• English
    • Login / Register

    2025 बीवाईडी एटो 3 और बीवाईडी सील भारत में हुई लॉन्च

    प्रकाशित: मार्च 11, 2025 07:28 pm । सोनूबीवाईडी एटो 3

    • 170 Views
    • Write a कमेंट

    कॉस्मेटिक अपग्रेड के अलावा बीवाईडी एटो 3 एसयूवी और सील सेडान दोनों को मैकेनिकल अपग्रेड मिले हैं

    • पहले 3,000 ग्राहकों को 2025 एटो 3 2024 मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस पर मिलेगी।

    • एटो 3 में अब वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है।

    • एटो 3 की लो-वोल्टेज लीड एसिड बैटरी को एलएफपी (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी से रिप्लेस किया गया है।

    • बीवाईडी सील के सभी वेरिएंट में अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है।

    • सील में अपडेट एसी के साथ बड़ा कंप्रेसर भी दिया गया है।

    • सील सेडान के परफॉर्मेंस वेरिएंट में अडेप्टिव डेंपर दिया गया है।

    बीवाईडी एटो 3 एसयूवी और सील सेडान को 2025 मॉडल अपडेट मिला है, जिसके तहत इनमें नए फीचर और कुछ मैकेनिकल अपग्रेड किए गए हैं। एटो 3 इलेक्ट्रिक कार ने लॉन्च से लेकर अब तक 3,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा भी पार लिया है। ऐसे में बीवाईडी 2025 एटो 3 को पहले 3,000 ग्राहकों को 2024 एक्स-शोरूम प्राइस पर दे रही है। यहां देखिए इनमें क्या कुछ हुए हैं अपडेट:

    2025 बीवाईडी एटो 3

    प्राइस

    वेरिएंट

    कीमत

    डायनामिक

    24.99 लाख रुपये

    प्रीमियम

    29.85 लाख रुपये

    सुपीरियर

    33.99 लाख रुपये

    ये कीमत 2024 मॉडल की है।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर बताई कीमत केवल पहले 3,000 ग्राहकों के लिए है।

    अपडेट

    बीवाईडी एटो 3 में अब ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट दी गई है। इसके अन्य फीचर में एक 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें एक 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो एसी, एक पैनोरमिक सनरूफ, और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    एटो 3 की लो-वोल्टेज बैटरी को भी एलएफपी (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी से रिप्लेस किया गया है, और इसको लेकर दावा किया जा सकता है कि ओवरऑल वजन 6 गुना तक कम हो जाता है, और पांच गुना बेहतर सेल्फ-डिस्चार्ज मिलता है। बीवाईडी के अनुसार इससे बैटरी की लाइफ 15 साल तक बढ़ जाती है। बीवाईडी एटो 3 एसयूवी को दो बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया गया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    बैटरी पैक

    49.92 केडब्ल्यूएच

    50.48 केडब्ल्यूएच

    फुल चार्ज में रेंज (एआरएआई)

    468 किलोमीटर

    521 किलोमीटर

    पावर

    204 पीएस

    टॉर्क

    310 एनएम

    बीवाईडी सील

    प्राइस

    बीवाईडी 2025 सील की कीमत की घोषणा अप्रैल में करेगी। हालांकि इस अपग्रेड को देखते हुए हमारा मानना है कि इसकी कीमत 2024 मॉडल से ज्यादा होगा। यहां हमनें संदर्भ के लिए 2024 सील की प्राइस लिस्ट दी है:

    वेरिएंट

    कीमत

    डायनामिक

    41 लाख रुपये

    प्रीमियम

    45.55 लाख रुपये

    परफॉर्मेंस

    53 लाख रुपये

    ये कीमत 2024 मॉडल की है।

    अपडेट

    बीवाईडी सील में अब पावर्ड सनशेड स्टैंडर्ड दिया गया है, और एक नई सिल्वर-प्लेटेड डिमिंग केनोपी भी दी गई है। इनके अलावा सील के सभी वेरिएंट में अब वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दी गई है। बीवाईडी ने सील के एयर कंडिशनिंग सिस्टम को भी बड़ी कंप्रेसर कैपेसिटी और एयर प्यूरीफिकेशन के लिए नए मॉडल के साथ अपडेट किया है।

    मिड वेरिएंट प्रीमियम में अब फ्रीक्वेंसी सिलेक्टिव डैंपर (एफएसडी) भी दिए गए हैं, जबकि बीवाईडी सील के परफॉर्मेंस वेरिएंट में डिसुस-सी सिस्टम दिया गया है। इसमें एक डैंपिंग सिस्टम भी दिया गया है जो डैम्पर्स को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट करके स्टेबिलिटी और कंफर्ट को बेहतर करता है।

    सील सेडान में रोटेटिंग 15.6-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एक 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, दो वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटड व हीटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट के लिए 4 लंबर पावर एडजस्टमेंट, और 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट भी दी गई है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    बीवाईडी सील सेडान में दो बटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैं:

    बैटरी पैक

    61.44 केडब्ल्यूएच

    82.56 केडब्ल्यूएच

    82.56 केडब्ल्यूएच

    फुल चार्ज में रेंज

    510 किलोमीटर

    650 किलोमीटर

    580 किलोमीटर

    पावर

    204 पीएस

    313 पीएस

    530 पीएस

    टॉर्क

    310 एनएम

    360 एनएम

    670 एनएम

    ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव 

    रियर-व्हील-ड्राइव

    ऑल-व्हील-ड्राइव

    कंपेरिजन

    बीवाईडी एटो 3 को टाटा कर्व ईवी और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के प्रीमियम विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है, वहीं सील कार का मुकाबला हुंडई आयनिक 5, किआ ईवी6, और वोल्वो सी40 रिचार्ज से है।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

    यह भी देखें: बीवाईडी सील ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    बीवाईडी एटो 3 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience