मोड भी शामिल होगा। यह इस इलेक्ट्रिक कार को की फॉब के जरिए आगे बढ़ने और पीछे होने में मदद करेगा। हैरियर ईवी में व्हीकल-2-लोड (वी2एल) फीचर भी दिया जा सकता है।

    इसमें स्टैंडर्ड हैरियर वाले फीचर: 12.3-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल जोन ऑटो एसी और पैनोरमिक सनरूफ भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), 360-डिग्री कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

    प्राइस व कंपेरिजन

     

    Tata Harrier EV Showcased Ahead Of Launch: 5 Things You Need To Know

    टाटा हैरियर ईवी की कीमत 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला बीवाईडी एटो 3 और महिंद्रा एक्सयूवी 9ई से रहेगा।

    was this article helpful ?

    टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience